Monday, 30 April 2018

देव विदाई के साथ नित्थर शिव महापुराण सम्पन्न



------ देवी-देवताओं की विदाई से हुआ शिवमहापुराण सम्पन्न
● नित्थर के बूढ़ा महादेव मंदिर में 20 अप्रैल से चला था शिवमहापुराण
● आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर रहे समापन अवसर पर मौजूद

बूढ़ा महादेव मंदिर नित्थर के पावन सानिध्य में आयोजित शिवमहापुराण का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर विशेष रूप से मौजूद रहे ।  उन्होंने पूजा-अर्चना और पारम्परिक रीति-रिवाज़ों से क्षेत्र के इस बड़े धार्मिक आयोजन का समापन किया । उन्होंने क्षेत्र की सुख- समृद्धि के लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों को लाभप्रद बताया । उन्होंने बताया कि शिव पुराण सभी पुराणों में सबसे महत्पूर्ण माना गया है । शिव की पूजा करने , शिवमहापुराण का पाठ करने वाले और सच्चे मन से पुराण के पाठ को सुनने वालों पर भगवान शिव की कृप्पा अवश्य बरसती है । अंतिम दिन के महायज्ञ में आचार्य सुभाष शर्मा ने दस दिनों में सुनाए शिवमहापुराण के इतिहास एवं मान्यताओं को अपने दैनिक जीवन में अनुसरण करने और ऐसे धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की । दोपहर बाद विदाई के समय देवलुओं ने पारम्परिक ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर देवी-देवताओं को उठाकर  सामूहिक नृत्य भी किया । रंग-बिरंगी चुनरियों से सजी महिलाओं ने खूबसूरत सामूहिक नाटी प्रस्तुत की । दो सौ वर्षों बाद क्षेत्र में पहुँचे गढ़पति देव शमशरी महादेव ने बूढ़ा महादेव नित्थर व क्षेत्र के अन्य देवी-देवताओं से भावभीनी विदाई ली । विदाई का यह पल काफ़ी भावनात्मक था । बूढ़ा महादेव मंदिर के कारदार कर्मचन्द ने क्षेत्र के इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया ।

Sunday, 29 April 2018

200 वर्षों बाद देव मिलन का ऐतिहासिक पल

---- *देव मिलन देख भावभिवोर हुए लोग*
बूढ़ा महादेव मंदिर नित्थर के पावन सानिध्य में 20 अप्रैल से चल रहे श्री शिवमहापुराण में आउटर सिराज़ के तीनों गढ़ों के देवता शमशरी महादेव आज अपने सैंकड़ों श्रदालुओं सहित नित्थर क्षेत्र में पहुँचे । 200 वर्षों बाद देव-संस्कृति और देवी-देवताओं के मिलन का ऐसा अनूठा और अद्धभुत नज़ारा देखने को मिला । इस अवसर पर जहाँ सम्पूर्ण क्षेत्रवासी खुशी जगजाहिर करते दिखे वहीं वर्षों बाद इस नज़ारे को देख कई आंखें नम भी दिखी । सुबह लगभग 8 बजे बखनाओ से नित्थर के लिए मीलों पैदल रवाना हुए शमशरी महादेव के जुलूस ने नित्थर तक एक बड़ा रूप धारण कर लिया। इस दौरान विभिन्न जगहों पर महादेव का भव्य स्वागत हुआ । क्षेत्र के अमरबाग , कंडागई,कटाहर , तांदी समेत कई जगहों पर लोगों ने शमशरी महादेव के सम्मुख अपने शीश नवाएं और फूल मालाओं के साथ स्वागत में शरीक हुए । नित्थर पहुँचने से पहले क्षेत्र के आराध्य देव ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बूढ़ा महादेव के पुराने मंदिर कुपरदढ़ पहुँचकर प्राचीन रीति रिवाजों का भी निर्वहन किया। नित्थर पहुँचते ही महादेव का भव्य स्वागत हुआ । हज़ारों श्रदालुओं समेत भुवनेश्वरी ,चेवड़ी,दुराह के देवी-देवता इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनें । दर्जनों ढ़ोल-नगाड़ों ,करनालों ,प्राचीन वाद्य यंत्रों की थापों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो गया । क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए कामना की और देवशक्ति के आगे नतमस्तक हुए । सामूहिक दैव नृत्य ने नित्थर क्षेत्र को भक्तिमय कर दिया और सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी । हज़ारों की तादाद में उमड़ी भीड़ के नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के जवानों को भी तैनाती दी गई है ।  रात्रि को भजन कीर्तन होगा जिसमें सभी श्रदालु भक्ति रस में डूब जाएंगे । पारम्परिक व प्राचीन काल से चली आ रही परम्पराओं एवं रीति-रिवाजों का बख़ूबी निर्वहन किया जाएगा । समापन अवसर पर भी कई मुख्य आकर्षण प्रस्तुत होंगे और दोपहर बाद भव्य भण्डारे के साथ व देव विदाई के साथ इस पुण्य आयोजन का विधिवत समापन होगा ।


विशेष आभार : पत्रकार ,चमन शर्मा (आनी) और सरिता ठाकुर वालिया (नित्थर)

Saturday, 28 April 2018

गढ़पति शमशरी महादेव नित्थर रवाना

---- क्षेत्र के अधिष्ठाता देव शमशरी महादेव हुए बूढ़ा महादेव नित्थर के लिए रवाना
बूढ़ा महादेव नित्थर के पावन सानिध्य में 20 अप्रैल से चल रहे श्री शिवमहापुराण में शिरकत करने आउटर सिराज़ के तीनों गढ़ों के देवता शमशरी महादेव आज अपने श्रदालुओं सहित रवाना हो चुके हैं । आपके बताते चले 200 वर्षों बाद ऐसा संगम देखने को मिला है । इससे सम्पूर्ण क्षेत्रवासी खुशी की लहर में हैं । आज शाम को शमशरी महादेव बखनाओ में रुकेंगे जहां महादेव का प्राचीनकाल से एक भव्य भडार स्थापित है । क्षेत्र के असंख्य श्रदालु यहां क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए अपने आराध्य देव के समक्ष अपना शीश नवाएंगे और शुभ आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । रात्रि भजन कीर्तन होगा । सुबह लगभग 8 बजे असंख्य श्रदालुओं का जत्था पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ झूमते हुए नित्थर की ओर पैदल रवाना होगा । इस दौरान विभिन्न जगहों पर क्षेत्रवासी शमशरी महादेव का भव्य स्वागत करेंगे और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे । गौर रहे , नित्थर में आयोजित श्री शिवमहापुराण में 20 अप्रैल से हर दिन कथाएं चल रही है जिसमें हर रात्रि भजन सन्धायों पर भी श्रदालु झूम रहे हैं । 30अप्रैल को इस आयोजन का विधिवत समापन होगा । सभी के लिए दोपहर बाद एक भव्य भंडारे का भी आयोजन है जिसमें असंख्य श्रदालु शामिल होंगे ।



Monday, 23 April 2018

स्वच्छ , स्वस्थ ,सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने की ली शपथ

-------- स्वच्छ , स्वस्थ ,सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने की ली शपथ 


●सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते एसडीएम आनी पूजा चौहान ने दिलाई स्कूली बच्चों को शपथ 
सड़क सुरक्षा सप्ताह के ज़रिए जहां समूचे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने का अभियान छिड़ चुका है वहीं आनी कस्बे में भी एसडीएम पूजा चौहान ने स्कूली बच्चों को शपथ दिलाकर शुभारम्भ किया । उन्होंने सभी से सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करने व अन्य को प्रेरित करने के साथ साथ सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने की शपथ दिलाई।  उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 29 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्कूलों में यातायात पुलिस की ओर से शिविर लगाकर छात्रों को यातायात के विषय में जागरूक किया जाएगा। आम लोगों को भी यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सही ड्राइविंग के फायदे और गलत ड्राइविंग के नुकसान भी बताए जाएंगे। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी यातायात के नियम बताए जाएंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बस, कार, ऑटो विक्रम, ट्रक यूनियनों के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे, उन्हें भी रोड सेफ्टी से संबंधित टिप्स दिए जाएंगे। इस दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप के फायदे और हाईबीम से होने वाले नुकसान के विषय में भी जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बाज़ार में रैली निकालकर भी लोगों को सड़क एवं यातायात नियमों पर जागरूक किया । 
(आनी से पत्रकार चमन शर्मा की रिपोर्ट )

