Wednesday, 9 May 2018

बेटी अनमोल धन सा यारो सब शुणै ऐसा गला हो पर दिया बेटी बचाओ का संदेश

--- बेटी अनमोल धन सा यारो सब शुणै ऐसा गला हो पर दिया बेटी बचाओ का संदेश 

● एचडी ब्रदर्स , कुमार साहिल और नरेंद्र ठाकुर के तरानों पर झूमा आनी
● मेले कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत 

जिला स्तरीय आनी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं की निरंतरता में दूसरी सांस्कृतिक संध्या में आनीवासी हिंदी ,पहाड़ी और पंजाबी तरानों पर झूमते दिखे । एसडीएम आनी ने दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि पधार कर इस प्राचीन ,पारम्परिक और ऐतिहासिक मेले को संजोए रखने का आह्वाहन करते हुए देव-भूमि हिमाचल के विकास में पुरातन संस्कृति का अहम योगदान बताया । उन्होंने कहा कि विरासत में मिले इन पारम्परिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक गतिविधियों की वजह से ही हिमाचल की पहचान आज दुनिया भर में है । दूसरी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत स्थानीय कलाकारों ने अपने हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गानों के साथ की । स्थानीय कलाकारों में लायक राम गंदर्भ ,सतीश आनन्द,प्रेम सोनी,राकेश वर्मा,नरेश भारद्वाज,संगल म्यूजिक,रमेश कटोच,रोशनी शर्मा और नरेंद्र नीटू ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत गीत प्रस्तुत करके रंगारंग आगाज़ किया । स्टार कलाकारों की श्रेणी में वॉइस ऑफ विंटर कार्निवल हैरी ने मंच पर आते ही अपनी आवाज़ से जलबा बिखेरा । हैरी ने सोचेंगे तुम्हें प्यार करके नहीं से शुरुआत करते हुए कई सिरमौरी नाटियाँ पेश की। हिमाचल सेंसेशन एचडी ब्रदर्स के हनी नेगी और दीपक चौहान ने सबको झूमने पर मजबूर किया । मेरे रश्के कमर , पोश माघो री रातड़ी,लागा ढ़ोला रा ढ़माका,ऐसा गरयां दिया लम्बरा हो जैसे पहाड़ी गीतों से समा बांधा । इसके बाद राइजिंग स्टार कुमार साहिल ने अपनी सुरीली आवाज़ से सबका मन मोहा । तू चंगा नइयो किता से मंच पर आते हुए एक के बाद एक हिंदी और पहाड़ी गीत प्रस्तुत किए। कुमार साहिल ने हां सीखा मैंने जीना जीना ,लग जा गले कि फिर ये हसीं रात , तेरा मेरा प्यार अढ़िये बचपन रा पेश कर बहावाही लूटी । सांस्कृतिक संध्या के अंत में हिमाचल की सुरली आवाज़ के मालिक पहाड़ी गायक कुल्लवी स्टार नरेंद्र ठाकुर ने दस्तक दी।शुणै हो बुधुआ मामा से अपने गीतों को शुरू करते हुए बेटी अनमोल धन सा यारो,बुरा लागो तेरा पाणी पिया न , शाहुरा लाणा तेरे ग्रां जैसे पहाड़ी गीत गाकर पंडाल को झूमने पर विवश कर दिया । दर्शकों ने पहाड़ी नाटियों का भी भरपूर आनन्द लिया । इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम आनी चेत सिंह के साथ भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर, सदर पंचायत प्रधान उत्तम ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य योगेश वर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चंदेल,राकेश वर्मा,वेद ठाकुर, यशवर्धन शर्मा,गुलाब ठाकुर, जिया लाल समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Tuesday, 8 May 2018

हाए-हाए बांठ बांठणे मेला लागा रे , आनी बज़ारा दी मेला लागा रे पर झूमा पंडाल

हाए-हाए बांठ बांठणे मेला लागा रे , आनी बज़ारा दी मेला लागा रे पर झूमा पंडाल
●स्टार नाईट में मुस्कान ठाकुर, किशन वर्मा , तान्त्रा बॉयज ने मचाया धमाल
●पहली सांस्कृतिक संध्या में विधायक केएल सागर ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

