-------- दो दिवसीय लगौटी मेला कल से होगा शुरू
●जिला कूल्लु के अमीर देवी-देवताओं में शुमार खुड़ीजल देवता के शुभ आगमन से कल होगा विधिवत शुभारंभ
-------------------------------------
जिला कूल्लु के अमीर देवी-देवताओं में शुमार अधिष्ठाता खुड़ीजल 22 अप्रैल रविवार को पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर प्राचीन ,पारम्परिक एवं सांस्कृतिक लागौटी मेले में शिरकत करेंगे । हर साल बैसाख संक्रांति की नौ प्रविष्टे को आयोजित होने वाले इस मेले के आयोजन को लेकर घाटी के लोगों में भारी उत्साह है। क्षेत्रवासियों समेत मेला कमेटी ने अपने क्षेत्र के आराध्य देव के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पूर्ण तैयारियां कर ली है। मेले में एक ओर जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्राचीन संस्कृति के संरक्षण का संदेश देगी वहीं युवाओं और महिलाओं को खेल जगत में बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु क्रिकेट,बॉलीवाल ,रसाकस्सी जैसी प्रतियोगिताएं भी होगी । स्थानीय माध्यमिक विद्यालय लगौटी समेत आसपास के विद्यालय भी मेले में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।
●जिला कूल्लु के अमीर देवी-देवताओं में शुमार खुड़ीजल देवता के शुभ आगमन से कल होगा विधिवत शुभारंभ
-------------------------------------
जिला कूल्लु के अमीर देवी-देवताओं में शुमार अधिष्ठाता खुड़ीजल 22 अप्रैल रविवार को पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर प्राचीन ,पारम्परिक एवं सांस्कृतिक लागौटी मेले में शिरकत करेंगे । हर साल बैसाख संक्रांति की नौ प्रविष्टे को आयोजित होने वाले इस मेले के आयोजन को लेकर घाटी के लोगों में भारी उत्साह है। क्षेत्रवासियों समेत मेला कमेटी ने अपने क्षेत्र के आराध्य देव के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पूर्ण तैयारियां कर ली है। मेले में एक ओर जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्राचीन संस्कृति के संरक्षण का संदेश देगी वहीं युवाओं और महिलाओं को खेल जगत में बढ़ चढ़ कर भाग लेने हेतु क्रिकेट,बॉलीवाल ,रसाकस्सी जैसी प्रतियोगिताएं भी होगी । स्थानीय माध्यमिक विद्यालय लगौटी समेत आसपास के विद्यालय भी मेले में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।
No comments:
Post a Comment