Tuesday, 8 May 2018

हाए-हाए बांठ बांठणे मेला लागा रे , आनी बज़ारा दी मेला लागा रे पर झूमा पंडाल

हाए-हाए बांठ बांठणे मेला लागा रे , आनी बज़ारा दी मेला लागा रे पर झूमा पंडाल
●स्टार नाईट में मुस्कान ठाकुर, किशन वर्मा , तान्त्रा बॉयज ने मचाया धमाल
●पहली सांस्कृतिक संध्या में विधायक केएल सागर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

जिला स्तरीय प्राचीन ,पारम्परिक एवं ऐतिहासिक आनी मेले का देवागमन के साथ विधिवत शुभारम्भ हुआ । पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकारों समेत स्थानीय कलाकारों ने समा बांधा । क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया । स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ करते हुए पंडाल को गर्म कर दिया । स्थानीय कलाकारों में एनएल चौहान ,अमर राठौर,हितेंद्र साहसी ,रीना ठाकुर, बीएस भारद्वाज,रामेश्वर शर्मा ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी कर सबका मन मोहा । क्षेत्र के इन कलाकारों का उपस्तिथ जनसमूह ने जमकर हौसला बढ़ाया और झूमने पर मजबूर हुए । वहीं स्टार नाईट के शुरू होते ही संजय चौसी ने अपनी मधुर आवाज़ से सबका दिल लुटा । सारेगामापा फेम मुस्कान ठाकुर ने दिल दियाँ गला से आगाज़ किया । मुस्कान ने अपनी दिलकश आवाज़ में मेरे रश्के कमर ,कजरा मोहबत वाला अखियों में ऐसा डाला जैसे गीत गाकर बहावाही लूटी । पहाड़ी गायक वॉइस ऑफ हिमालयन किशन वर्मा ने भी स्टेज पर आते ही अपना रंग जमाया । उन्होंने तेरा मेरा प्यार अड़िये बचपना रा,कांडा चूटा कुमरा रे,तुएँ ता लाया मेरी बांठणे चांदी रा छाला, बौतला फूटी प्रस्तुत कर सबको झूमने के लिए विवश कर दिया । आखिर में तान्त्रा बॉयज ने अपनी आवाज़ का जादू बिखरते हुए पंडाल में उपस्थित मुख्यातिथि अन्य गणमान्यों समेत सभी दर्शकों को अपने संग नचाया । बीरवल मुसाफ़िर और तोषी ने हाए-हाए बांठणे मेला लागा रे ,आनी बज़ारा दी मेला लागा रे से शुरू करते हुए बिंदिये होटले चाये गरमा,मामिये धाटू बिसरो लैणो,तारा लाडी गुड़िये,लागा लागा तान्त्रा जैसे खूबसूरत गीत गाकर सबका मन मोहा । इस दौरान पंडाल में उपस्तिथ दर्शक अपने आप को झूमने से नहीं रोक सके । इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक केएल सागर , भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर, एसडीएम चेत सिंह , दूनी चन्द,प्रताप ठाकुर, कृष्ण ठाकुर समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...