Monday, 30 April 2018

देव विदाई के साथ नित्थर शिव महापुराण सम्पन्न



------ देवी-देवताओं की विदाई से हुआ शिवमहापुराण सम्पन्न
● नित्थर के बूढ़ा महादेव मंदिर में 20 अप्रैल से चला था शिवमहापुराण
● आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर रहे समापन अवसर पर मौजूद

बूढ़ा महादेव मंदिर नित्थर के पावन सानिध्य में आयोजित शिवमहापुराण का सोमवार को विधिवत समापन हो गया। समापन अवसर पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर विशेष रूप से मौजूद रहे ।  उन्होंने पूजा-अर्चना और पारम्परिक रीति-रिवाज़ों से क्षेत्र के इस बड़े धार्मिक आयोजन का समापन किया । उन्होंने क्षेत्र की सुख- समृद्धि के लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों को लाभप्रद बताया । उन्होंने बताया कि शिव पुराण सभी पुराणों में सबसे महत्पूर्ण माना गया है । शिव की पूजा करने , शिवमहापुराण का पाठ करने वाले और सच्चे मन से पुराण के पाठ को सुनने वालों पर भगवान शिव की कृप्पा अवश्य बरसती है । अंतिम दिन के महायज्ञ में आचार्य सुभाष शर्मा ने दस दिनों में सुनाए शिवमहापुराण के इतिहास एवं मान्यताओं को अपने दैनिक जीवन में अनुसरण करने और ऐसे धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की । दोपहर बाद विदाई के समय देवलुओं ने पारम्परिक ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर देवी-देवताओं को उठाकर  सामूहिक नृत्य भी किया । रंग-बिरंगी चुनरियों से सजी महिलाओं ने खूबसूरत सामूहिक नाटी प्रस्तुत की । दो सौ वर्षों बाद क्षेत्र में पहुँचे गढ़पति देव शमशरी महादेव ने बूढ़ा महादेव नित्थर व क्षेत्र के अन्य देवी-देवताओं से भावभीनी विदाई ली । विदाई का यह पल काफ़ी भावनात्मक था । बूढ़ा महादेव मंदिर के कारदार कर्मचन्द ने क्षेत्र के इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया ।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...