Saturday, 21 April 2018

राजनीति में मेरा कदम सिर्फ़ समाज सेवा के लिए : रौहणी चौधरी

कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते  हैं,कभी धुएं की तरह पर्वतों से उड़ते हैं। 
ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं
🌻💐🌷🌹🥀🌺🌸      इन पंक्तियों को सार्थकता प्रदान की है बंजार उपमंडल  के पलाहच वार्ड से ज़िला परिषद सदस्या  रौहणी चौधरी ने जो वर्तमान में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर विराजमान है । रौहणी चौधरी आज क्षेत्र की सभी महिलाओं के लिए किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है । एक समाज सेविका के रूप में अपनी ज़िंदगी की शुरुआत करते हुए चौधरी ने अपने जीवन मे कई आयाम स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है । रौहणी चौधरी के मधुर ,सौम्य व्यवहार और कुशल कार्यकुशलता के चलते आज जिला कूल्लु निरन्तर प्रगति पर अग्रसर है । 27 जनवरी 2016 को जिला परिषद कूल्लु के पद पर चयनित होने के बाद से ही समाज सेवा को निरन्तर बढ़ावा दिया है । इनके अनुसार पहले ये घर-परिवार का ख्याल रखा करती थी लेकिन अब क्षेत्र के समस्त लोगों के ध्यान रखने का मौका मिला है जिस पर रौहणी चौधरी खरी उतरती नज़र आ रही है । इनका राजनीति में आने का मकसद सिर्फ़ समाज सेवा ही है । यही कारण है कि आज जिला कूल्लु के अंदर इनकी एक अलग पहचान है । बतौर अध्यक्षा लोगों की सेवा और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास के लिए सरकार और प्रशासन के बीच एक मुख्य धुरी के रूप में अपना योगदान दे रही है । रौहणी , आपका फ़ैसला समाचार पत्र में भी कार्य कर चुकी है । इस दौरान इन्होंने लोगों की समस्याओं को उजागर करने और  निपटाने के भरपूर प्रयास किया ।
रौहणी ,प्रकृति प्रेमी भी है । आए दिन यह चेहरा पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान देता आ रहा है। जंगलों को आग से बचाने के लिए भी चौधरी निरन्तर प्रयासरत है और समय समय पर इस सवेंदनशील विषय पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है । इतना ही नहीं रौहणी चौधरी ने अपनी कार्यकुशलता से अनेकों छाप छोड़ी है । रोहिणी चौधरी ने जिला कुल्लू में दिवाली पर एक मिसाल कायम की । रोहिणी चौधरी ने सैंज गोसदन पहुंच कर दिवाली का पर्व मनाया था । यहां पर भी रोहिणी चौधरी ने शिरकत की गोमाता की सेवा की और गोसदन के संचालन में पेश आ रही परिशनियों को भी दूर किया था । पशुओं को लावारिस न छोड़ने के लिए भी निरन्तर प्रयासरत है और इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का कार्य बख़ूबी कर रही है। बिजली परियोजनाओं से प्रभावित लोगों को मिलने वाले हकों की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभा रही है । 
रौहणी ,महिला सशक्तिकरण ,नारी शिक्षा और बेटी है अनमोल जैसे ज्वलंत विषयों पर भी समाज को जागरूक करने का कार्य कर रही है । सभी महिलाओं और बेटियों से रौहणी सिर्फ़ यही कहना चाहती है कि: 
"अपनी निजी स्वतंत्रता और स्वयं के फैसले लेने के लिये महिलाओं को अधिकार देना ही महिला सशक्तिकरण है। परिवार और समाज की हदों को पीछे छोड़ने के द्वारा फैसले, अधिकार, विचार, दिमाग आदि सभी पहलुओं से महिलाओं को अधिकार देना उन्हें स्वतंत्र बनाने के लिये है। समाज में सभी क्षेत्रों में पुरुष और महिला दोनों को लिये बराबरी में लाना होगा । देश, समाज और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिये महिला सशक्तिकरण बेहद जरुरी है। महिलाओं को स्वच्छ और उपयुक्त पर्यावरण की जरुरत है जिससे कि वो हर क्षेत्र में अपना खुद का फैसला ले सकें चाहे वो स्वयं, देश, परिवार या समाज किसी के लिये भी हो। देश को पूरी तरह से विकसित बनाने तथा विकास के लक्ष्य को पाने के लिये एक जरुरी हथियार के रुप में है महिला सशक्तिकरण"!
● बहुआयामी प्रतिभा की धनी एवं महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत जिला परिषद अध्यक्षा रौहणी चौधरी को जन्मदिवस पर "आनी टुडे"की ओर से बधाई और आगामी जीवन के लिए मंगलकामनाएं🙏💐🎂

दो दिवसीय खुड़ीजल मेला कल से ,अधिष्ठाता देव खुड़ीजल के आगमन से होगा मेला शुरू

-------- दो दिवसीय लगौटी मेला कल से होगा शुरू
●जिला कूल्लु के अमीर देवी-देवताओं में शुमार खुड़ीजल देवता के शुभ आगमन से कल होगा विधिवत शुभारंभ
-------------------------------------
जिला कूल्लु के अमीर देवी-देवताओं में शुमार अधिष्ठाता खुड़ीजल 22 अप्रैल रविवार को पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर प्राचीन ,पारम्परिक एवं सांस्कृतिक लागौटी मेले में शिरकत करेंगे । हर साल बैसाख संक्रांति की नौ प्रविष्टे को आयोजित होने वाले इस मेले के आयोजन को लेकर घाटी के लोगों में भारी उत्साह है।  क्षेत्रवासियों समेत मेला कमेटी ने अपने क्षेत्र के आराध्य देव के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पूर्ण तैयारियां कर ली है। मेले में एक ओर जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्राचीन संस्कृति के संरक्षण का संदेश देगी वहीं युवाओं और महिलाओं को खेल जगत में बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु क्रिकेट,बॉलीवाल ,रसाकस्सी जैसी प्रतियोगिताएं भी होगी । स्थानीय माध्यमिक विद्यालय लगौटी समेत आसपास के विद्यालय भी मेले में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।

Friday, 20 April 2018

स्वयं सहायता समूहों को किया जागरूक

------ स्वयं सहायता समूहों को किया जागरूक              राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वाधान में  आनी की महिलाओं को जागरूक किया गया । नाबार्ड महिलाओं को समूहों को तैयार करने में तकनीकी मदद देगी। शुक्रवार को आनी में महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नाबार्ड ,विभिन्न संस्था के नुमाईंदों समेत स्वयं सहायता समूहों के  सदस्यों ने भाग लिया और योजना के बारे में जानकारी ली। नाबार्ड बैंक की उप जिला प्रबंधक उर्मिल लता ने महिलाओं को समूहों के माध्यम से मिलने वाली सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने बताया कि जिला और प्रदेश में कई महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह तैयार कर ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिससे लाखों की कमाई कर रही हैं । इस मौके पर महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों को तैयार करने और इन्हे संचालित करने के गुर भी बताए। उन्होने बताया कि बैंकों द्वारा समूहों को किसी भी प्रकार के कार्य को आरंभ करने पर मदद के तहत लोन उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होने बैंक की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होने बीमा योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। क्षेत्र में महिलाओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का डाटा तैयार किया जाएगा और इसी के आधार पर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विभिन्न प्रकार समस्याओं से संबंधित सवाल भी किए और इनका समाधान भी किया गया ।


