Tuesday, 27 March 2018

स्वच्छता अभियान में बेहतरीन कार्य के लिए युवा सम्मानित

स्वच्छता अभियान के लिए युवाओं को किया गया सम्मानित।

आनी। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा कार्य शिविर का समापन मंगलवार को पंचायत समीति सभागार आनी में किया गया, जिसमें मुख्यातिथि खण्ड विकास अधिकारी आनी विद्या ठाकुर तथा महाविद्यालय के प्राधानाचार्य आर0के0 कायस्थ रहे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चैहान तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर रविन्द्र नेगी भी उपस्थित थे। मुख्यातिथि खण्ड विकास अधिकारी तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर इस तरह के अन्य कार्यक्रमों को गांव व स्थानीय स्तर पर करवाने की मांग की व इन कार्यक्रमों में अपना सहयोग देने की बात की।
युवा सेवा एवं खेल विभाग खण्ड प्रतिनिधि आनी टिंकू शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पांच दिवसीय युवा कार्य शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा खण्ड व जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, जल संरक्षण तथा मतदान जागरूकता कार्यक्रम में अब्बल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
स्वच्छता अभियान के लिए शिवराज शर्मा, स्वच्छता अभियान पर भाषण के लिए कन्या विद्यालय आनी की छात्रा सोनिया, मतदान जागरूकता के लिए महाविद्यालय आनी की छात्रा स्नेहलता, प्रिया ठाकुर, राहुल, विपिन, अजीत, अजय कुमार, रंजीत युवा कार्य शिविर के लिए युवा मण्डल के प्रकाश, रजनीश, दिनेश, पप्पू सत्या, रिंकी, संतोष, निशा ओम शांति एजूकेशन सोसायटी नालडेरा की मोनिका खेल प्रतिस्पर्धा के लिए विकास, गर्ग भाषण प्रतियोगिता के लिए निशा, विजेता, भावना, यमुना, स्नेहलता, कविता आदि का सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ हिम संस्कृति के शिवराज, कन्या विद्यालय की भुवनेश्वरी, ए0एम0पी0 के सन्दीप ओम शांति एजूकेशन के प्रभारी मेडम मोनिका, महिला मण्डल की प्रधान सैना शर्मा, युवा मण्डल के नूर चन्द, श्याम भारती, दलीप सागर, पल्लवी, नीलम, गुम्मा, शीला आदि उपस्थित थे।
(सिराज़ की आवाज़ : हरिकृष्ण शर्मा)

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...