Monday, 26 March 2018

चलने में माहिर बन जाऊँगा। या तो मंजिल मिल जाएगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।

चलने में माहिर बन जाऊँगा।  या तो मंजिल मिल जाएगी,  या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा
गरीबों का मसीहा व एक उत्कृष्ट समाज सेवक के रूप में क्षेत्र के लोगों की एक बुलन्द आवाज़ है - जितेंद्र गुप्ता "सोनू" 
मिलनसार व्यक्तित्व ,सौम्य व्यवहार इनको अन्य से अलग करता है । 
यूँ तो क्षेत्र में असंख्य समाज सुधारक है लेकिन इस चेहरे ने अपनी प्रभावी एवं उत्कृष्ट कार्यपद्धति के बूते एक नई पहचान कायम की है । यही कारण है कि आज के दौर में गुप्ता जी बच्चों ,बूढ़ों,नौजवानों के लिए एक ख़ास शख़्स है । 
जितेंद्र गुप्ता आनी प्रैस क्लब के अध्यक्ष है । पंजाब केसरी,दैनिक ट्रिब्यून (हिंदी) जैसी प्रतिष्ठित अखबारों में भी अपनी सेवाएं दे चुके है । वर्तमान में दैनिक भास्कर के एक ऊर्जावान और सशक्त पत्रकार है । पत्रकारिता की दृष्टि से अपने जीवन में बहुआयाम स्थापित करते हुए निरन्तर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं के निपटारे के लिए कार्य कर रहे है । क्षेत्र के हुनर को प्रिंट/सोशल मीडिया के द्वारा आमजनमानस तक पहुंचाने का कार्य बेहद सराहनीय है । 
गुप्ता जी , प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल "ईटीवी पंजाब ,हरियाणा ,हिमाचल के रिपोर्टर भी है । क्षेत्र में घटने वाली घटनाओं ,जानकारियों व अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रभावी रूप से लोगों तक पहुंचा रहे है । 
बतौर एक पत्रकार और समाज सेवक गुप्ता जी क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है । क्षेत्र की मुलभुत सुविधाओं सड़क,परिवहन,शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दों पर कार्य करना इनकी पहचान है । क्षेत्र के विकास से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्या को राजनेताओं ,स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाकर उन्हें दूर करने के लिए आमजनमानस को साथ लेकर चलना इनकी खूबी है । 
"सचेत" संस्था से एक नई पहचान में आया है चेहरा , संस्था का मुख्य प्रबंधक है । 
"सचेत" एक इसी सामाजिक सुधार तथा आरटीआई एक्टिविट्स संस्था है जिसने आज क्षेत्र के गरीब/असहाय लोगों के दिल में घर कर लिया है । सचेत के कुछ कार्य अवश्य उजागर करना चाहता हूँ : 
● ग्राम पंचायत तलुणा की गरीब महिला कुबी देवी का सहारा बनी संस्था ने गरीब परिवार व सदस्यों को रहने के लिए मकान , विधवा पेंशन व अन्य मुलभुत सुविधाएँ (सरकार की मदद से) प्रदान कर उस गरीब परिवार के लिए एक मसीह बनी । 
●क्षेत्र की असहाय 60 वर्षीय विधवा दासी देवी को दिल की बीमारी का पता चलते ही संस्था ने एकजुट होकर जीवन रक्षक दवाइयों का पूरा खर्चा अपने सर पर उठाया 
● दर-दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ गए आनी क्षेत्र के रुना गाँव के दो बच्चों (लगभग 13 साल के) का संस्था सहारा बनी । बाल कल्याण समिति और पुलिस के सहयोग से इन्हें बाल आश्रम पहुंचाया जहाँ आज ये अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । 
●क्षेत्र के चमारला गाँव के वेद कुमार की किडनी फेल होने की सूचना मिलते ही संस्था ने एकजुट होकर लोगों के सहयोग से एक बड़ी धनराशि एकत्रित की जिससे इसका सफल ऑपरेशन हो सका । 
●हाल में ही दलाश के गुहाण जंगल में लगी आग को बुझाने में झुलसी गीता देवी (गाँव ओलवा) जो पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थी ,के लिए एक बड़ी आर्थिक सहायता प्रदान की । लेकिन भाग्य के खेल अजूबे है । ज़िन्दगी और मौत की जंग में गीता देवी की ज़िंदगी न बच पाई लेकिन फिर भी लाखों लोगों ने संस्था के प्रयासों की सहराहना की।  
●"सचेत" ने वर्ष 2016 में एक रक्तदान/ अंगदान शिविर आयोजित कर 73 यूनिट रक्त यूनिट एकत्रित किया और 20 अंगदाताओं ने अपने अंगदान के फार्म भरे । वर्ष 2017 में 52 यूनिट रक्त (जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल थी) एकत्रित किया और 7 लोगों ने अंगदान करने की इच्छा जताई । 
इतना ही नहीं सचेत ने समय समय पर पर्यावरण संरक्षण ,जल सरंक्षण समेत अन्य कई सामाजिक पहुलओं पर कार्य करना ज़ारी रखा है। बीते वर्ष शिमला जिला की कोटखाई में गुड़िया की हत्या मामले और मंडी जिला के वन रक्षक होशियार सिंह मामले में भी एकजुट होकर एक न्याय के खिलाफ़ एक बड़ी आवाज़ को अंजाम दिया था । 
गुप्ता जी के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में इनकी पूरी टीम ने आज लोगों के दिलों में एक विशेष जगह बनाई है । 
क्षेत्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व गुप्ता जी को "आनी टुडे" की ओर से उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं💐

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...