Thursday, 29 March 2018

तूफ़ान ने बरपाया कहर ,उड़े फरखचे

-कई घरों व सरकारी भवनों की छते उड़ी,  -जगह-जगह गिरे पेड़, सरकारी संपति को भी भारी  नुकसान

आनी, 29 मार्च।
(हरिकृष्ण शर्मा)

जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में आंधी-तुफान(अंधड़) ने भयंकर तबाही मचाई है। गुरूवार सांय भयंकर तेज हवाओं ने आनी-निरमंड में हड़कंप का माहौल पैदा कर दिया। लोगों ने तुफान से बचने के लिए घरों, दूकानों व कार्यालयों का सहारा लिया। लेकिन तुफान इतना तेज था कि कई घरों व सरकारी भवनों की छतें ही उड़ गई हैं। समाचार लिखे जाने तक सिर्फ यह पता चल पाया था कि क्षेत्र में हर जगह नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक जानी नुकसान का कोई समाचार नहीं आया है लेकिन माली नुकसान भारी मात्रा में हुआ है। उधर, पूरा बाहरी सराज क्षेत्र पूरी तरह से ब्लैकऑउट हो गया है। बिजली गुल है और क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है। तुफान ने बाहरी सराज की सेब की फसल को भी पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इस समय सेब के बागानों में फ्लावरिंग का दौर शुरू था और लोग परागण की प्रक्रिया में जुटे हुए थे ताकि सेब की अच्छी फसल हो सके और सालभर की आर्थिकी स्थिति को सुदृढ़ किया जा सके लेकिन, आनी क्षेत्र में कूदरत का ऐसा कहर बरपा कि पलभर में क्षेत्र की आर्थिकी स्वाह हो गई हैं। सूचना के अनुसार सेब, नाशपती जिसमें फ्लावरिंग यौवन पर थी भारी अंधड़ से पूरी तरह से तितर-बितर हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भयंकर तुफान ने सेब के फूलों को इस तरह उड़ाया कि पता ही नहीं चल रहा है कि फूल कहां गए और सेब के पेड़ की टहनियां नंगी हो गई है। कई स्थानों से सूचना यह भी है कि बड़े-बड़े पेड़ भी उखड़कर धराशाही हो गए हैं। उधर, माना जा रहा है कि इस भयंकर तुफान ने प्रदेश की वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। उधर, सूचना के अनुसार प्राईमरी स्कूल दलाश की छत उड़ चुकी हैं और इसी तरह कई भवनों की छतों के उडऩे की आशंका जाहिर की जा रही है। आनी उपमंडल मुख्यालय में ही एक पेड़ ने मकान को क्षतिग्रस्त किया है। गुरूवार को आए इस तुफान ने आनी क्षेत्र की जनता में जहां हड़कंप का माहौल मचाया है वहीं, लोग सहमें हुए है और घरों में दुबक कर बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं। अपने घरों में दुबक कर भी लोगों को भय सता रहा है कि कहीं उनका आशियाना ही काल बनकर न आए। उधर, उपायुक्त कुल्लू युनूस ने बताया कि आनी से ऐसे समाचार आ रहे हैं लेकिन अभी तक नुकसान का पूरा पता नहीं चल पाया है। उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम आनी को आदेश दे दिए गए हैं कि शीघ्र तुफान से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजी जाए।
सिराज़ की आवाज़ (हरिकृष्ण शर्मा)


विनय और काकी बेस्ट एथलिट

राजकीय महाविद्यालय आनी में एकदिवसीय एथेलिटिक मीट का आयोजन किया गया । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इसमें लॉन्ग जम्प,हाई जम्प,शॉट पुट ,कुर्सी दौड़,रसाकस्सी,दौड़ समेत कई प्रतियोगिताएं हुई। खेलकूद प्रभारी फ्रोफेसर महेश्वर ने बताया कि इस आयोजन में महाविद्यालय के कई खिलाडियों ने दिलचस्पी दिखाई । छात्र और छात्रा वर्ग की प्रतिस्पर्धाओं में सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया । विनय कुमार और काकी को बेस्ट एथलीट चुना गया । हाई जम्प में तेजेन्द्र, महेश्वर,जतिन अव्वल रहे । शॉट पुट छात्रा वर्ग में फूल कुमारी,भावना,वीना ने बाज़ी मारी तो छात्र वर्ग में विनय,विनोद,तेजेन्द्र विजेता रहे । 100 मीटर की रेस में छात्रा वर्ग की काकी,उतरा,दुर्गा क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय चुनी गई ।वहीँ छात्र वर्ग में विनय ,विपिन और पंकज शर्मा अव्वल रहे ।  200 मीटर की छात्रा दौड़ में काकी,वीना चौहान,सन्नू देवी ने कब्ज़ा किया जबकि छात्र वर्ग में विनय,विनोद,जतिन ने बाज़ी मारी । 1500 मीटर की दौड़ में काकी,वीना चौहान,भावना तो छात्र वर्ग में मनोज ,रवि,संदीप काबिज़ हुए । 5000 मीटर की दौड़ में प्रशांत,रणजीत,नवनीत क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय चुने गए । सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि अमर चौहान ,महाविद्यालय प्रधानाचार्य आरके कायस्थ द्वारा सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि अमर चौहान ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है । लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं । खेल-कूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिंताओं से मुक्त कर देती है । खेल-कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं । वहीँ महाविद्यालय प्रधानाचार्य आरके कायस्थ ने कहा कि विद्‌यालयों तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में खेल-कूद को शिक्षा का एक आवश्यक अंग माना जाता है । खेलों से संबंधित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं । विद्‌यालयों में वार्षिक खेल समारोह होते हैं । हर दिन एक घंटी खेल की घंटी होती है । खेल-प्रशिक्षक इस घंटी में बच्चों को तरह-तरह के खेल खेलना सिखाते हैं । बच्चे उत्साहित होकर खेलते हैं तथा तनाव से मुक्त होकर पुन : पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करते हैं । इस आयोजन के लिए उन्होंने खेल प्रभारी महेश्वर सिंह के प्रयासों की भी सहराहना की ।इस मौके पर अमर चौहान ,आरके कायस्थ,महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष उत्तम ,महेश्वर सिंह समेत अन्य कई मौजूद रहे । 

 

Wednesday, 28 March 2018

पीएचसी कोठी में पानी की बून्द-बून्द के लिए मचा हाहाकार

 पानी हमारे दैनिक जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा जीवन इस पर निर्भर करता है। यह शरीर के पाचन तंत्र में मदद करता है और हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। यह हमारी पृथ्वी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह हमारे जीवन की गुणवत्ता का निर्धारण करने में एक महत्वपूर्ण घटक है और एक सार्वभौमिक विलायक है । 
पानी के बिना हमारे जीवन की कल्पना करना मुश्किल है लेकिन विडंबना यह है कि आनी खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में पिछले बीस दिनों से पानी की एक बूंद तक नहीं है । जिससे एक उत्तम और निरोगी काया की कल्पना करना एक औपचारिकता सी प्रतीत होती है । इससे न केवल मरीजों अपितु स्वास्थ्य कर्मियों के जनजीवन पर भी भारी असर पड़ता दिख रहा है । जहाँ एक ओर क्षेत्रवासी इस विकराल समस्या से परेशान है वहीं स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अध्यापक पोविंद्र चौहान ने बताया कि स्कुल में भी आए दिन पानी की समस्या बनी रहती है जिससे दैनिक प्रयोग और मिड डे मील पकाने जैसे कार्यों में बाधा पड़ती है । ग्राम पंचायत कराड़ की  प्रधान बंती देवी ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है । इस बारे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग  को कोई ठोस कदम उठाने होंगे ताकि जल समस्या से छुटकारा मिल सके । 

Tuesday, 27 March 2018

स्वच्छता अभियान में बेहतरीन कार्य के लिए युवा सम्मानित

स्वच्छता अभियान के लिए युवाओं को किया गया सम्मानित।

आनी। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा कार्य शिविर का समापन मंगलवार को पंचायत समीति सभागार आनी में किया गया, जिसमें मुख्यातिथि खण्ड विकास अधिकारी आनी विद्या ठाकुर तथा महाविद्यालय के प्राधानाचार्य आर0के0 कायस्थ रहे। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चैहान तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर रविन्द्र नेगी भी उपस्थित थे। मुख्यातिथि खण्ड विकास अधिकारी तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर इस तरह के अन्य कार्यक्रमों को गांव व स्थानीय स्तर पर करवाने की मांग की व इन कार्यक्रमों में अपना सहयोग देने की बात की।
युवा सेवा एवं खेल विभाग खण्ड प्रतिनिधि आनी टिंकू शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पांच दिवसीय युवा कार्य शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा खण्ड व जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, जल संरक्षण तथा मतदान जागरूकता कार्यक्रम में अब्बल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
स्वच्छता अभियान के लिए शिवराज शर्मा, स्वच्छता अभियान पर भाषण के लिए कन्या विद्यालय आनी की छात्रा सोनिया, मतदान जागरूकता के लिए महाविद्यालय आनी की छात्रा स्नेहलता, प्रिया ठाकुर, राहुल, विपिन, अजीत, अजय कुमार, रंजीत युवा कार्य शिविर के लिए युवा मण्डल के प्रकाश, रजनीश, दिनेश, पप्पू सत्या, रिंकी, संतोष, निशा ओम शांति एजूकेशन सोसायटी नालडेरा की मोनिका खेल प्रतिस्पर्धा के लिए विकास, गर्ग भाषण प्रतियोगिता के लिए निशा, विजेता, भावना, यमुना, स्नेहलता, कविता आदि का सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ हिम संस्कृति के शिवराज, कन्या विद्यालय की भुवनेश्वरी, ए0एम0पी0 के सन्दीप ओम शांति एजूकेशन के प्रभारी मेडम मोनिका, महिला मण्डल की प्रधान सैना शर्मा, युवा मण्डल के नूर चन्द, श्याम भारती, दलीप सागर, पल्लवी, नीलम, गुम्मा, शीला आदि उपस्थित थे।
(सिराज़ की आवाज़ : हरिकृष्ण शर्मा)

विद्या ठाकुर आनी की बीडीओ

--आनी में विद्या ठाकुर ने संभाला बीडीओ का कार्य भार
--कहा विकास कार्याें में तेजी लाई जाएगा


आनी। बीडीओ शान्ति चैहान का तबादला होने के बाद अब आनी में विद्या ठाकुर ने नये बीडीओ का पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद बीडीओ विद्या ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि खण्ड की 32 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्य में तेजी लाई जाएगी और विकास कार्याें को पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने के विकास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड आनी को साफ -सुथरा रखने के लिए पंचातय व खण्डस्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। आनी कस्बे की गंदगी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी।  विद्या ठाकुर इससे पूर्व सुन्दरनगर में बीडीओ का कार्यभार संभाल चुकी हैं जबकि  2012 से बीडीओ के पद पर सिरमौर,मण्डी,कुल्लू आदि विकास खण्डों में अपनी सेवाएं दे चुकी है।
(सिराज़ की आवाज़,रिपोर्टर हरिकृष्ण शर्मा)

बहुतकनीकी संस्थान दलाश की अधिसूचना रद्द करने पर सड़कों पर उतरे लोग

सरकार द्वारा बहुतकनीकी संस्थान दलाश  की अधिसूचना रद्द करने से नाराज़ चल रहे दलाश्वासियों ने आज पुरे दिन विरोध में बाजार बंद रखा । इस दौरान संघर्ष समिति ने बाज़ार में  एक भव्य रैली भी निकली । इस दौरान व्यापार मंडल दलाश ,ग्राम पंचायत दलाश, डिंगीधार,बयूंगल के पंचायत प्रतिनिधियों ,ग्रामीणों समेत विभिन्न सामाजिक,राजनैतिक,धार्मिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया ।  

