Sunday, 25 March 2018

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है , मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है

सीढियाँ उन्हें मुबारक हो
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है ,

 मेरी मंज़िल तो आसमान है
रास्ता मुझे खुद बनाना है  


जिंदगी तो सभी जीते हैं लेकिन खास वो लोग होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए जीते हैं। बिना मकसद के जीने वाले बस एक भीड़ का हिस्सा बन कर रह जाते हैं। वहीं जिनका मकसद होता है वो दिन रात लोगों से अलग और उनसे थोड़ा हटकर सोचते हैं। वो जिंदगी में कुछ नया हासिल करना चाहते हैं। ऐसे ही लोग तो इतिहास रचते हैं। इन पंक्तियों पर ख़री उतरती है विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत शिल्ली के गाँव चजुड़ी की सुरमा कौशल । जो आज सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है । 
अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई तत्कालीन रा.उ.वि.च्वाई (अब रा.व. मा. वि.) से तथा जमा दो रा.व. मा. वि.आनी से अव्वल दर्जे में ग्रहण की । स्नातक (BA) ,स्नाकोत्तर (MA) की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय कुल्लु से ग्रहण करते हुए अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर कई आयाम स्थापित किये । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से हिंदी में स्नाकोत्तर दर्शन निष्पात तथा विद्यावाचस्पति (पीएचडी) का गरिमामयी अध्ययन पूर्ण किया । जो एक महिला होने की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा ।
अपने शोध कार्य के साथ साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से योग विषय में डिप्लोमा भी हासिल किया । पीएचडी शोध कार्य के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यू. जी.सी.) द्वारा राजीव गांधी राष्ट्रीय छात्रवृति भी प्रदान की गई जो एक गौरव का विषय था । इतना ही नहीं , प्रदेश विश्विद्यालय में हिंदी विभाग में स्नाकोत्तर स्तर पर अध्ययन कार्य भी किया । ज़िन्दगी में बहुआयाम स्थापित करने वाली सुरमा कौशल इन दिनों हैदराबाद में है और निरन्तर अध्ययनरत है ।  महिलाओं के लिए सुरमा कौशल कहना चाहती है कि : 
"देश के सभी क्षेत्र की प्रगति में महिलाओं ने विशेष योगदान दिया है । शिक्षित महिलाओं ने पेशेवर क्षेत्रों जैसे कि शिक्षा,खेल,चिकित्सा,रक्षा सेवाएं,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अपने योगदान से भारतीय समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है । एक महिला न केवल अपने परिवार की अपितु राष्ट्र सेवा करने का भी मादा रखती है । ज़रूरत है तो बस एक बुलन्द हौसले के साथ आगे बढ़ने की " 
महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत सुरमा कौशल को आगामी जीवन के लिए "आनी टुडे" की तरफ़ से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं💐

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...