Sunday, 18 March 2018

कल च्वाई में नशे के खिलाफ़ नुक्कड़ नाटक से होगी जागरूकता

नशा एक सामाजिक बुराई है और इससे समग्रता से निपटने की जरूरत है । नशे की समस्या से निपटने के लिए सरकार प्रयास कर रही है ।  नशा एक मानसिक, सामाजिक और चिकित्सकीय समस्या है और इसके इलाज के लिए व्यक्ति, परिवार, दोस्त, समाज, सरकार और कानून को साथ मिलकर एक दिशा में काम करना पड़ेगा। 
नशे की जकड़ में आए युवा नशे को स्वीकार करके खुद को ही नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार को तबाह करते हैं । युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बाहर आना चाहिए और इसकी चिंता पूरे समाज को करनी होगी । युवाओं को सोचना होगा कि जिस बुराई को वे खरीद रहे हैं, कहीं उसका पैसा उनके स्वास्थ्य के साथ ही पूरे देश और समाज को भी तबाह तो नहीं कर रहा है । 
इसी संदर्भ में कल नेहरू युवा केंद्र कुल्लु के तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी के होनहार अपना नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे । जिसकी तैयारियां प्रभारी अध्यापक सचिन सूद ने पूरी करवा ली है । वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला च्वाई व युवक मंडल,महिला मंडल के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगें 🙏




No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...