Monday, 26 March 2018

चलने में माहिर बन जाऊँगा। या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।

चलने में माहिर बन जाऊँगा।  या तो मंजिल मिल जाएगी,  या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
गरीबों का मसीहा व एक उत्कृष्ट समाज सेवक के रूप में क्षेत्र के लोगों की एक बुलन्द आवाज़ है - जितेंद्र गुप्ता "सोनू" 
मिलनसार व्यक्तित्व ,सौम्य व्यवहार इनको अन्य से अलग करता है । 
यूँ तो क्षेत्र में असंख्य समाज सुधारक है लेकिन इस चेहरे ने अपनी प्रभावी एवं उत्कृष्ट कार्यपद्धति के बूते एक नई पहचान कायम की है । यही कारण है कि आज के दौर में गुप्ता जी बच्चों ,बूढ़ों,नौजवानों के लिए एक ख़ास शख़्स है । 
जितेंद्र गुप्ता आनी प्रैस क्लब के अध्यक्ष है । पंजाब केसरी,दैनिक ट्रिब्यून (हिंदी) जैसी प्रतिष्ठित अखबारों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है । वर्तमान में दैनिक भास्कर के एक ऊर्जावान और सशक्त पत्रकार है । पत्रकारिता की दृष्टि से अपने जीवन में बहुआयाम स्थापित करते हुए निरन्तर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निपटारे के लिए कार्य कर रहे है । क्षेत्र के हुनर को प्रिंट/सोशल मीडिया के द्वारा आमजनमानस तक पहुंचाने का कार्य बेहद सराहनीय है । 
गुप्ता जी , प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल "ईटीवी पंजाब ,हरियाणा ,हिमाचल के रिपोर्टर भी है । क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं ,जानकारियों व अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचा रहे है । 
बतौर एक पत्रकार और समाज सेवक गुप्ता जी क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है । क्षेत्र की मुलभुत सुविधाओं सड़क,परिवहन,शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दों पर कार्य करना इनकी पहचान है । क्षेत्र के विकास से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या को राजनेताओं ,स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाकर उन्हें दूर करने के लिए आमजनमानस को साथ लेकर चलना इनकी खूबी है । 
"सचेत" संस्था से एक नई पहचान में आया है चेहरा , संस्था का मुख्य प्रबंधक है । 
"सचेत" एक इसी सामाजिक सुधार तथा आरटीआई एक्टिविट्स संस्था है जिसने आज क्षेत्र के गरीब/असहाय लोगों के दिल में घर कर लिया है । सचेत के कुछ कार्य अवश्य उजागर करना चाहता हूँ : 
● ग्राम पंचायत तलुणा की गरीब महिला कुबी देवी का सहारा बनी संस्था ने गरीब परिवार व सदस्यों को रहने के लिए मकान , विधवा पेंशन व अन्य मुलभुत सुविधाएँ (सरकार की मदद से) प्रदान कर उस गरीब परिवार के लिए एक मसीह बनी । 
●क्षेत्र की असहाय 60 वर्षीय विधवा दासी देवी को दिल की बीमारी का पता चलते ही संस्था ने एकजुट होकर जीवन रक्षक दवाइयों का पूरा खर्चा अपने सर पर उठाया 
● दर-दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ गए आनी क्षेत्र के रुना गाँव के दो बच्चों (लगभग 13 साल के) का संस्था सहारा बनी । बाल कल्याण समिति और पुलिस के सहयोग से इन्हें बाल आश्रम पहुंचाया जहाँ आज ये अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । 
●क्षेत्र के चमारला गाँव के वेद कुमार की किडनी फेल होने की सूचना मिलते ही संस्था ने एकजुट होकर लोगों के सहयोग से एक बड़ी धनराशि एकत्रित की जिससे इसका सफल ऑपरेशन हो सका । 
●हाल में ही दलाश के गुहाण जंगल में लगी आग को बुझाने में झुलसी गीता देवी (गाँव ओलवा) जो पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थी ,के लिए एक बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान की । लेकिन भाग्य के खेल अजूबे है । ज़िन्दगी और मौत की जंग में गीता देवी की ज़िंदगी न बच पाई लेकिन फिर भी लाखों लोगों ने संस्था के प्रयासों की सहराहना की।  
●"सचेत" ने वर्ष 2016 में एक रक्तदान/ अंगदान शिविर आयोजित कर 73 यूनिट रक्त यूनिट एकत्रित किया और 20 अंगदाताओं ने अपने अंगदान के फार्म भरे । वर्ष 2017 में 52 यूनिट रक्त (जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल थी) एकत्रित किया और 7 लोगों ने अंगदान करने की इच्छा जताई । 
इतना ही नहीं सचेत ने समय समय पर पर्यावरण संरक्षण ,जल सरंक्षण समेत अन्य कई सामाजिक पहुलओं पर कार्य करना ज़ारी रखा है। बीते वर्ष शिमला जिला की कोटखाई में गुड़िया की हत्या मामले और मंडी जिला के वन रक्षक होशियार सिंह मामले में भी एकजुट होकर एक न्याय के खिलाफ़ एक बड़ी आवाज़ को अंजाम दिया था । 
गुप्ता जी के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में इनकी पूरी टीम ने आज लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई है । 
क्षेत्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व गुप्ता जी को "आनी टुडे" की ओर से उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं💐

