● एचडी ब्रदर्स , कुमार साहिल और नरेंद्र ठाकुर के तरानों पर झूमा आनी
● मेले कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
जिला स्तरीय आनी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं की निरंतरता में दूसरी सांस्कृतिक संध्या में आनीवासी हिंदी ,पहाड़ी और पंजाबी तरानों पर झूमते दिखे । एसडीएम आनी ने दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पधार कर इस प्राचीन ,पारम्परिक और ऐतिहासिक मेले को संजोए रखने का आह्वाहन करते हुए देव-भूमि हिमाचल के विकास में पुरातन संस्कृति का अहम योगदान बताया । उन्होंने कहा कि विरासत में मिले इन पारम्परिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक गतिविधियों की वजह से ही हिमाचल की पहचान आज दुनिया भर में है । दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत स्थानीय कलाकारों ने अपने हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गानों के साथ की । स्थानीय कलाकारों में लायक राम गंदर्भ ,सतीश आनन्द,प्रेम सोनी,राकेश वर्मा,नरेश भारद्वाज,संगल म्यूजिक,रमेश कटोच,रोशनी शर्मा और नरेंद्र नीटू ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत गीत प्रस्तुत करके रंगारंग आगाज़ किया । स्टार कलाकारों की श्रेणी में वॉइस ऑफ विंटर कार्निवल हैरी ने मंच पर आते ही अपनी आवाज़ से जलबा बिखेरा । हैरी ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करके नहीं से शुरुआत करते हुए कई सिरमौरी नाटियाँ पेश की। हिमाचल सेंसेशन एचडी ब्रदर्स के हनी नेगी और दीपक चौहान ने सबको झूमने पर मजबूर किया । मेरे रश्के कमर , पोश माघो री रातड़ी,लागा ढ़ोला रा ढ़माका,ऐसा गरयां दिया लम्बरा हो जैसे पहाड़ी गीतों से समा बांधा । इसके बाद राइजिंग स्टार कुमार साहिल ने अपनी सुरीली आवाज़ से सबका मन मोहा । तू चंगा नइयो किता से मंच पर आते हुए एक के बाद एक हिंदी और पहाड़ी गीत प्रस्तुत किए। कुमार साहिल ने हां सीखा मैंने जीना जीना ,लग जा गले कि फिर ये हसीं रात , तेरा मेरा प्यार अढ़िये बचपन रा पेश कर बहावाही लूटी । सांस्कृतिक संध्या के अंत में हिमाचल की सुरली आवाज़ के मालिक पहाड़ी गायक कुल्लवी स्टार नरेंद्र ठाकुर ने दस्तक दी।शुणै हो बुधुआ मामा से अपने गीतों को शुरू करते हुए बेटी अनमोल धन सा यारो,बुरा लागो तेरा पाणी पिया न , शाहुरा लाणा तेरे ग्रां जैसे पहाड़ी गीत गाकर पंडाल को झूमने पर विवश कर दिया । दर्शकों ने पहाड़ी नाटियों का भी भरपूर आनन्द लिया । इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम आनी चेत सिंह के साथ भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर, सदर पंचायत प्रधान उत्तम ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य योगेश वर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चंदेल,राकेश वर्मा,वेद ठाकुर, यशवर्धन शर्मा,गुलाब ठाकुर, जिया लाल समेत कई अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment