नेहरू युवा केंद्र कुल्लु के तत्वाधान में च्वाई में नशे के खिलाफ़ एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ । राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी के बच्चों ने "नशा है विनाश का कारण" शीर्षक पर खूबसूरत नाटक पेश किया जिसके माध्यम से लोगों को नशे के खिलाफ़ एकजुट होने की अपील की गई । वहीँ युवक मंडल धामनी ने भी नशे के खिलाफ़ एक जागरूकता व हास्य से लोटपोट नाटक प्रस्तुत कर तालियां बटोरी बच्चों ने नशे के खिलाफ सुंदर पेंटिंग भी बनाई और एकल गान ,समूह गान पेश किए। सभी बच्चों को नेहरू युवा केंद्र की तरफ से इनाम भी बांटे गए। पुलिस प्रशासन की ओर से आनी थाने के सहायक उप निरीक्षक ज्ञान सिंह और नोडल अधिकारी राम सिंह ने नशे के प्रयोग करने की हानियां बताई और नशा निवारण अधिनियम में की गई जुर्मानें की व्यवस्था से लोगों को जागरुक किया। वहीँ युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश
दीवान राजा ने नशे के खिलाफ़ चले इस अभियान के लिए नेहरू युवा केंद्र व कुल्लु पुलिस समेत आनी पुलिस के प्रयासों की सहराहना करते हुए लोगों को ग्रामीण स्तर पर इस मुहीम से जुड़ने का आह्वाहन किया । इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी बबली,टायलर किशोर,वन विभाग से अरुण शर्मा,स्वास्थ्य विभाग से श्याम दास,पंचायत प्रधान तारा चन्द,मुख्याध्यापक पुरषोतम चौहान,सचिन सूद,सुनीता,रुबीना,श्याम सिंह ,गीता राम,अरुण,राजेश,दिनेश कुमार,सुधीर,मनोज ,सुशील ,गंगा देवी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे ।
दीवान राजा ने नशे के खिलाफ़ चले इस अभियान के लिए नेहरू युवा केंद्र व कुल्लु पुलिस समेत आनी पुलिस के प्रयासों की सहराहना करते हुए लोगों को ग्रामीण स्तर पर इस मुहीम से जुड़ने का आह्वाहन किया । इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी बबली,टायलर किशोर,वन विभाग से अरुण शर्मा,स्वास्थ्य विभाग से श्याम दास,पंचायत प्रधान तारा चन्द,मुख्याध्यापक पुरषोतम चौहान,सचिन सूद,सुनीता,रुबीना,श्याम सिंह ,गीता राम,अरुण,राजेश,दिनेश कुमार,सुधीर,मनोज ,सुशील ,गंगा देवी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment