Friday, 20 April 2018

स्वयं सहायता समूहों को किया जागरूक

------ स्वयं सहायता समूहों को किया जागरूक              राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के तत्वाधान में  आनी की महिलाओं को जागरूक किया गया । नाबार्ड महिलाओं को समूहों को तैयार करने में तकनीकी मदद देगी। शुक्रवार को आनी में महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नाबार्ड ,विभिन्न संस्था के नुमाईंदों समेत स्वयं सहायता समूहों के  सदस्यों ने भाग लिया और योजना के बारे में जानकारी ली। नाबार्ड बैंक की उप जिला प्रबंधक उर्मिल लता ने महिलाओं को समूहों के माध्यम से मिलने वाली सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने बताया कि जिला और प्रदेश में कई महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह तैयार कर ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिससे लाखों की कमाई कर रही हैं । इस मौके पर महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों को तैयार करने और इन्हे संचालित करने के गुर भी बताए। उन्होने बताया कि बैंकों द्वारा समूहों को किसी भी प्रकार के कार्य को आरंभ करने पर मदद के तहत लोन उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होने बैंक की अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। उन्होने बीमा योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की। क्षेत्र में महिलाओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियों का डाटा तैयार किया जाएगा और इसी के आधार पर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विभिन्न प्रकार समस्याओं से संबंधित सवाल भी किए और इनका समाधान भी किया गया ।


No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...