कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं,कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं।
ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
🌻💐🌷🌹🥀🌺🌸 इन पंक्तियों को सार्थकता प्रदान की है बंजार उपमंडल के पलाहच वार्ड से ज़िला परिषद सदस्या रौहणी चौधरी ने जो वर्तमान में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर विराजमान है । रौहणी चौधरी आज क्षेत्र की सभी महिलाओं के लिए किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है । एक समाज सेविका के रूप में अपनी ज़िंदगी की शुरुआत करते हुए चौधरी ने अपने जीवन मे कई आयाम स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है । रौहणी चौधरी के मधुर ,सौम्य व्यवहार और कुशल कार्यकुशलता के चलते आज जिला कूल्लु निरन्तर प्रगति पर अग्रसर है । 27 जनवरी 2016 को जिला परिषद कूल्लु के पद पर चयनित होने के बाद से ही समाज सेवा को निरन्तर बढ़ावा दिया है । इनके अनुसार पहले ये घर-परिवार का ख्याल रखा करती थी लेकिन अब क्षेत्र के समस्त लोगों के ध्यान रखने का मौका मिला है जिस पर रौहणी चौधरी खरी उतरती नज़र आ रही है । इनका राजनीति में आने का मकसद सिर्फ़ समाज सेवा ही है । यही कारण है कि आज जिला कूल्लु के अंदर इनकी एक अलग पहचान है । बतौर अध्यक्षा लोगों की सेवा और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास के लिए सरकार और प्रशासन के बीच एक मुख्य धुरी के रूप में अपना योगदान दे रही है । रौहणी , आपका फ़ैसला समाचार पत्र में भी कार्य कर चुकी है । इस दौरान इन्होंने लोगों की समस्याओं को उजागर करने और निपटाने के भरपूर प्रयास किया ।
रौहणी ,प्रकृति प्रेमी भी है । आए दिन यह चेहरा पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान देता आ रहा है। जंगलों को आग से बचाने के लिए भी चौधरी निरन्तर प्रयासरत है और समय समय पर इस सवेंदनशील विषय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है । इतना ही नहीं रौहणी चौधरी ने अपनी कार्यकुशलता से अनेकों छाप छोड़ी है । रोहिणी चौधरी ने जिला कुल्लू में दिवाली पर एक मिसाल कायम की । रोहिणी चौधरी ने सैंज गोसदन पहुंच कर दिवाली का पर्व मनाया था । यहां पर भी रोहिणी चौधरी ने शिरकत की गोमाता की सेवा की और गोसदन के संचालन में पेश आ रही परिशनियों को भी दूर किया था । पशुओं को लावारिस न छोड़ने के लिए भी निरन्तर प्रयासरत है और इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का कार्य बख़ूबी कर रही है। बिजली परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को मिलने वाले हकों की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रही है ।
रौहणी ,महिला सशक्तिकरण ,नारी शिक्षा और बेटी है अनमोल जैसे ज्वलंत विषयों पर भी समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही है । सभी महिलाओं और बेटियों से रौहणी सिर्फ़ यही कहना चाहती है कि:
"अपनी निजी स्वतंत्रता और स्वयं के फैसले लेने के लिये महिलाओं को अधिकार देना ही महिला सशक्तिकरण है। परिवार और समाज की हदों को पीछे छोड़ने के द्वारा फैसले, अधिकार, विचार, दिमाग आदि सभी पहलुओं से महिलाओं को अधिकार देना उन्हें स्वतंत्र बनाने के लिये है। समाज में सभी क्षेत्रों में पुरुष और महिला दोनों को लिये बराबरी में लाना होगा । देश, समाज और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिये महिला सशक्तिकरण बेहद जरुरी है। महिलाओं को स्वच्छ और उपयुक्त पर्यावरण की जरुरत है जिससे कि वो हर क्षेत्र में अपना खुद का फैसला ले सकें चाहे वो स्वयं, देश, परिवार या समाज किसी के लिये भी हो। देश को पूरी तरह से विकसित बनाने तथा विकास के लक्ष्य को पाने के लिये एक जरुरी हथियार के रुप में है महिला सशक्तिकरण"!
● बहुआयामी प्रतिभा की धनी एवं महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत जिला परिषद अध्यक्षा रौहणी चौधरी को जन्मदिवस पर "आनी टुडे"की ओर से बधाई और आगामी जीवन के लिए मंगलकामनाएं🙏💐🎂