स्काउट एंड गाइड च्वाई के बच्चों ने स्वच्छता पर जगाया अलख



स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आसपास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है। हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ-सफाई बेहद जरुरी है। अपने आसपास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है। हमें साफ-सफाई को अपनी आदत में लाना चाहिये और गंदगी को हमेशा के लिये हर जगह से हटा देना चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियों को जन्म देती है। जो रोज नहीं नहाता, गंदे कपड़े पहनता हो, अपने घर या आसपास को वातावरण को गंदा रखता है तो वो हमेशा बीमार रहता है। गंदगी से आसपास के क्षेत्रों में कई तरह के कीटाणु, बैक्टेरिया वाइरस तथा फंगस आदि पैदा होते है जो बीमारियों को जन्म देते है। इसी संदर्भ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय च्वाई के स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने प्रभारी अध्यापक रविंद्र ठाकुर की अगुवाई में विद्यालय परिसर ,बाज़ार की नालियां व झाड़ियों की साफ़ सफाई की । इस दौरान स्काउट एंड गाइड के सभी बच्चों ने भाग लिया । 


Sunday, 25 March 2018

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है , मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है ,

 मेरी मंज़िल तो आसमान है
रास्ता मुझे खुद बनाना है  


जिंदगी तो सभी जीते हैं लेकिन खास वो लोग होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए जीते हैं। बिना मकसद के जीने वाले बस एक भीड़ का हिस्सा बन कर रह जाते हैं। वहीं जिनका मकसद होता है वो दिन रात लोगों से अलग और उनसे थोड़ा हटकर सोचते हैं। वो जिंदगी में कुछ नया हासिल करना चाहते हैं। ऐसे ही लोग तो इतिहास रचते हैं। इन पंक्तियों पर ख़री उतरती है विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत शिल्ली के गाँव चजुड़ी की सुरमा कौशल । जो आज सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है । 
अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई तत्कालीन रा.उ.वि.च्वाई (अब रा.व. मा. वि.) से तथा जमा दो रा.व. मा. वि.आनी से अव्वल दर्जे में ग्रहण की । स्नातक (BA) ,स्नाकोत्तर (MA) की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय कुल्लु से ग्रहण करते हुए अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर कई आयाम स्थापित किये । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से हिंदी में स्नाकोत्तर दर्शन निष्पात तथा विद्यावाचस्पति (पीएचडी) का गरिमामयी अध्ययन पूर्ण किया । जो एक महिला होने की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा ।
अपने शोध कार्य के साथ साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से योग विषय में डिप्लोमा भी हासिल किया । पीएचडी शोध कार्य के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यू. जी.सी.) द्वारा राजीव गांधी राष्ट्रीय छात्रवृति भी प्रदान की गई जो एक गौरव का विषय था । इतना ही नहीं , प्रदेश विश्विद्यालय में हिंदी विभाग में स्नाकोत्तर स्तर पर अध्ययन कार्य भी किया । ज़िन्दगी में बहुआयाम स्थापित करने वाली सुरमा कौशल इन दिनों हैदराबाद में है और निरन्तर अध्ययनरत है ।  महिलाओं के लिए सुरमा कौशल कहना चाहती है कि : 
"देश के सभी क्षेत्र की प्रगति में महिलाओं ने विशेष योगदान दिया है । शिक्षित महिलाओं ने पेशेवर क्षेत्रों जैसे कि शिक्षा,खेल,चिकित्सा,रक्षा सेवाएं,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अपने योगदान से भारतीय समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है । एक महिला न केवल अपने परिवार की अपितु राष्ट्र सेवा करने का भी मादा रखती है । ज़रूरत है तो बस एक बुलन्द हौसले के साथ आगे बढ़ने की " 
महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत सुरमा कौशल को आगामी जीवन के लिए "आनी टुडे" की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं💐

Thursday, 22 March 2018

देखना न भूले - "सिराज़ की आवाज़" चैनल नंबर 132 पर

''सिराज की आवाज़ '' पर दलाश के ऊपर हमारी खास रिपोर्ट आज रात साढ़े आठ बजे सॆ नौ बजे तक दिखाई जाएगी । जिसके बाद दस बजे तक दलाश में आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत पुराण दिखाया जाएगा । आप फास्ट वे पर बीडी केबल नेटवर्क के चैनल no 132 सिराज की आवाज़ '' पर हमारा पहला कार्यक्रम देखेंगे । आपके शुभ आशीर्वाद की कामना करते हैं । चैनल कॊ सुधारने के लिये आप हमें राय देते रहें ,आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा ।🙏चैनल कॊ बेहतर बनाने में हमारे बहुत सारे सहयोगी हमारा साथ दे रहे हैं ,उन सभी का आभार 🙏🌷
               Harikrishan Sharma
संपादक "सिराज की आवाज़ पर दलाश के ऊपर हमारी खास रिपोर्ट आज रात साढ़े आठ बजे सॆ नौ बजे तक दिखाई जाएगी । जिसके बाद दस बजे तक दलाश में आयोजित हो रहे श्रीमद्भागवत पुराण दिखा
या जाएगा । आप फास्ट वे पर बीडी केबल नेटवर्क के चैनल no 132 सिराज की आवाज़ '' पर हमारा पहला कार्यक्रम देखेंगे । आपके शुभ आशीर्वाद की कामना करते हैं । चैनल कॊ सुधारने के लिये आप हमें राय देते रहें ,आपके कॉमेंट का इंतजार रहेगा ।🙏चैनल कॊ बेहतर बनाने में हमारे बहुत सारे सहयोगी हमारा साथ दे रहे हैं ,उन सभी का आभार 🙏🌷
               Harikrishan sharma ,editor siraj ki aawaaj  ''