गंदे हाथ जानलेवा बीमारियों के वाहक

-------- हाथ धोएं और स्वस्थ रहें ,गंदे हाथ जानलेवा बीमारियों के वाहक
आज क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चों ने साबुन से हाथ धोकर संक्रामक बीमारियों की रोकथाम का संकल्प लिया । विभिन्न विद्यालयों में हाथ धोने के सम्बंध में जानकारी बांटी गई । बताया गया कि सिर्फ हाथ धोना काफी नहीं है, सही तरीके से हाथ धोना और उसे साफ रखना भी जरूरी है। कई लोग हाथ धोने के नाम पर केवल उँगलियों के पोर भिगा लेते हैं और सोचते हैं कि हाथ धुल गया। हाथ तभी साफ होते हैं जब उन्हें साबुन से अच्छी प्रकार मल-मल कर साफ पानी से धोया जाए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दस्त लगने से हर साल 2 मिलियन बच्चे मर जाते हैं, जिनमें से हर पाँचवा बच्चा भारतीय होता है। साबुन से हाथ धोकर इस आँकड़े को कम किया जा सकता हौ। लंदन स्कूल ऑफ हाइजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के अनुसार हाथ धोकर 47 प्रतिशत डायरिया कम किया जा सकता है। सहस्त्राब्दी लक्ष्यों में से एक यह भी है कि 2015 पाँच साल से कम उम्र के बच्चों की होने वाली मृत्यु का प्रतिशत दो तिहाई कम किया जा सके। साबुन से हाथ धोकर इस लक्ष्य की पूर्ति में बड़ा सहयोग किया जा सकता है।
★गंदे हाथ जानलेवा रोगों के वाहक
जरूरी नहीं है कि जो हाथ साफ दिख रहे हैं वो वाकई साफ हों। साफ दिखने वाले हाथों में भी कीटाणु हो सकते हैं। कीटाणु भरे हाथ रोजाना एक हजार भारतीय बच्चों की जान लेते हैं। गंदे हाथ कई जानलेवा रोगों के वाहक हैं। खाने से पहले, खाने के बाद व शौच के बाद हाथ जरूर धोएँ। न सिर्फ धोएँ, बल्कि अच्छे से साफ रखने के जतन भी करें।
★गंदे तौलिये से हाथ न पोंछे
हाथ अच्छी तरह धोकर उसे पहने हुए कप़ड़ों की छोर में,जेब में रखे रूमाल में अथवा आँचल में नहीं पोंछना चाहिए। इनमें कीटाणु मौजूद होते हैं, जो गीले हाथों में चिपक जाते हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि साफ-सुथरी जगह पर सुखाए गए तौलिए का ही इस्तेमाल करें। तौलियों को उबलते पानी में धोएँ ताकि वे पूरी तरह कीटाणु मुक्त हो जाएँ। खाने के पहले हथेलियों के ऊपर तक हाथ धोएँ और हवा में सुखाएँ इस तरह तौलिए में छिपे कीटाणु से बचा जा सकेगा। खासते-छींकते वक्त हाथों को आगे करने के बजाए रूमाल को आगे करें।
● राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) आनी,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश, बुछैर और राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी की कुछ झलकियां





Wednesday, 18 April 2018

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास चलके समंदर भी आएगा, थककर ना बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा.

कुल्लू जिला के आनी के डॉ बीएल ठाकुर बीसीसीआई में बतौर स्पोर्ट्स फिजियो अपनी सेवाएं दे अपने हौंसलों को उड़ान दे रहे हैं। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वे इस क्षेत्र के इकलौते और हिमाचल के दूसरे युवा बने हैं। डॉ बीएल ठाकुर को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई द्वारा आयोजित नेशनल क्रिकेट अकादमी कैम्प (अंडर 19 ) में बतौर स्पोर्ट्स फिजियो नियुक्त किया गया है। वे 18 अप्रैल से 16 मई तक धर्मशाला में चलने वाले कैम्प में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस जिम्मेवारी के लिए पूरे देश से केवल दो ही फिजियोथेरेपिस्ट का चयन हुआ है। डॉ बीएल ठाकुर ने धर्मशाला स्थित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक के सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में बतौर मेडिकल कमेटी और एन्टी डोपिंग टीम के सदस्य के रूप में सेवाएं दी हैं। ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता की सपोर्ट और आशीर्वाद के अलावा अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन, बैंक में असिस्टेंट मैनेजर तैनात अपनी प|ी साक्षी ठाकुर की सपोर्ट और भाई को दिया है। 23 वर्ष की उम्र में खेल को अपना कैरियर बना चुके डॉ बीएल ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों को जीवन मे अहम भूमिका देने का सन्देश दिया है। उ युवा अपने जीवन का बहुत सा समय पढ़ाई,लिखाई के बाद सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी, प्रतियोगिताओं की तैयारियों में खर्च कर रहे हैं। धर्मशाला में आज से शुरू अंडर 19 नेशनल क्रिकेट अकादमी कैम्प में दे रहे सेवाएं खेल मंे स्पोर्ट्स फिजियो का अहम रोल : डॉ ठाकुर डॉक्टर बीएल ठाकुर का कहना है कि क्रिकेट का खेल दुनिया में ग्लैमर, दौलत और शोहरत से भरा हुआ है। आज हर कोई क्रिकेटर बन कर पैसा और शोहरत कमाना चाहता है। लेकिन लगातार खेलने के दौरान कई बार चोटिल हो जाते हैं , या फिर अपनी चोट को अनदेखा कर अपना भविष्य तक दांव पर लगा देते हैं। लेकिन एक स्पोर्ट्स फिजियो के तौर पर अपनी सेवाएं देकर डॉ बीएल ठाकुर ना केवल खिलाड़ी को स्वस्थ और फिट रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि अपने बचपन के शोक को जिंदा रखे हुए हैं। बीसीसीआई द्वारा क्रिकेटर का करियर लम्बा करने और चोट के कारण खिलाड़ी को ना खोने के चलते ही स्पोर्ट्स फिजियो नियुक्त किये हैं। जिनकी जिम्मेवारी खिलाड़ी पर पैनी नजर रखकर उसकी चोट को ठीक करने और चोट को लगने से रोकने को लेकर रहती है। 2010 में लेवल-1 को किया प्रथम श्रेणी में पास जीवन मे आगे बढ़ते रहने और अपने लक्ष्य को हासिल करने की ललक के चलते बीएल ठाकुर 2010 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स फिजियो के लेवल-1 कोर्स को प्रथम श्रेणी में पास कर डाला और 2011 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( एचपीसीए ) में उनकी बतौर स्पोर्ट्स फिजियो उनकी नियुक्ति हो गयी। डॉ बीएल ठाकुर की सफलता का सिलसिला यहीं नहीं थमा ,बल्कि बीसीसीआई की ओर से 2013 में नेशनल क्रिकेट अकादमी बंगलोर में अंडर19 कैम्प के लिए चयन हुआ। वहीं 2015-16-17 में नार्थ जोन जोनल क्रिकेट अकादमी के हेड फिजियो बने। जबकि डॉ बीएल ठाकुर ने 2017 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित ट्रिपल एसएम कोर्स भी प्रथम श्रेणी से पास कर दिखाया।

