Sunday, 18 March 2018

सिराज़ की आवाज़ चैनल हुआ शुरू

आनी का पहला टीवी चैनल "सिराज़ की आवाज़" पिछले कल नव हिन्दू वर्ष व नवरात्रि के पावन अवसर यर शुरू हुआ । इस चैनल को बीड़ी केवल नेटवर्क्स प्रसारित कर रहे है । उन्होंने बताया कि इसके ज़रिये लोग क्षेत्र में आयोजित होने वाले हर एक धार्मिक,राजनैतिक, सामाजिक कार्यक्रमों को लाइव देख सकेंगे । पत्रकार एवं सवांदक हरिकृष्ण शर्मा ने बताया कि "सिराज़ की आवाज़ "चैनल के माध्यम से क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या को भी उजागर किया जायेगा । क्षेत्र में आयोजित होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों ,सरकार की नीतियों को भी आमजनमानस तक पहुंचाया जाएगा । इसके लिए उन्होंने सबसे सहयोग की इच्छा जताई है । 

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...