हकीकत बनाना है एक फ़साने को अज्म दिखाना है ज़माने को

हकीकत बनाना है एक फ़साने को अज्म दिखाना है ज़माने को 💪🌹🌺💐🌻🌼🌟
क्षेत्र का एक ऐसा युवा जो किसी परिचय का मोहताज़ नहीं
इंजीनियर दीपक ठाकुर🚜🏤🏚🔝✅
●आनी के ग्राम पंचायत शिल्ली के तहत ऊंचाई वाला गाँव बाईधार का एक ऐसा होनहार जिसके आगे
झुक जाया करता है आसमाँ 🙏💯👍
बागवानी इनका पेशा और शौक दोनों ही है । बगीचा ऊंचाई पर होने के कारण उत्पादों को मंडियों तक पहुँचाना  टेढ़ी खीर जैसा था , 2002 में एक अलग तरह का टावरों के ऊपर से गुज़रने वाला 11 लाख की लागत से एक रोपवे बनाया ।  बगीचों से उत्पादों को गोदाम तक पहुंचाने में समय और श्रम हानि देखकर कबाड़ से बना डाली All Terrain Vehicle ,400Kg क्षमता वाली इस मशीन से 11 सेब के क्रेट आते हैं । 👌👍🏚🏤🚆🚜
सफर यहीं नहीं रुका  2010 में एप्पल ग्रेडिंग मशीन जो खरीदी थी जिसका क्षमता दिन में 100 पेटियां ग्रेडिंग थी अपनी  बुलंद सोच और उच्च तकनीक से क्षमता बढ़ा कर 1000 पेटियां प्रतिदिन पहुंचा दी । इतना ही नहीं सेब की पेटियों को स्पेन तक पहुंचाने के लिए  एक लिफ्ट भी बनाई जो 40 मिनट में 550 पेटियां उठाने की क्षमता रखती हो । 🎉🎈✨
 वर्ष 2012 में  HDP( High Density Plantation ) के बूते घर पर ही एक  छोटी मशीन Excavator Hydraulic Cylinder तैयार की , समय भी बचा और श्रम भी । 🎯🎮🔝✅💯
अपने घर को उच्च तकनीक से जोड़ना और घर में इस्तेमाल होनी वाली वस्तुओं को एक अलग रंग देना इनकी पहचान है 💯✅🔝 बागवानी को आधुनिक बनाने का सफर यही नहीं थमता अब युवा स्प्रे करने के लिए पश्चिमी देशों की तर्ज पर एक 
स्प्रेयिंग व्हीकल को अंजाम देने में जुटा है ।
इसके अतिरिक्त भी खूबियां हैं मेरे अज़ीज में जल्द उजागर करूँगा 👍
आनी टुडे की तरफ़ से ऐसे होनहार को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं ,आपका भविष्य मंगलमय हो । 👍💐
#YouthIcon

Wednesday, 21 March 2018

तू पँख ले ले, मुझे सिर्फ हौसला दे दे । फिर आँधियों को मेरा नाम और पता दे दे


तू पँख ले ले,
मुझे सिर्फ हौसला दे दे ।
फिर आँधियों को मेरा नाम और पता दे दे । 

इन पंक्तियों पर खरी उतरती है साहस और हिम्मत रूपी देवी कृष्णा पालमो उर्फ़ टशी
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में हिमाचल दिवस के पावन अवसर (15 अप्रैल 1984) पर जन्मी होनहार बेटी चित्रकारिता क्षेत्र में आज उस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुई है जहाँ पहुँचने में कई सालें बीत जाती है । टांग के पोलियो से ग्रस्त होने के बाबजूद कृष्णा ने हिम्मत नहीं हारी । अपने बुलन्द हौसलों रूपी उड़ान से युवावस्था में ही बौद्ध धर्म की विशेष थंका चित्रकला शैली में महारत हासिल की और समाज के दिव्यांगों को एक नई राह दिखाई । 
 आज इनकी पेंटिंग का हर कोई दीवाना है । हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों में भी इनकी कला की सहराहना की जाती है और भिन्न-भिन्न जगहों पर इनकी चित्रकला की प्रदर्शनियां लगाई जाती है । कृष्णा अपने विचारों और अभ्यास की घटनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतारने का कार्य बख़ूबी कर रही है । आज बहुरंगी व्यक्तिव की धनी कृष्णा पालमो सभी महिलाओं को मज़बूत और सशक्त बनाने के लिए एक प्रभावी चेहरा होने के साथ साथ किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं है । इतना ही नहीं कृष्णा एक कवियित्री भी है । चित्रकारिता के साथ साथ इन्होंने हिंदी/अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 100 से अधिक कविताएं भी लिखी है जो सभी युवाओं ,महिलाओं और समाज के अन्य वर्गों के लिए एक नए जोश का संचार करवाती है । इस मुकाम तक पहुंचने में पालमो को अपने परिजनों और सहयोगियों का भी भरपूर साथ और प्यार मिला । अपने चित्रों में जीवन के तत्व और सौंदर्य का रंग भरने का कार्य कृष्णा निरन्तर कर रही है । सोशल मीडिया से पहचान में आई कृष्णा पालमो आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है । 
●आभार दैनिक जागरण की युवा रिपोर्टर परी वर्मा जी का जो निरन्तर इस तरह के हुनर को समाज तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।  
आनी टुडे की तरफ़ से कृष्णा पालमो के भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।आप जीवन में निरन्तर उन्नति करें और स्वस्थ ,निरोग रहे । 