Monday, 16 April 2018

जीत के खातिर बस जूनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए । यह आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए।  

जिला की दिव्यांग Payal Thakur आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पायल ठाकुर मंडी जिला से संबध रखती हैं, परंतु पायल जब तीन वर्ष की थीं तब से लेकर कुल्लू के दिव्यांग स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं और आज पायल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में आठवी कक्षा की छात्रा हैं।

1


8 अप्रैल को रशिया के वी केन कार्यक्रम में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
पायल ठाकुर ने दिव्यांग होने के बावजूद कभी हार नहीं मानी और आज पायल ठाकुर ने कई प्रतियोगिताओं व बड़े मंच पर प्रस्तुति देकर अपनी आवाज का लोहा मनवाया है। पायल ठाकुर को बचपन से ही गाने और पढ़ाई का शौक था। 2015 को विंटर कार्निवॉल में बतौर प्रतिभागी भाग लिया, लेकिन उम्र कम होने के कारण कमेटी ने उसे प्रतियोगिता में नहीं लिया, उसके बाद पायल ठाकुर ने हार नहीं मानी।
2016 में वॉयस ऑफ हिमाचल का खिताब जीता और 2017 में वॉयस ऑफ सैंज का खिताब अपने नाम किया, उसके बाद पायल ने जी टीबी के सारेगामापा के मंच पर बेहतरीन प्रस्तुति दी और मैगा ऑडिशन तक पहुंचीं। नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाइंड की सचिव शालिनी वत्स कीमटा ने कहा कि दिव्यांग पायल जब तीन वर्ष की थी, तो उस समय उसके माता-पिता मंडी छोड़कर कुल्लू में आए थे। चद्र आभा मैमोरियल स्कूल में पढ़ाई करवाने के लिए भेजा, जहां पर शिक्षकों ने पायल की पढ़ाई लिखाई के साथ गाने में रुचि को देखते हुए पास के सूत्रधार कला संगम में गायिकी की बारिकियों को सिखाया। उन्होंने कहाकि पायल ठाकुर बहुत मेहनत है जिससे वो अपनी मेहनत और लगन के साथ हमेशा आगे बढ़ रही है। पायल ठाकुर की माता सुनीता ठाकुर ने बताया कि सभी के सहयोग से पायल को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है।
दिव्यांग पायल ठाकुर ने बताया कि 18 अप्रैल को रशिया के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में अपने प्रस्तुति देंगी, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं और थोड़ा नर्वस भी हैं कि दूसरे देश में जाकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अच्छी प्रस्तुति दी जाए, ताकि देश प्रदेश का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय के लिए वो नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही हैं, जिससे वो राइजिंग स्टार जैसे बड़े शो में अपनी गायिका प्रदर्शन करेंगी।

