Thursday, 29 March 2018

विनय और काकी बेस्ट एथलिट

राजकीय महाविद्यालय आनी में एकदिवसीय एथेलिटिक मीट का आयोजन किया गया । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इसमें लॉन्ग जम्प,हाई जम्प,शॉट पुट ,कुर्सी दौड़,रसाकस्सी,दौड़ समेत कई प्रतियोगिताएं हुई। खेलकूद प्रभारी फ्रोफेसर महेश्वर ने बताया कि इस आयोजन में महाविद्यालय के कई खिलाडियों ने दिलचस्पी दिखाई । छात्र और छात्रा वर्ग की प्रतिस्पर्धाओं में सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया । विनय कुमार और काकी को बेस्ट एथलीट चुना गया । हाई जम्प में तेजेन्द्र, महेश्वर,जतिन अव्वल रहे । शॉट पुट छात्रा वर्ग में फूल कुमारी,भावना,वीना ने बाज़ी मारी तो छात्र वर्ग में विनय,विनोद,तेजेन्द्र विजेता रहे । 100 मीटर की रेस में छात्रा वर्ग की काकी,उतरा,दुर्गा क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय चुनी गई ।वहीँ छात्र वर्ग में विनय ,विपिन और पंकज शर्मा अव्वल रहे ।  200 मीटर की छात्रा दौड़ में काकी,वीना चौहान,सन्नू देवी ने कब्ज़ा किया जबकि छात्र वर्ग में विनय,विनोद,जतिन ने बाज़ी मारी । 1500 मीटर की दौड़ में काकी,वीना चौहान,भावना तो छात्र वर्ग में मनोज ,रवि,संदीप काबिज़ हुए । 5000 मीटर की दौड़ में प्रशांत,रणजीत,नवनीत क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय चुने गए । सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि अमर चौहान ,महाविद्यालय प्रधानाचार्य आरके कायस्थ द्वारा सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि अमर चौहान ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है । लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं । खेल-कूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिंताओं से मुक्त कर देती है । खेल-कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं । वहीँ महाविद्यालय प्रधानाचार्य आरके कायस्थ ने कहा कि विद्‌यालयों तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में खेल-कूद को शिक्षा का एक आवश्यक अंग माना जाता है । खेलों से संबंधित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं । विद्‌यालयों में वार्षिक खेल समारोह होते हैं । हर दिन एक घंटी खेल की घंटी होती है । खेल-प्रशिक्षक इस घंटी में बच्चों को तरह-तरह के खेल खेलना सिखाते हैं । बच्चे उत्साहित होकर खेलते हैं तथा तनाव से मुक्त होकर पुन : पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करते हैं । इस आयोजन के लिए उन्होंने खेल प्रभारी महेश्वर सिंह के प्रयासों की भी सहराहना की ।इस मौके पर अमर चौहान ,आरके कायस्थ,महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष उत्तम ,महेश्वर सिंह समेत अन्य कई मौजूद रहे । 

 

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...