Tuesday, 20 March 2018

--आनी में युकां बहुतकनीकी संस्थान दलाश की अधिसूचना रद्द करने के खिलाफ करेगी धरना प्रदर्शन
--बुधवार कॊ प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम सॆ राज्यपाल कॊ सौंपा जाएगा ज्ञापन

आनी । सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कॉंग्रेस आनी में प्रदेशाध्यक्ष मनीश ठाकुर की अध्यक्षता में  बुधवार कॊ धरना प्रदर्शन आयोजित कर रही है । इस धरने में मुख्य रूप सॆ केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की जाएगी । इस दौरान दलाश के बहुतकनीकी संस्थान की अधिसूचना रद्द होने पर विशेष रोष प्रकट किया जाएगा । धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम आनी के माध्यम सॆ राज्यपाल व राष्ट्रपति कॊ ज्ञापन सौंपा जाएगा । प्रदेश महासचिव गोविंद शर्मा ने बताया कि बुधवार कॊ आनी युवा कॉंग्रेस के सैंकडों कार्यकर्ता भाग लेंगे । युकां अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कार्यकर्ताओं सॆ आहवान किया है कि इस धरने में अधिक संख्या में भाग लें ।
हरिकृष्ण शर्मा (सिराज़ की आवाज़)

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...