मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैबहुमुखी प्रतिभा के धनी व हंसमुख चेहरा चमन शर्मा क्षेत्र के जाने माने समाज सेवक हर प्रखर पत्रकार है । इनका सौम्य व्यवहार और लोगों के साथ तालमेल इनको अन्य से अलग करता है । यही एक वजह है कि आज शर्मा जी युवाओं की पहली पसंद है ।
एक आदर्श समाज सेवक से अपनी ज़िंदगी की शुरुआत की और निरन्तर इस दिशा में क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर है । उसके बाद पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े । इस क्षेत्र से जुड़कर ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को समझा और उनके निपटान के लिए प्रिंट मीडिया के माध्यम से उजागर कर रहे हैं । चमन शर्मा कई सामाजिक, धार्मिक संगठनों में जुड़कर भी अपनी अहम् भूमिका निभाते है । "सचेत" संस्था में एक सक्रीय सदस्य के रूप में गरीब,बेसहारा लोगों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । चमन शर्मा क्षेत्र के एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो अपनी ज़िंदगी को सिर्फ दूसरों के लिए जीना जानते है । जहाँ एक ओर शर्मा लोगों की हर संभव सहायता के लिए तैयार रहते हैं वहीं दूसरों की ज़िंदगी को बचाने के लिए रक्तदान जैसा महादान भी समय समय पर करते रहते हैं । रक्तदान की प्रेरणा बचपन में मिल गई थी जब इनकी माता जी मोहरु देवी आकस्मिक बीमार पड़ गए थे । तब से लेकर अब तक शर्मा जी 23बार रक्तदान जैसा पुण्य कार्य करके क्षेत्र के लिए सबसे अधिक बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं । शर्मा जी एक समाज सेवक,पत्रकार के साथ साथ लेखक और कवि भी है । आनी टुडे की तरफ़ से शर्मा जी को भविष्य के लिए मंगलकामनाएं । आप खुश और निरोग रहकर यूँ ही ज़िन्दगी में आगे बढ़ते रहें ।🙏
No comments:
Post a Comment