Monday, 19 March 2018

अपने डर पर विजय पाकर हौसलों को नई उड़ान दो ,जान लो इस बात को, अपने आपको एक नई पहचान दो

अपने डर पर विजय पाकर हौसलों को नई उड़ान दो ,जान लो इस बात को, अपने आपको एक नई पहचान दो

●क्षेत्र की होनहार बेटी दिव्या मक्कड़ बनी लेफ्टिनेंट , गर्व से ऊँचा किया सीना
●मेरिट लिस्ट में टॉप-3 में पाई जगह
आनी क्षेत्र की दिव्या मक्कड़ ने ज़िन्दगी में संघर्ष करते हुए सफलता की एक नई इबारत लिख डाली है। शिक्षा देवी और स्वर्गीय भगवान दास के घर जन्मी बेटी का चयन तकनिकी क्षेत्र में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। दिव्या मक्कड़ दो अप्रैल से भारतीय सेना प्रशिक्षण संस्थान , अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी ,चेन्नई (ओटीए) में ग्यारह महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी ।
दिव्या बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की रही है । अपनी प्रारंभिक शिक्षा न्यू पब्लिक स्कूल कुल्लु से ग्रहण की । हिमालयन मॉडल सिनीयर सेकेंडरी स्कूल आनी से अव्वल दर्जे में अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की । इस दौरान दिव्या ने विभिन्न शैक्षणिक,सांस्कृतिक,वैज्ञानिक,खेल-खुद जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिला,राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम भी चमकाया।  इसके बाद राजकीय बहुतकनीकी हमीरपुर (हि.प्र.) में प्रवेश पाया । अपनी प्रौद्योगिकी स्नातक की डिग्री लवली प्रॉफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर,पंजाब से की ।दिव्या अपने क्षेत्र में डिप्लोमा में हिमाचल की टॉपर और डिग्री में यूनिवर्सिटी की टॉपर भी रह चुकी है ।  दिव्या मक्कड़ ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि सच्चे मन और लग्न से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है । बस ज़रूरत है तो सिर्फ अपने हौसलों को बुलन्द करने की। इनके चयन से जहाँ क्षेत्र में खुशी की लहर है वहीँ  युवा भारत के जिलाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया प्रभारी हिमाचल प्रदेश दीवान राजा ने दिव्या मक्कड़ को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...