आनी कोर्ट रोड़ पर जाम हुआ आम
●एक तरफ जहां प्रशासन ने सभी को पहले ही अवगत करवा दिया है कि इस रोड़ का वन वे किया गया है । लेकिन फिर भी कुछ वाहन चालक इस आदेश की अनुपालन करते नज़र नहीं आ रहे हैं । डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने बताया कि इस आदेश को सख़्ती से लागू किया जाएगा । वाहन चालकों को महज़ दो दिन का समय दिया गया है उसके बाद मनमानी करने वालों के खिलाफ़ चालान काटे जायेगे जो 1000-3000 तक के होंगे और उचित कार्यवाही भी अम्ल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि वैन वे के तहत मुख्य बाज़ार से निर्धारित समय मे केवल ऊपर की तरफ को ही वाहन जा सकेंगे । वापिस आने के लिए वाहन चालक वाया बराड़ आ सकेंगे । उन्होंने सभी वाहन चालकों और आम जनता से जाम की समस्या से निपटने के लिए सहयोग की अपील की है ।
●एक तरफ जहां प्रशासन ने सभी को पहले ही अवगत करवा दिया है कि इस रोड़ का वन वे किया गया है । लेकिन फिर भी कुछ वाहन चालक इस आदेश की अनुपालन करते नज़र नहीं आ रहे हैं । डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने बताया कि इस आदेश को सख़्ती से लागू किया जाएगा । वाहन चालकों को महज़ दो दिन का समय दिया गया है उसके बाद मनमानी करने वालों के खिलाफ़ चालान काटे जायेगे जो 1000-3000 तक के होंगे और उचित कार्यवाही भी अम्ल में लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि वैन वे के तहत मुख्य बाज़ार से निर्धारित समय मे केवल ऊपर की तरफ को ही वाहन जा सकेंगे । वापिस आने के लिए वाहन चालक वाया बराड़ आ सकेंगे । उन्होंने सभी वाहन चालकों और आम जनता से जाम की समस्या से निपटने के लिए सहयोग की अपील की है ।
No comments:
Post a Comment