---- क्षेत्र के अधिष्ठाता देव शमशरी महादेव हुए बूढ़ा महादेव नित्थर के लिए रवाना
बूढ़ा महादेव नित्थर के पावन सानिध्य में 20 अप्रैल से चल रहे श्री शिवमहापुराण में शिरकत करने आउटर सिराज़ के तीनों गढ़ों के देवता शमशरी महादेव आज अपने श्रदालुओं सहित रवाना हो चुके हैं । आपके बताते चले 200 वर्षों बाद ऐसा संगम देखने को मिला है । इससे सम्पूर्ण क्षेत्रवासी खुशी की लहर में हैं । आज शाम को शमशरी महादेव बखनाओ में रुकेंगे जहां महादेव का प्राचीनकाल से एक भव्य भडार स्थापित है । क्षेत्र के असंख्य श्रदालु यहां क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए अपने आराध्य देव के समक्ष अपना शीश नवाएंगे और शुभ आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । रात्रि भजन कीर्तन होगा । सुबह लगभग 8 बजे असंख्य श्रदालुओं का जत्था पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ झूमते हुए नित्थर की ओर पैदल रवाना होगा । इस दौरान विभिन्न जगहों पर क्षेत्रवासी शमशरी महादेव का भव्य स्वागत करेंगे और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे । गौर रहे , नित्थर में आयोजित श्री शिवमहापुराण में 20 अप्रैल से हर दिन कथाएं चल रही है जिसमें हर रात्रि भजन सन्धायों पर भी श्रदालु झूम रहे हैं । 30अप्रैल को इस आयोजन का विधिवत समापन होगा । सभी के लिए दोपहर बाद एक भव्य भंडारे का भी आयोजन है जिसमें असंख्य श्रदालु शामिल होंगे ।
बूढ़ा महादेव नित्थर के पावन सानिध्य में 20 अप्रैल से चल रहे श्री शिवमहापुराण में शिरकत करने आउटर सिराज़ के तीनों गढ़ों के देवता शमशरी महादेव आज अपने श्रदालुओं सहित रवाना हो चुके हैं । आपके बताते चले 200 वर्षों बाद ऐसा संगम देखने को मिला है । इससे सम्पूर्ण क्षेत्रवासी खुशी की लहर में हैं । आज शाम को शमशरी महादेव बखनाओ में रुकेंगे जहां महादेव का प्राचीनकाल से एक भव्य भडार स्थापित है । क्षेत्र के असंख्य श्रदालु यहां क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए अपने आराध्य देव के समक्ष अपना शीश नवाएंगे और शुभ आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । रात्रि भजन कीर्तन होगा । सुबह लगभग 8 बजे असंख्य श्रदालुओं का जत्था पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ झूमते हुए नित्थर की ओर पैदल रवाना होगा । इस दौरान विभिन्न जगहों पर क्षेत्रवासी शमशरी महादेव का भव्य स्वागत करेंगे और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे । गौर रहे , नित्थर में आयोजित श्री शिवमहापुराण में 20 अप्रैल से हर दिन कथाएं चल रही है जिसमें हर रात्रि भजन सन्धायों पर भी श्रदालु झूम रहे हैं । 30अप्रैल को इस आयोजन का विधिवत समापन होगा । सभी के लिए दोपहर बाद एक भव्य भंडारे का भी आयोजन है जिसमें असंख्य श्रदालु शामिल होंगे ।
No comments:
Post a Comment