Sunday, 18 March 2018

वो सिकन्दर ही दोस्तों कहलाता है , हारी बाज़ी को जितना जिसे आता है

आनी क्षेत्र का एक ऐसा चेहरा जो पिछले कई सालों से लोगों की सेवा के लिए समर्पित है । स्वरूप इलेक्ट्रॉनिकस के मालिक एवं समाज सेवक स्वरूप ठाकुर आज लोगों की पहली पसंद है । एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ एक श्रेष्ठ समाज सेवक के रूप में उभरना इनकी ख़ासियत रही है । बात चाहे अपने व्यवसाय से दूर दराज़ के लोगों की सहायता की हो या फिर समाचार पत्रों में बतौर एक पत्रकार की ,सभी मायनों में लोगों की सेवा ही चाही है । सचेत संस्था में एक सक्रीय सदस्य के रूप में जहाँ कई ग्रामीण लोगों की आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं वहीं एक समाज सेवक के रूप में समाज को एक नई राह दिखाने का कार्य निरन्तर कर रहे हैं । अमर उजाला और दैनिक सवेरा जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में क्षेत्र की हर समस्या को उजागर करना और हुनर को बढ़ावा देना इनकी प्राथमिकता रही है । ज़िन्दगी की इस दौड़ में एक दौर ऐसा भी आया था जब इनकी किडनी सम्बन्धी बीमारी सामने आयी । काफी लंबे समय तक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन रहे । लाखों लोगों की दुआएं और परिवार का प्यार इनका बाल भी बांका नहीं कर पाया । तब से ले कर निरन्तर अपनी ज़िंदगी को दूसरों के लिए जीते है । हमें ऐसे नेक दिल इंसान पर नाज़ है । हमें गर्व है कि एक ऐसा व्यक्तित्व आज सबके दिलों पर राज़ करता है । आनी टुडे की ओर से इनके भविष्य के लिए मंगलकामनाएं । आप निरन्तर उन्नति की राह पर आगे बढ़े और स्वस्थ रहें । 🙏

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...