Wednesday, 11 April 2018

आईटी क्षेत्र में डीसी कूल्लु यूनुस होंगे सम्मानित

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

इन पंक्तियों पर खरे उतरते है जिला कूल्लु के जिलाधीश यूनुस जी । अपनी प्रखर कार्यशैली और लगन के चलते आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपनी प्रतिभा का डंका बजा चुका है यह अधिकारी । आज कुल्लु की शान का एक बड़ा चेहरा बन चुका है । बात चाहे गरीब/असहायों की सहायता का हो या फिर स्वच्छता ,बेटी बचाओ,शिक्षा सुधार ,सैनिकों का सम्मान समेत विकासात्मक गतिविधियों की हो चौतरफ़ा आज एक से बढ़ कर एक नए मुकाम कूल्लु के लिए हासिल किए हैं । 
अब यूनुस जी को हिमाचल दिवस के पावन अवसर पर आईटी क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं के लिए राज्य ने सिविल सर्विस अवार्ड के लिए चुना है । जो हम सभी को गौरवान्वित करता है । यह अवार्ड यूनुस जी को गो कूल्लु वेबसाइट लांच करने के लिए मिल रहा है । इतना ही नहीं यूनुस जी ने जिला कूल्लु को विश्व पटल पर एक नई पहचान देते हुए स्वच्छ्ता क्षेत्र में भी राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया है । आज इनके अथक प्रयासों से स्वच्छता में कूल्लु कई पहचान पूरे भारत में है । स्वच्छता दपर्ण नामक अवार्ड भी डीसी ले चुके हैं । बेहतरीन विकासात्मक कार्यों के लिए डीसी यूनुस जी भारत ज्योति अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं । सफ़र यही नहीं थमता जनवरी में विज्ञान भवन दिल्ली में रोहतांग के पास के लिए ऑनलाइन परमिट सुविधा शुरू करने के लिए , गो कूल्लु वेबसाइट लांच करने के लिए अब्दुल कलाम इनोवेशन इन गवर्नेस अवार्ड भी हासिल किया है । इतना ही नहीं ऊना में लोक सेवा के लिए राष्ट्रीय एकता पुरस्कार और फरवरी में हैदराबाद में राष्ट्रीय ई-गर्वनेंस अवार्ड भी इस अधिकारी के नाम है  । ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व का हमारा जिलाधीश होना हमें सचमुच गौरवान्वित करता है । 




क्या कहते है जिलाधीश कूल्लु यूनुस जी : 
"ऐसे सम्मानों से लगातार एक नई ऊर्जा का संचार होता है और एक नई प्रेरणा मिलती है । कूल्लु प्रशासन समेत कुल्लुवासियों के सहयोग से ही यह सम्भव हुआ है "!

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...