Sunday, 15 April 2018

ग्राम पंचायत च्वाई की ग्राम सभा मे बीपीएल चयन पर गरमाया माहौल

----- ग्राम पंचायत च्वाई की ग्राम सभा में गरमाया बीपीएल का मुद्या ,नहीं हो पाया चयन 
सरकार के 100 दिनों के विशेष अभियान के तहत स्वच्छता, विकास कार्यों को गति,बीपीएल चयन जैसे विषयों के संदर्भ में सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ग्राम सभाओं का दौर छिड़ा है । गौर रहे उपरोक्त सभी विषयों पर विभाग ने शिक्षा विभाग ,राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के तीन सदस्यों की एक विशेष टीम का भी निर्माण किया था जो घर-द्वार जाकर इन सभी विषयों पर जानकारी एकत्रित करेगी।  बीपीएल के सम्बंध में जहां घर घर जाकर गरीब परिवारों और बीपीएल सूची में अपात्र परिवारों के फॉर्म भरकर जानकारी एकत्रित की थी । वहीं उपग्राम सभाओं में भी चर्चा का माहौल बना रहा । अंतिम निर्णय के लिए ग्राम सभाओं के चलते विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत च्वाई में भी ग्राम सभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान तारा चन्द ने की।  पंचायत सचिव विशु भारती ने बताया कि ग्राम सभा का कोरम पूर्ण हो जाने के बाद कार्य क्षेत्र में चल रहे सम्पूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा हुई , सम्पूर्ण आय-व्यय को सभा मे उपस्थित लोगों के समक्ष रखा गया । इसके अलावा केंद्र सरकार संचालित योजनाओं मनरेगा ,आवास योजनाओं समेत स्वच्छ भारत अभियान ,14वां वितायोग ,अन्य कई शीर्षों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई।  लेकिन जैसे ही अंत मे बीपीएल मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई तो माहौल गर्म हो गया।  उपस्थित लोगों ने बीपीएल सर्वे को गलत करार देते हुए फिर से सभी का सर्वे करने और बीपीएल सूची में पात्र लोगों को शामिल करने की मांग की । ग्राम सभा ने भी लोगों की इस मांग के सम्बंध में एक प्रस्ताव पारित किया जिसे खण्ड विकास अधिकारी आनी एवं उपमंडलाधिकारी आनी को पंचायत के माध्यम से भेजा गया । गौर रहे इससे पहले भी ग्राम पंचायत कोहिला में लोगों ने बीपीएल सर्वे को गलत ठहराया था और सूची में पंचायत प्रतिनिधियों और सर्वे टीम द्वारा दिशानिर्देशों की अनुपानला न करने और अपने चहेतों को लाभ प्रदान करने का आरोप जड़ा था जिसकी शिकायत उपायुक्त महोदय कूल्लु से की गई थी । ऐसे में विभाग के लिए ये चयन प्रक्रिया एक सरदर्दी सी बनी है । पंचायत प्रधान तारा चन्द ने बताया कि बीपीएल का सर्वे सरकार द्वारा गठित एक विशेष टीम की सर्वे रिपोर्ट और उप ग्राम सभा की प्राथमिकता के आधार पर होना था लेकिन उपस्थित लोगों ने पुनः सर्वे की मांग की है । बैठक में पंचायत प्रधान तारा चन्द,उपप्रधान विजय बौद्ध ,सर्वे टीम के सदस्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी ,पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम सभा के सदस्य मौजूद रहे।

Friday, 13 April 2018

मंज़िल चूम लेती है पग अगर मुसाफ़िर हिम्मत न हारे

---होनहार बिरवान के होत चिकने पात 
●डॉ. विजय आनन्द की विजय गाथा का सफ़र 
------------------------------------
आनी की ग्राम पंचायत शिल्ली के गांव जलेढ़ में जन्मे विजय आनन्द आज आउटर सिराज़ के युवाओं की प्रेरणा है । राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाहु (अब माध्यमिक) से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर अपनी दसवीं की परीक्षा राजकीय उच्च विद्यालय च्वाई(अब वरिष्ठ माध्यमिक) से अव्वल दर्जे में उत्तीर्ण की । तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से जमा दो की शिक्षा विज्ञान संकाय में पास की । पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों में यह चेहरा विद्यालय का नाम रोशन करता रहा। जमा दो की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विजय आनन्द ने अपनी बैचलर इन वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी हिमाचल प्रदेश कृषि विश्विद्यालय पालपुर से और मास्टर डिग्री इन वेटनरी साइंस और पीएचडी (Phd) इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट रायबरेली ,उतर प्रदेश से की । इस दौरान विजय आनन्द ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और डॉक्टर की डिग्री हासिल की । इतना ही नहीं बुलन्द हैसलों के चलते डॉ. विजय ने ICR, JRF,ICAR-NET,ICAR-JRF , UGC-NET JRF,ICMR-JRF जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं उत्तीर्ण कर एक नया नाम कमाया । राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप हासिल करके अपने बुलन्द हौसलों और जुनून को एक नई पहचान दी। निरन्तर प्रगति का यह कारनामा यहीं नहीं थमा । अपनी सिविल सर्विसेज की तैयारियों में जुटे इस युवा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं दो बार देकर तीसरी मर्तबा एक नए जोश और जज़बे के साथ देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर आईएएस बनने का सपना साकार किया।  यह पहला मौका था जब आनी विधानसभा क्षेत्र से किसी युवा ने देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर आईएएस का ताज़ अपने सर पहना हो। वर्तमान में आईएएस डॉ. विजय आनन्द भारतीय राजस्व सेवा (आईटी)वित्त मंत्रालय भारत सरकार में सहायक आयुक्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इतनी कम आयु में सफलता का ऐसा मुकाम हासिल करना क्षेत्रवासियों समेत युवाओं को गौरवान्वित करता है ।इनका उपलब्धियों भरा जीवन किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है । सभी युवाओं से आईएएस डॉ. विजय आनंद यही कहना चाहते है कि:
"अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर एक हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए । आपके बुलन्द हौसलें सभी बाधाओं को ध्वस्त करने में सक्षम होंगे । आज का दौर उच्च तकनीक का दौर है ,सभी युवाओं को इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर अच्छी और परिक्षा उपयोगी जानकारी एकत्रित करते रहना चाहिए । ' 
आनी
टुडे की ओर से ऐसे बहुआयामी व्यक्तित्व को आगामी जीवन के लिए मंगलकामनाएं💐

