●सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते एसडीएम आनी पूजा चौहान ने दिलाई स्कूली बच्चों को शपथ
सड़क सुरक्षा सप्ताह के ज़रिए जहां समूचे प्रदेश में लोगों को जागरूक करने का अभियान छिड़ चुका है वहीं आनी कस्बे में भी एसडीएम पूजा चौहान ने स्कूली बच्चों को शपथ दिलाकर शुभारम्भ किया । उन्होंने सभी से सड़क एवं यातायात नियमों का पालन करने व अन्य को प्रेरित करने के साथ साथ सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 से 29 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्कूलों में यातायात पुलिस की ओर से शिविर लगाकर छात्रों को यातायात के विषय में जागरूक किया जाएगा। आम लोगों को भी यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सही ड्राइविंग के फायदे और गलत ड्राइविंग के नुकसान भी बताए जाएंगे। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी यातायात के नियम बताए जाएंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बस, कार, ऑटो विक्रम, ट्रक यूनियनों के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे, उन्हें भी रोड सेफ्टी से संबंधित टिप्स दिए जाएंगे। इस दौरान वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप के फायदे और हाईबीम से होने वाले नुकसान के विषय में भी जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बाज़ार में रैली निकालकर भी लोगों को सड़क एवं यातायात नियमों पर जागरूक किया ।
(आनी से पत्रकार चमन शर्मा की रिपोर्ट )
No comments:
Post a Comment