Wednesday, 28 March 2018

पीएचसी कोठी में पानी की बून्द-बून्द के लिए मचा हाहाकार

 पानी हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा जीवन इस पर निर्भर करता है। यह शरीर के पाचन तंत्र में मदद करता है और हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। यह हमारी पृथ्वी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह हमारे जीवन की गुणवत्ता का निर्धारण करने में एक महत्वपूर्ण घटक है और एक सार्वभौमिक विलायक है । 
पानी के बिना हमारे जीवन की कल्पना करना मुश्किल है लेकिन विडंबना यह है कि आनी खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में पिछले बीस दिनों से पानी की एक बूंद तक नहीं है । जिससे एक उत्तम और निरोगी काया की कल्पना करना एक औपचारिकता सी प्रतीत होती है । इससे न केवल मरीजों अपितु स्वास्थ्य कर्मियों के जनजीवन पर भी भारी असर पड़ता दिख रहा है । जहाँ एक ओर क्षेत्रवासी इस विकराल समस्या से परेशान है वहीं स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अध्यापक पोविंद्र चौहान ने बताया कि स्कुल में भी आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है जिससे दैनिक प्रयोग और मिड डे मील पकाने जैसे कार्यों में बाधा पड़ती है । ग्राम पंचायत कराड़ की  प्रधान बंती देवी ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है । इस बारे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग  को कोई ठोस कदम उठाने होंगे ताकि जल समस्या से छुटकारा मिल सके । 

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...