Wednesday, 11 April 2018

आईटी क्षेत्र में डीसी कूल्लु यूनुस होंगे सम्मानित

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

इन पंक्तियों पर खरे उतरते है जिला कूल्लु के जिलाधीश यूनुस जी । अपनी प्रखर कार्यशैली और लगन के चलते आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुका है यह अधिकारी । आज कुल्लु की शान का एक बड़ा चेहरा बन चुका है । बात चाहे गरीब/असहायों की सहायता का हो या फिर स्वच्छता ,बेटी बचाओ,शिक्षा सुधार ,सैनिकों का सम्मान समेत विकासात्मक गतिविधियों की हो चौतरफ़ा आज एक से बढ़ कर एक नए मुकाम कूल्लु के लिए हासिल किए हैं । 
अब यूनुस जी को हिमाचल दिवस के पावन अवसर पर आईटी क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए राज्य ने सिविल सर्विस अवार्ड के लिए चुना है । जो हम सभी को गौरवान्वित करता है । यह अवार्ड यूनुस जी को गो कूल्लु वेबसाइट लांच करने के लिए मिल रहा है । इतना ही नहीं यूनुस जी ने जिला कूल्लु को विश्व पटल पर एक नई पहचान देते हुए स्वच्छ्ता क्षेत्र में भी राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया है । आज इनके अथक प्रयासों से स्वच्छता में कूल्लु कई पहचान पूरे भारत में है । स्वच्छता दपर्ण नामक अवार्ड भी डीसी ले चुके हैं । बेहतरीन विकासात्मक कार्यों के लिए डीसी यूनुस जी भारत ज्योति अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं । सफ़र यही नहीं थमता जनवरी में विज्ञान भवन दिल्ली में रोहतांग के पास के लिए ऑनलाइन परमिट सुविधा शुरू करने के लिए , गो कूल्लु वेबसाइट लांच करने के लिए अब्दुल कलाम इनोवेशन इन गवर्नेस अवार्ड भी हासिल किया है । इतना ही नहीं ऊना में लोक सेवा के लिए राष्ट्रीय एकता पुरस्कार और फरवरी में हैदराबाद में राष्ट्रीय ई-गर्वनेंस अवार्ड भी इस अधिकारी के नाम है  । ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व का हमारा जिलाधीश होना हमें सचमुच गौरवान्वित करता है । 




क्या कहते है जिलाधीश कूल्लु यूनुस जी : 
"ऐसे सम्मानों से लगातार एक नई ऊर्जा का संचार होता है और एक नई प्रेरणा मिलती है । कूल्लु प्रशासन समेत कुल्लुवासियों के सहयोग से ही यह सम्भव हुआ है "!

वन वे का उलंघन करने वालों पर होगी कार्यवाई : रोहित मृगपुरी ,डीएसपी आनी

आनी कोर्ट रोड़ पर जाम हुआ आम
●एक तरफ जहां प्रशासन ने सभी को पहले ही अवगत करवा दिया है कि इस रोड़ का वन वे किया गया है । लेकिन फिर भी कुछ वाहन चालक इस आदेश की अनुपालन करते नज़र नहीं आ रहे हैं । डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने बताया कि इस आदेश को सख़्ती से लागू किया जाएगा । वाहन चालकों को महज़ दो दिन का समय दिया गया है उसके बाद मनमानी करने वालों के खिलाफ़ चालान काटे जायेगे जो 1000-3000 तक के होंगे और उचित कार्यवाही भी अम्ल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि वैन वे के तहत मुख्य बाज़ार से निर्धारित समय मे केवल ऊपर की तरफ को ही वाहन जा सकेंगे । वापिस आने के लिए वाहन चालक वाया बराड़ आ सकेंगे । उन्होंने सभी वाहन चालकों और आम जनता से जाम की समस्या से निपटने के लिए सहयोग की अपील की है ।



Tuesday, 10 April 2018

बाबा बालक नाथ मंदिर आनी में जागरण


आउटर सिराज़ के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के चलते जागरण में प्रदेश के कई नामी भजन गायक बाबा बालक नाथ की महिमा का गुणगान कर रहे हैं । इस दौरान भजनों के माध्यम से ही बाबा बालक नाथ के यश ,उदारता एवं परोपकार का भी गुणगान किया जा रहा है । क्षेत्र के सभी श्रदालु भक्ति रस में डूबकर आनन्दित है। श्रदालु रिंकू सूद  के बताया कि दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में बाबा बालक नाथ की कथा भी सुनाई जाएगी । आज की रात जागरण चल रहा है जिसमें क्षेत्र के असंख्य श्रदालु भक्ति रस में डूबकर झूम रहे हैं और आनी नगरी भक्तिमयी हुई है । कल दोपहर को भंडारे का आयोजन होगा जिसमें सभी सरकारी /निजी विद्यालय , समस्त कार्यालय व क्षेत्रवासी आमंत्रित है ।

Sunday, 8 April 2018

गरीबों की मसीहा और महिलाओं की प्रेरणा है कूल्लु की कमलेश वर्मा (परी)






कोमल है कमजोर नहीं तू , 
शक्ति का नाम ही नारी है ! 
जग को जीवन देने बाली , 
मौत भी तुझसे हारी है ! 

