Tuesday, 10 April 2018

बाबा बालक नाथ मंदिर आनी में जागरण


आउटर सिराज़ के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के चलते जागरण में प्रदेश के कई नामी भजन गायक बाबा बालक नाथ की महिमा का गुणगान कर रहे हैं । इस दौरान भजनों के माध्यम से ही बाबा बालक नाथ के यश ,उदारता एवं परोपकार का भी गुणगान किया जा रहा है । क्षेत्र के सभी श्रदालु भक्ति रस में डूबकर आनन्दित है। श्रदालु रिंकू सूद  के बताया कि दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में बाबा बालक नाथ की कथा भी सुनाई जाएगी । आज की रात जागरण चल रहा है जिसमें क्षेत्र के असंख्य श्रदालु भक्ति रस में डूबकर झूम रहे हैं और आनी नगरी भक्तिमयी हुई है । कल दोपहर को भंडारे का आयोजन होगा जिसमें सभी सरकारी /निजी विद्यालय , समस्त कार्यालय व क्षेत्रवासी आमंत्रित है ।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...