Friday, 13 April 2018

मंज़िल चूम लेती है पग अगर मुसाफ़िर हिम्मत न हारे

---होनहार बिरवान के होत चिकने पात 
●डॉ. विजय आनन्द की विजय गाथा का सफ़र 
------------------------------------
आनी की ग्राम पंचायत शिल्ली के गांव जलेढ़ में जन्मे विजय आनन्द आज आउटर सिराज़ के युवाओं की प्रेरणा है । राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाहु (अब माध्यमिक) से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर अपनी दसवीं की परीक्षा राजकीय उच्च विद्यालय च्वाई(अब वरिष्ठ माध्यमिक) से अव्वल दर्जे में उत्तीर्ण की । तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से जमा दो की शिक्षा विज्ञान संकाय में पास की । पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों में यह चेहरा विद्यालय का नाम रोशन करता रहा। जमा दो की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विजय आनन्द ने अपनी बैचलर इन वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी हिमाचल प्रदेश कृषि विश्विद्यालय पालपुर से और मास्टर डिग्री इन वेटनरी साइंस और पीएचडी (Phd) इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट रायबरेली ,उतर प्रदेश से की । इस दौरान विजय आनन्द ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और डॉक्टर की डिग्री हासिल की । इतना ही नहीं बुलन्द हैसलों के चलते डॉ. विजय ने ICR, JRF,ICAR-NET,ICAR-JRF , UGC-NET JRF,ICMR-JRF जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं उत्तीर्ण कर एक नया नाम कमाया । राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप हासिल करके अपने बुलन्द हौसलों और जुनून को एक नई पहचान दी। निरन्तर प्रगति का यह कारनामा यहीं नहीं थमा । अपनी सिविल सर्विसेज की तैयारियों में जुटे इस युवा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं दो बार देकर तीसरी मर्तबा एक नए जोश और जज़बे के साथ देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर आईएएस बनने का सपना साकार किया।  यह पहला मौका था जब आनी विधानसभा क्षेत्र से किसी युवा ने देश की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण कर आईएएस का ताज़ अपने सर पहना हो। वर्तमान में आईएएस डॉ. विजय आनन्द भारतीय राजस्व सेवा (आईटी)वित्त मंत्रालय भारत सरकार में सहायक आयुक्त अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इतनी कम आयु में सफलता का ऐसा मुकाम हासिल करना क्षेत्रवासियों समेत युवाओं को गौरवान्वित करता है ।इनका उपलब्धियों भरा जीवन किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है । सभी युवाओं से आईएएस डॉ. विजय आनंद यही कहना चाहते है कि:
"अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर एक हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए । आपके बुलन्द हौसलें सभी बाधाओं को ध्वस्त करने में सक्षम होंगे । आज का दौर उच्च तकनीक का दौर है ,सभी युवाओं को इंटरनेट के माध्यम से जुड़कर अच्छी और परिक्षा उपयोगी जानकारी एकत्रित करते रहना चाहिए । ' 
आनी
टुडे की ओर से ऐसे बहुआयामी व्यक्तित्व को आगामी जीवन के लिए मंगलकामनाएं💐

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...