इन पंक्तियों पर खरी उतरती है जिला कूल्लु की कमलेश वर्मा (परी) । बचपन से ही मानवता सेवा की भावना लिए परी आज अपने आप में एक प्रेरणा है । निर्धन /असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहने वाली परी दैनिक जागरण समाचार पत्र में बतौर पत्रकार कार्य करती है । इससे पहले आपका फ़ैसला समाचार पत्र में भी पारी ने अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान की है । अपनी प्रखर ,स्टीक पत्रकारिता के माध्यम से जहाँ परी समाज की कुरीतियों को दूर करने ,लोगों की समस्याओं को सुलझाने में प्रयासरत है वहीं क्षेत्र का नाम रोशन करने वालों के जोश और जूनून को भी आमजनमानस तक पहुंचाने का कार्य बख़ूबी कर रही है । परी सभी महिलाओं /नारियों के लिए अपने आप में एक बड़ी प्रेरणा है। 
परी का प्रकृति के साथ भी गहरा रिश्ता है ,यही कारण है कि पर्यावरण संरक्षण के मुदों को न केवल अपनी पत्रकारिता के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती है अपितु प्रैस क्लब कूल्लु की ओर से पर्यावरण संरक्षण की एक मुहीम में परी ने 18000 फ़ुट ऊँची चोटी मुलिंग पर फ़तह पा कर पश्चिमी हिमालय में पर्यावरण और बेटी संरक्षण का सन्देश भी दिया । इस दौरान परी ने अपनी तीन सदस्यीय टीम (जिसमें 2 बेटियां) के साथ विभिन्न गाँव में पर्यावरण को बचाने और बेटी है अनमोल ,बेटी है तो कल है जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामीणों की मानसकिता परिवतर्न का कार्य किया ।
परी की कार्यकुशलता और कर्तव्यपरायणता को देखते हुए इन्हें इनके सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए हिमतरु राज्य पुरस्कार से भी नावाज़ा जा चुका है । कई बड़ी नामी संस्थाओं ने भी परी को महिला सशक्तिकरण ,पर्यावरण संरक्षण,बेटी संरक्षण और सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया है । इतना ही नहीं परी ने आल इंडिया महिला पत्रकार सेमिनार नई दिल्ली में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था । 
गरीब/असहाय और ज़रूरतमंदों के लिए परी एक मसीहा है । आये दिन न केवल रक्तदान जैसा पुण्य कार्य करके दूसरों के लिए अपने जीवन को जी रही है अपितु ज़रूरत पड़ने पर लोगों की आर्थिक मदद भी कर रही है । अंतर्राष्ट्रीय कूल्लु दहशरा की नाटी में भी परी ने अहम् भूमिका निभाई थी जिसे आज गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का तमगा हासिल है। यही कारण है कि आज परी महिलाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर उभरी है । महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में परी वर्मा समय समय पर अपना बहुमूल्य योगदान दे रही है । 

  • सभी महिलाओं से परी सिर्फ यही कहना चाहती है कि : " आज हम इक्कीसवीं सदी में जी रहे हैं । जिस युग को आधुनिकता का युग कहते हैं । घोर कलियुग भी कह सकते हैं । इस युग में स्त्री - पुरुषों को समान अधिकार हैं । स्त्रियाँ किसी भी मामले में आज पुरुषों से पीछे नहीं हैं । आज कई क्षेत्रों में नारी ने पुरुषों को पछाड़ दिया है ।आज की नारी और उसकी शक्ति और महत्व को कम आंकना गलत होगा । समाज के उत्थान में नारी शक्ति का एक बड़ा योगदान है । तो आइये हम सब संगठित होकर एक नव राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करते हैं । "
"आनी टुडे" की ओर से बहुमुखी प्रतिभा की मूर्ति कमलेश वर्मा (परी) को उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं 💐👌

Saturday, 7 April 2018

आग की भेंट चढ़ा दलाश का प्राईमरी स्कूल

आनी खण्ड की ग्राम पंचायत दलाश की प्राईमरी स्कूल में रात करीब 12 बजे स्कूल में लग गई । आग की भयंकर लपटें देख स्थानीय पंचायत प्रधान मोहर सिंह और गांववासी स्थल पर एकत्रित हुए । आनी का दमकल विभाग रात को दलाश पहुंचा । लगभग 12 बजे से प्रातः 3 बजे तक आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किये गए लेकिन उठती भयंकर लपटों पर काबू न पाया गया । पंचायत प्रधान मोहर सिंह ने बताया कि स्कूल के 7 कमरों समेत सारा सामान जलकर राख हुआ । उन्होंने बताया कि विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी स्थापित था जिसमें कई बहुमूल्य दस्तावेज़ जलकर राख हो गए हैं ।
करीब तीन दशक पुराना लकड़ी का बना था स्कूल भवन !


Friday, 6 April 2018

विधायक किशोरी लाल सागर ने दी कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर जानकारी

भारतीय जनता पार्टी ने 38वें स्थापना दिवस को मनाया झंडा दिवस के रूप में
● आनी विधानसभा के विभिन्न बूथों पर आयोजित हुए कार्यक्रम
●कहीं स्वच्छता का जगाया अलख तो कहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर दी जानकारी
● समस्त कार्यकर्ताओं समेत महिला कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
● स्थानीय विधायक केएल सागर ने अपने क्षेत्र के बूथों पर जाकर बताई अपनी सरकार की उपलब्धियां और दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी




शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...