----- ग्राम पंचायत च्वाई की ग्राम सभा में गरमाया बीपीएल का मुद्या ,नहीं हो पाया चयन
सरकार के 100 दिनों के विशेष अभियान के तहत स्वच्छता, विकास कार्यों को गति,बीपीएल चयन जैसे विषयों के संदर्भ में सम्पूर्ण हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ग्राम सभाओं का दौर छिड़ा है । गौर रहे उपरोक्त सभी विषयों पर विभाग ने शिक्षा विभाग ,राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के तीन सदस्यों की एक विशेष टीम का भी निर्माण किया था जो घर-द्वार जाकर इन सभी विषयों पर जानकारी एकत्रित करेगी। बीपीएल के सम्बंध में जहां घर घर जाकर गरीब परिवारों और बीपीएल सूची में अपात्र परिवारों के फॉर्म भरकर जानकारी एकत्रित की थी । वहीं उपग्राम सभाओं में भी चर्चा का माहौल बना रहा । अंतिम निर्णय के लिए ग्राम सभाओं के चलते विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत च्वाई में भी ग्राम सभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान तारा चन्द ने की। पंचायत सचिव विशु भारती ने बताया कि ग्राम सभा का कोरम पूर्ण हो जाने के बाद कार्य क्षेत्र में चल रहे सम्पूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा हुई , सम्पूर्ण आय-व्यय को सभा मे उपस्थित लोगों के समक्ष रखा गया । इसके अलावा केंद्र सरकार संचालित योजनाओं मनरेगा ,आवास योजनाओं समेत स्वच्छ भारत अभियान ,14वां वितायोग ,अन्य कई शीर्षों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। लेकिन जैसे ही अंत मे बीपीएल मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई तो माहौल गर्म हो गया। उपस्थित लोगों ने बीपीएल सर्वे को गलत करार देते हुए फिर से सभी का सर्वे करने और बीपीएल सूची में पात्र लोगों को शामिल करने की मांग की । ग्राम सभा ने भी लोगों की इस मांग के सम्बंध में एक प्रस्ताव पारित किया जिसे खण्ड विकास अधिकारी आनी एवं उपमंडलाधिकारी आनी को पंचायत के माध्यम से भेजा गया । गौर रहे इससे पहले भी ग्राम पंचायत कोहिला में लोगों ने बीपीएल सर्वे को गलत ठहराया था और सूची में पंचायत प्रतिनिधियों और सर्वे टीम द्वारा दिशानिर्देशों की अनुपानला न करने और अपने चहेतों को लाभ प्रदान करने का आरोप जड़ा था जिसकी शिकायत उपायुक्त महोदय कूल्लु से की गई थी । ऐसे में विभाग के लिए ये चयन प्रक्रिया एक सरदर्दी सी बनी है । पंचायत प्रधान तारा चन्द ने बताया कि बीपीएल का सर्वे सरकार द्वारा गठित एक विशेष टीम की सर्वे रिपोर्ट और उप ग्राम सभा की प्राथमिकता के आधार पर होना था लेकिन उपस्थित लोगों ने पुनः सर्वे की मांग की है । बैठक में पंचायत प्रधान तारा चन्द,उपप्रधान विजय बौद्ध ,सर्वे टीम के सदस्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी ,पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम सभा के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment