----- विधायक किशोरी लाल सागर ने किया आनी मेले का शुभारंभ
---- क्षेत्र के आराध्य देव शमशरी महादेव के शुभ आगमन से जिलास्तरीय आनी मेला शुरू ---- पनेउ नाग, देउरी माता,कुलक्षेत्र महादेव,बयूंगली नाग ने भी की शिरकत
-----स्कूली बच्चों ने पेश किए रंगारंग प्रस्तुतियां
जिला स्तरीय आनी मेला 2018 का विधिवत शुभारंभ हो गया है । क्षेत्र के स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने मेले का विधिवत शुभारम्भ किया । दोपहर बाद क्षेत्र के देवी-देवताओं ने मेले के लिए रुख किया । लगातार हो रही बारिश से मेले के शुभारंभ में हल्का सा बिलम्ब हुआ । आराध्य देव शमशरी महादेव के शुभ आगमन और उनके संग पनेउई नाग , देहुरी माता , कुलक्षेत्र महादेव , व्युँगली नाग पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर देवलुओं सहित झूमते नज़र आए । एक वर्ष बाद पुनः सैंकड़ों लोग इस देवमिलन के गवाह बनें । विधायक किशोरीलाल सागर ने क्षेत्रवासियों को आनी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मेलों को आपसी मेलमिलाप और भाईचारे का प्रतीक बताया और ऐसे प्राचीन एवं पारम्परिक मेलों,उत्सवों और त्योहारों को संजोए रखने का आह्वाहन किया । उन्होंने बताया कि पुरातन संस्कृति और अध्यात्मिकता की वजह से ही भारत देश की पहचान आज पूरे विश्व भर में है । इससे पूर्व विधायक कील सागर ने विभिन्न विभागों द्वारा मेले में लगाई खूबसूरत प्रदर्शनियों का भी अवलोकन कर शुभारम्भ किया । वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने देवी- देवताओं समेत मुख्यातिथि और गणमान्यों का स्वागत किया और जनता से मेले में शांति बनाए रखने व सहयोग की अपील की । इस दौरान आनी के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय आनी, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी , हिमालयन मॉडल सिनीयर सेकेंडरी स्कूल आनी , लॉरेंस पब्लिक स्कूल आनी , सरस्वती विद्यामंदिर आनी , मिशन स्कूल आनी, दिव्यालोक पब्लिक स्कूल आनी समेत राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी के प्रतिभागियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी । मेले में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होगी । आज की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार नाईट के कलाकार संजय चौसी, कूल्लु की मुस्कान , पहाड़ी गायक किशन वर्मा , तान्त्रा बॉयज समेत स्थानीय कलाकार अपनी आवाज़ की जादू बिखेरेंगे । दैनिक कार्यक्रमों में लोक गायकों , स्कूली छात्रों और महिला मंडल की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा । वॉलीबॉल और रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है । मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के ज़रिए बेटी बचाओ ,महिला सशक्तिकरण , नशा-निवारण , प्राचीन संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया जाएगा । शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि विधायक किशोरीलाल सागर , मंडल अध्यक्ष भाजपा अमर ठाकुर , मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम चेतसिंह , पंचायत समिति अध्यक्षा अंजना भारती , दुनी चन्द,प्रीतम सागर ,वेद ठाकुर,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment