Wednesday, 21 March 2018

उत्कृष्ट विद्यालय कोठी में जल एवं बिजली संकट

उत्कृष्ट विद्यालय रा.व. मा. वि. कोठी में जल एवं बिजली संकट 
आनी खण्ड की रा.व. मा. वि.कोठी जिसे राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के किताब से भी नवाज़ा गया है । विद्यालय ने शैक्षणिक ,सांस्कृतिक एंव खेल कूद समेत कला एवं साहित्य क्षेत्र में राज्य स्तर तक अपनी एक अनूठी पहचान कायम की है । लेकिन इन दिनों इस विद्यालय में जल एवं बिजली संकट गहराया है।  विद्यालय अध्यापक पोविंद्र चौहान ने बताया कि एक ओर जहाँ जल ही जीवन है जिसके बिना जीवन की एक पल के लिए भी कल्पना तक नहीं की जा सकती है वहीँ विद्यालय में पिछले चार-पांच दिनों से पानी की एक बूंद नहीं है जिससे विद्यालय के बच्चों को खासी परिशनियों का सामना करना पड़ रहा है । पानी के अभाव में मिड डे मील बनाने के लिए भी पानी को दूर से ढ़ोकर लाना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि यही हाल बिजली का है । थोड़ी सी बारिश होते ही बिजली की बत्ती भी गुल हो जाती है जिससे विद्यालय की स्मार्ट क्लासेज ठप पड़ी है । इतना ही नहीं बिजली के न होने से विद्यालय के समस्त अन्य कार्य तथा सूचनाओं का आदान प्रदान भी बन्द हुआ पड़ा है । उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सेवाएं दुरुस्त रखने की मांग की है ताकि विद्यालय की समस्त गतिविधियां सुचारू रूप से चल सके ।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...