उत्कृष्ट विद्यालय कोठी में जल एवं बिजली संकट

उत्कृष्ट विद्यालय रा.व. मा. वि. कोठी में जल एवं बिजली संकट 
आनी खण्ड की रा.व. मा. वि.कोठी जिसे राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के किताब से भी नवाज़ा गया है । विद्यालय ने शैक्षणिक ,सांस्कृतिक एंव खेल कूद समेत कला एवं साहित्य क्षेत्र में राज्य स्तर तक अपनी एक अनूठी पहचान कायम की है । लेकिन इन दिनों इस विद्यालय में जल एवं बिजली संकट गहराया है।  विद्यालय अध्यापक पोविंद्र चौहान ने बताया कि एक ओर जहाँ जल ही जीवन है जिसके बिना जीवन की एक पल के लिए भी कल्पना तक नहीं की जा सकती है वहीँ विद्यालय में पिछले चार-पांच दिनों से पानी की एक बूंद नहीं है जिससे विद्यालय के बच्चों को खासी परिशनियों का सामना करना पड़ रहा है । पानी के अभाव में मिड डे मील बनाने के लिए भी पानी को दूर से ढ़ोकर लाना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि यही हाल बिजली का है । थोड़ी सी बारिश होते ही बिजली की बत्ती भी गुल हो जाती है जिससे विद्यालय की स्मार्ट क्लासेज ठप पड़ी है । इतना ही नहीं बिजली के न होने से विद्यालय के समस्त अन्य कार्य तथा सूचनाओं का आदान प्रदान भी बन्द हुआ पड़ा है । उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सेवाएं दुरुस्त रखने की मांग की है ताकि विद्यालय की समस्त गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके ।

Tuesday, 20 March 2018

मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है

मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों  से हटाती है
बहुमुखी प्रतिभा के धनी व हंसमुख चेहरा चमन शर्मा क्षेत्र के जाने माने समाज सेवक हर प्रखर पत्रकार है । इनका सौम्य व्यवहार और लोगों के साथ तालमेल इनको अन्य से अलग करता है । यही एक वजह है कि आज शर्मा जी युवाओं की पहली पसंद है ।




एक आदर्श समाज सेवक से अपनी ज़िंदगी की शुरुआत की और निरन्तर इस दिशा में क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर है । उसके बाद पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े । इस क्षेत्र से जुड़कर ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को समझा और उनके निपटान के लिए प्रिंट मीडिया के माध्यम से उजागर कर रहे हैं । चमन शर्मा कई सामाजिक, धार्मिक संगठनों में जुड़कर भी अपनी अहम् भूमिका निभाते है । "सचेत" संस्था में एक सक्रीय सदस्य के रूप में गरीब,बेसहारा लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । चमन शर्मा क्षेत्र के एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो अपनी ज़िंदगी को सिर्फ दूसरों के लिए जीना जानते है । जहाँ एक ओर शर्मा लोगों की हर संभव सहायता के लिए तैयार रहते हैं वहीं दूसरों की ज़िंदगी को बचाने के लिए रक्तदान जैसा महादान भी समय समय पर करते रहते हैं । रक्तदान की प्रेरणा बचपन में मिल गई थी जब इनकी माता जी मोहरु देवी आकस्मिक बीमार पड़ गए थे । तब से लेकर अब तक शर्मा जी 23बार रक्तदान जैसा पुण्य कार्य करके क्षेत्र के लिए सबसे अधिक बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं । शर्मा जी एक समाज सेवक,पत्रकार के साथ साथ लेखक और कवि भी है । आनी टुडे की तरफ़ से शर्मा जी को भविष्य के लिए मंगलकामनाएं । आप खुश और निरोग रहकर यूँ ही ज़िन्दगी में आगे बढ़ते रहें ।🙏

सिराज़ की आवाज़ में प्रसारित नेहरू युवा केंद्र का नशे के खिलाफ़ कार्यक्रम

नेहरू युवा केंद्र कुल्लु के तत्वाधान में च्वाई में नशे के खिलाफ़ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी के बच्चों ने "नशा है विनाश का कारण" शीर्षक पर खूबसूरत नाटक पेश किया जिसके माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ़ एकजुट होने की अपील की गई । वहीँ युवक मंडल धामनी ने भी नशे के खिलाफ़ एक जागरूकता व हास्य से लोटपोट नाटक प्रस्तुत कर तालियां बटोरी बच्चों ने नशे के खिलाफ सुंदर पेंटिंग भी बनाई और एकल गान ,समूह गान पेश किए। आभार "सिराज़ की आवाज़" बीड़ी शर्मा जी और हरिकृष्ण शर्मा जी 🙏

--आनी में युकां बहुतकनीकी संस्थान दलाश की अधिसूचना रद्द करने के खिलाफ करेगी धरना प्रदर्शन
--बुधवार कॊ प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम सॆ राज्यपाल कॊ सौंपा जाएगा ज्ञापन

आनी । सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कॉंग्रेस आनी में प्रदेशाध्यक्ष मनीश ठाकुर की अध्यक्षता में  बुधवार कॊ धरना प्रदर्शन आयोजित कर रही है । इस धरने में मुख्य रूप सॆ केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की जाएगी । इस दौरान दलाश के बहुतकनीकी संस्थान की अधिसूचना रद्द होने पर विशेष रोष प्रकट किया जाएगा । धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम आनी के माध्यम सॆ राज्यपाल व राष्ट्रपति कॊ ज्ञापन सौंपा जाएगा । प्रदेश महासचिव गोविंद शर्मा ने बताया कि बुधवार कॊ आनी युवा कॉंग्रेस के सैंकडों कार्यकर्ता भाग लेंगे । युकां अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कार्यकर्ताओं सॆ आहवान किया है कि इस धरने में अधिक संख्या में भाग लें ।
हरिकृष्ण शर्मा (सिराज़ की आवाज़)

Monday, 19 March 2018

अपने डर पर विजय पाकर हौसलों को नई उड़ान दो ,जान लो इस बात को, अपने आपको एक नई पहचान दो

अपने डर पर विजय पाकर हौसलों को नई उड़ान दो ,जान लो इस बात को, अपने आपको एक नई पहचान दो

