आनी खण्ड की ग्राम पंचायत दलाश की प्राईमरी स्कूल में रात करीब 12 बजे स्कूल में लग गई । आग की भयंकर लपटें देख स्थानीय पंचायत प्रधान मोहर सिंह और गांववासी स्थल पर एकत्रित हुए । आनी का दमकल विभाग रात को दलाश पहुंचा । लगभग 12 बजे से प्रातः 3 बजे तक आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किये गए लेकिन उठती भयंकर लपटों पर काबू न पाया गया । पंचायत प्रधान मोहर सिंह ने बताया कि स्कूल के 7 कमरों समेत सारा सामान जलकर राख हुआ । उन्होंने बताया कि विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र भी स्थापित था जिसमें कई बहुमूल्य दस्तावेज़ जलकर राख हो गए हैं ।
करीब तीन दशक पुराना लकड़ी का बना था स्कूल भवन !
करीब तीन दशक पुराना लकड़ी का बना था स्कूल भवन !
No comments:
Post a Comment