Tuesday, 27 March 2018

विद्या ठाकुर आनी की बीडीओ

--आनी में विद्या ठाकुर ने संभाला बीडीओ का कार्य भार
--कहा विकास कार्याें में तेजी लाई जाएगा


आनी। बीडीओ शान्ति चैहान का तबादला होने के बाद अब आनी में विद्या ठाकुर ने नये बीडीओ का पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद बीडीओ विद्या ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि खण्ड की 32 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्य में तेजी लाई जाएगी और विकास कार्याें को पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के विकास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड आनी को साफ -सुथरा रखने के लिए पंचातय व खण्डस्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। आनी कस्बे की गंदगी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी।  विद्या ठाकुर इससे पूर्व सुन्दरनगर में बीडीओ का कार्यभार संभाल चुकी हैं जबकि  2012 से बीडीओ के पद पर सिरमौर,मण्डी,कुल्लू आदि विकास खण्डों में अपनी सेवाएं दे चुकी है।
(सिराज़ की आवाज़,रिपोर्टर हरिकृष्ण शर्मा)

1 comment:

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...