●क्षेत्र की होनहार बेटी दिव्या मक्कड़ बनी लेफ्टिनेंट , गर्व से ऊँचा किया सीना
●मेरिट लिस्ट में टॉप-3 में पाई जगह
आनी क्षेत्र की दिव्या मक्कड़ ने ज़िन्दगी में संघर्ष करते हुए सफलता की एक नई इबारत लिख डाली है। शिक्षा देवी और स्वर्गीय भगवान दास के घर जन्मी बेटी का चयन तकनिकी क्षेत्र में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। दिव्या मक्कड़ दो अप्रैल से भारतीय सेना प्रशिक्षण संस्थान , अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ,चेन्नई (ओटीए) में ग्यारह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी ।
दिव्या बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की रही है । अपनी प्रारंभिक शिक्षा न्यू पब्लिक स्कूल कुल्लु से ग्रहण की । हिमालयन मॉडल सिनीयर सेकेंडरी स्कूल आनी से अव्वल दर्जे में अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की । इस दौरान दिव्या ने विभिन्न शैक्षणिक,सांस्कृतिक,वैज्ञानिक,खेल-खुद जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिला,राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम भी चमकाया।  इसके बाद राजकीय बहुतकनीकी हमीरपुर (हि.प्र.) में प्रवेश पाया । अपनी प्रौद्योगिकी स्नातक की डिग्री लवली प्रॉफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर,पंजाब से की ।दिव्या अपने क्षेत्र में डिप्लोमा में हिमाचल की टॉपर और डिग्री में यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रह चुकी है ।  दिव्या मक्कड़ ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि सच्चे मन और लग्न से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है । बस ज़रूरत है तो सिर्फ अपने हौसलों को बुलन्द करने की। इनके चयन से जहाँ क्षेत्र में खुशी की लहर है वहीँ  युवा भारत के जिलाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश दीवान राजा ने दिव्या मक्कड़ को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

जब हौसला हो ऊँची उड़ान का तब कद देखना फिज़ूल है आसमान का

 क्षेत्र की सेवा में समर्पित यह चेहरा आज सबके दिलों की धड़कन है । छविंद्र शर्मा
 1994 से पत्रकारिता का एक लंबा चौड़ा अनुभव रखते है जब वीर प्रताप अखबार हुआ करता था  । उसके बाद विभिन्न प्रतिष्ठित समाचार पत्रों  अमर उजाला,पंजाब केसरी,दैनिक भास्कर,दैनिक ट्रिब्यून हिंदी, में  बतौर पत्रकार काम किया और वर्तमान में दिव्या हिमाचल के  तेज तर्रार पत्रकार है ।पत्रकार होने के साथ एक लेखक,कवि और साहित्यकार भी है ।  गिरीराज सहित भाषा,कला एवं संस्कृत अकादमी की विभिन्न पत्रिकाओं में इनके लेख,कविताएं, व साहित्य प्रकाशित होते रहते हैं । इतना ही नहीं वर्ष 1998 में पंजाब साहित्य अकादमी ने छविंद्र शर्मा को प्रतिष्ठित पंकस अवार्ड से भी नवाज़ा । ज़िन्दगी में निरन्तर संघर्षरत इस व्यक्तित्व ने कला,साहित्य और संस्कृति संरक्षण में भी कई आयाम स्थापित किये है ।
शर्मा ने पत्रकारिता में महाविद्यालय नई दिल्ली से डिप्लोमा किया है। लिखने का शौक कॉलेज के दिनों वर्ष 1990 से रहा है। यही कारण है कि आज एक ओजस्वी लेखक है । निरन्तर आगे बढ़ने का सफ़र यहीं नहीं थमा ,  टांकरी प्रशिक्षण प्राप्त कर , पांडुलिपियों के शोध पर भी कार्य किया है । आनी में विजय उपाध्याय के बाद वर्ष 1994 में पत्रकारिता की शुरुआत की ।  बहुआयामी प्रतिभा के धनी छविंद्र शर्मा को आनी टुडे की ओर से उनके भविष्य के लिए मंगलकामनाएं । आप हमेशा यूँ ही उन्नति करें और स्वस्थ ,निरोग रहे 🙏

नशे के खिलाफ़ एकजुट हुए लोग

नेहरू युवा केंद्र कुल्लु के तत्वाधान में च्वाई में नशे के खिलाफ़ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी के बच्चों ने "नशा है विनाश का कारण" शीर्षक पर खूबसूरत नाटक पेश किया जिसके माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ़ एकजुट होने की अपील की गई । वहीँ युवक मंडल धामनी ने भी नशे के खिलाफ़ एक जागरूकता व हास्य से लोटपोट नाटक प्रस्तुत कर तालियां बटोरी बच्चों ने नशे के खिलाफ सुंदर पेंटिंग भी बनाई और एकल गान ,समूह गान पेश किए। सभी बच्चों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से इनाम भी बांटे गए। पुलिस प्रशासन की ओर से आनी थाने के सहायक उप निरीक्षक ज्ञान सिंह और नोडल अधिकारी राम सिंह ने नशे के प्रयोग करने की हानियां बताई और नशा निवारण अधिनियम में की गई जुर्मानें की व्यवस्था से लोगों को जागरुक किया। वहीँ युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश





दीवान राजा ने नशे के खिलाफ़ चले इस अभियान के लिए नेहरू युवा केंद्र व कुल्लु पुलिस समेत आनी पुलिस के प्रयासों की सहराहना करते हुए लोगों को ग्रामीण स्तर पर इस मुहीम से जुड़ने का आह्वाहन किया । इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी बबली,टायलर किशोर,वन विभाग से अरुण शर्मा,स्वास्थ्य विभाग से श्याम दास,पंचायत प्रधान तारा चन्द,मुख्याध्यापक पुरषोतम चौहान,सचिन सूद,सुनीता,रुबीना,श्याम सिंह ,गीता राम,अरुण,राजेश,दिनेश कुमार,सुधीर,मनोज ,सुशील ,गंगा देवी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे ।

Sunday, 18 March 2018

सिराज़ की आवाज़ चैनल हुआ शुरू

आनी का पहला टीवी चैनल "सिराज़ की आवाज़" पिछले कल नव हिन्दू वर्ष व नवरात्रि के पावन अवसर यर शुरू हुआ । इस चैनल को बीड़ी केवल नेटवर्क्स प्रसारित कर रहे है । उन्होंने बताया कि इसके ज़रिये लोग क्षेत्र में आयोजित होने वाले हर एक धार्मिक,राजनैतिक, सामाजिक कार्यक्रमों को लाइव देख सकेंगे । पत्रकार एवं सवांदक हरिकृष्ण शर्मा ने बताया कि "सिराज़ की आवाज़ "चैनल के माध्यम से क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या को भी उजागर किया जायेगा । क्षेत्र में आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों ,सरकार की नीतियों को भी आमजनमानस तक पहुंचाया जाएगा । इसके लिए उन्होंने सबसे सहयोग की इच्छा जताई है । 

कल च्वाई में नशे के खिलाफ़ नुक्कड़ नाटक से होगी जागरूकता

नशा एक सामाजिक बुराई है और इससे समग्रता से निपटने की जरूरत है । नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकार प्रयास कर रही है ।  नशा एक मानसिक, सामाजिक और चिकित्सकीय समस्या है और इसके इलाज के लिए व्यक्ति, परिवार, दोस्त, समाज, सरकार और कानून को साथ मिलकर एक दिशा में काम करना पड़ेगा। 
नशे की जकड़ में आए युवा नशे को स्वीकार करके खुद को ही नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार को तबाह करते हैं । युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बाहर आना चाहिए और इसकी चिंता पूरे समाज को करनी होगी । युवाओं को सोचना होगा कि जिस बुराई को वे खरीद रहे हैं, कहीं उसका पैसा उनके स्वास्थ्य के साथ ही पूरे देश और समाज को भी तबाह तो नहीं कर रहा है । 
इसी संदर्भ में कल नेहरू युवा केंद्र कुल्लु के तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी के होनहार अपना नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे । जिसकी तैयारियां प्रभारी अध्यापक सचिन सूद ने पूरी करवा ली है । वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला च्वाई व युवक मंडल,महिला मंडल के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगें 🙏




वो सिकन्दर ही दोस्तों कहलाता है , हारी बाज़ी को जितना जिसे आता है

आनी क्षेत्र का एक ऐसा चेहरा जो पिछले कई सालों से लोगों की सेवा के लिए समर्पित है । स्वरूप इलेक्ट्रॉनिकस के मालिक एवं समाज सेवक स्वरूप ठाकुर आज लोगों की पहली पसंद है । एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ एक श्रेष्ठ समाज सेवक के रूप में उभरना इनकी ख़ासियत रही है । बात चाहे अपने व्यवसाय से दूर दराज़ के लोगों की सहायता की हो या फिर समाचार पत्रों में बतौर एक पत्रकार की ,सभी मायनों में लोगों की सेवा ही चाही है । सचेत संस्था में एक सक्रीय सदस्य के रूप में जहाँ कई ग्रामीण लोगों की आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं वहीं एक समाज सेवक के रूप में समाज को एक नई राह दिखाने का कार्य निरन्तर कर रहे हैं । अमर उजाला और दैनिक सवेरा जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में क्षेत्र की हर समस्या को उजागर करना और हुनर को बढ़ावा देना इनकी प्राथमिकता रही है । ज़िन्दगी की इस दौड़ में एक दौर ऐसा भी आया था जब इनकी किडनी सम्बन्धी बीमारी सामने आयी । काफी लंबे समय तक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन रहे । लाखों लोगों की दुआएं और परिवार का प्यार इनका बाल भी बांका नहीं कर पाया । तब से ले कर निरन्तर अपनी ज़िंदगी को दूसरों के लिए जीते है । हमें ऐसे नेक दिल इंसान पर नाज़ है । हमें गर्व है कि एक ऐसा व्यक्तित्व आज सबके दिलों पर राज़ करता है । आनी टुडे की ओर से इनके भविष्य के लिए मंगलकामनाएं । आप निरन्तर उन्नति की राह पर आगे बढ़े और स्वस्थ रहें । 🙏

आनी में नववर्ष का दिखा उत्साह , निकाली भव्य झांकी

एकल विद्यालय अंचल आनी विभाग रामपुर ने आनी में हिन्दू नव वर्ष बड़ी धूम धाम के साथ मनाया । द्वीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम शुरू हुआ । अंचल कार्यालय प्रमुख रामसिंह ने बताया कि आनी बाज़ार में दुर्गा माता मंदिर परिसर से मुख्य बाज़ार तक भजन कीर्तन करते हुए एक झांकी निकाली गई ।  कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित विहिप के प्रदीप कटोच ने हिन्दू नव वर्ष की परंपरा और इतिहास यरः प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि  शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि (प्रतिपद या प्रतिपदा) को सृष्टि का आरंभ हुआ था।हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को शरू होता है| इस दिन ग्रह और नक्षत्र मे परिवर्तन होता है | हिन्दी महीने की शुरूआत इसी दिन से होती है | वहीं अध्यापक  श्यामानंद ने बताया कि इस पावन अवसर के चलते पेड़-पौधों  मे फूल ,मंजर ,कली इसी समय आना शुरू होते है ,  वातावरण मे एक नया उल्लास होता है जो मन को आह्लादित कर देता है | जीवो में धर्म के प्रति आस्था बढ़ जाती है | इसी दिन ब्रह्मा जी  ने सृष्टि का निर्माण किया था | भगवान विष्णु जी का प्रथम अवतार भी इसी दिन हुआ था | नवरात्र की शुरुअात इसी दिन से होती है | जिसमे हमलोग उपवास एवं पवित्र रह कर नव वर्ष की शुरूआत करते है | इस दौरान एकल विद्यालय के कई सदस्य मौजूद रहे ।



शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...