जिला स्तरीय प्राचीन ,पारम्परिक एवं ऐतिहासिक आनी मेले का देवागमन के साथ विधिवत शुभारम्भ हुआ । पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकारों समेत स्थानीय कलाकारों ने समा बांधा । क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों का स्वागत किया । स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ करते हुए पंडाल को गर्म कर दिया । स्थानीय कलाकारों में एनएल चौहान ,अमर राठौर,हितेंद्र साहसी ,रीना ठाकुर, बीएस भारद्वाज,रामेश्वर शर्मा ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी कर सबका मन मोहा । क्षेत्र के इन कलाकारों का उपस्तिथ जनसमूह ने जमकर हौसला बढ़ाया और झूमने पर मजबूर हुए । वहीं स्टार नाईट के शुरू होते ही संजय चौसी ने अपनी मधुर आवाज़ से सबका दिल लुटा । सारेगामापा फेम मुस्कान ठाकुर ने दिल दियाँ गला से आगाज़ किया । मुस्कान ने अपनी दिलकश आवाज़ में मेरे रश्के कमर ,कजरा मोहबत वाला अखियों में ऐसा डाला जैसे गीत गाकर बहावाही लूटी । पहाड़ी गायक वॉइस ऑफ हिमालयन किशन वर्मा ने भी स्टेज पर आते ही अपना रंग जमाया । उन्होंने तेरा मेरा प्यार अड़िये बचपना रा,कांडा चूटा कुमरा रे,तुएँ ता लाया मेरी बांठणे चांदी रा छाला, बौतला फूटी प्रस्तुत कर सबको झूमने के लिए विवश कर दिया । आखिर में तान्त्रा बॉयज ने अपनी आवाज़ का जादू बिखरते हुए पंडाल में उपस्थित मुख्यातिथि अन्य गणमान्यों समेत सभी दर्शकों को अपने संग नचाया । बीरवल मुसाफ़िर और तोषी ने हाए-हाए बांठणे मेला लागा रे ,आनी बज़ारा दी मेला लागा रे से शुरू करते हुए बिंदिये होटले चाये गरमा,मामिये धाटू बिसरो लैणो,तारा लाडी गुड़िये,लागा लागा तान्त्रा जैसे खूबसूरत गीत गाकर सबका मन मोहा । इस दौरान पंडाल में उपस्तिथ दर्शक अपने आप को झूमने से नहीं रोक सके । इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक केएल सागर , भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर, एसडीएम चेत सिंह , दूनी चन्द,प्रताप ठाकुर, कृष्ण ठाकुर समेत कई गणमान्य मौजूद रहे ।

देव आगमन से जिला स्तरीय आनी मेला शुरू

----- विधायक किशोरी लाल सागर ने किया आनी मेले का शुभारंभ 
---- क्षेत्र के आराध्य देव शमशरी महादेव के शुभ आगमन से जिलास्तरीय आनी मेला शुरू ---- पनेउ नाग, देउरी माता,कुलक्षेत्र महादेव,बयूंगली नाग ने भी की शिरकत 
-----स्कूली बच्चों ने पेश किए रंगारंग प्रस्तुतियां 

 जिला स्तरीय आनी मेला 2018 का विधिवत शुभारंभ हो गया है । क्षेत्र के स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने मेले का विधिवत शुभारम्भ किया । दोपहर बाद क्षेत्र के देवी-देवताओं ने मेले के लिए रुख किया । लगातार हो रही बारिश से मेले के शुभारंभ में हल्का सा बिलम्ब हुआ । आराध्य देव शमशरी महादेव के शुभ आगमन और उनके संग पनेउई नाग , देहुरी माता  , कुलक्षेत्र महादेव , व्युँगली नाग पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर देवलुओं सहित झूमते नज़र आए । एक वर्ष बाद पुनः सैंकड़ों लोग इस देवमिलन के गवाह बनें  ।  विधायक किशोरीलाल सागर ने क्षेत्रवासियों को आनी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मेलों को आपसी मेलमिलाप और भाईचारे का प्रतीक बताया और ऐसे प्राचीन एवं पारम्परिक मेलों,उत्सवों और त्योहारों को संजोए रखने का आह्वाहन किया । उन्होंने बताया कि पुरातन संस्कृति और अध्यात्मिकता की वजह से ही भारत देश की पहचान आज पूरे विश्व भर में है । इससे पूर्व विधायक कील सागर ने विभिन्न विभागों द्वारा मेले में लगाई खूबसूरत प्रदर्शनियों का भी अवलोकन कर शुभारम्भ किया । वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेतसिंह ने देवी- देवताओं समेत मुख्यातिथि और गणमान्यों का स्वागत किया और जनता से मेले में शांति बनाए रखने व सहयोग की अपील की । इस दौरान आनी के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यालय आनी, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी , हिमालयन मॉडल सिनीयर सेकेंडरी स्कूल आनी , लॉरेंस पब्लिक स्कूल आनी  , सरस्वती विद्यामंदिर आनी , मिशन स्कूल आनी, दिव्यालोक पब्लिक स्कूल आनी समेत राजकीय प्राथमिक पाठशाला धोगी के प्रतिभागियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी । मेले में  रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होगी । आज की पहली सांस्कृतिक संध्या में  स्टार नाईट के कलाकार संजय चौसी, कूल्लु की मुस्कान , पहाड़ी गायक किशन वर्मा , तान्त्रा बॉयज समेत स्थानीय कलाकार अपनी आवाज़ की जादू बिखेरेंगे ।   दैनिक कार्यक्रमों में लोक गायकों , स्कूली छात्रों और महिला मंडल की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा ।  वॉलीबॉल और रस्साकशी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है । मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के ज़रिए बेटी बचाओ ,महिला सशक्तिकरण , नशा-निवारण , प्राचीन संस्कृति के संरक्षण पर बल दिया जाएगा ।  शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि विधायक किशोरीलाल सागर , मंडल अध्यक्ष भाजपा अमर ठाकुर , मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम चेतसिंह , पंचायत समिति अध्यक्षा अंजना भारती , दुनी चन्द,प्रीतम सागर ,वेद ठाकुर,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।


Tuesday, 1 May 2018

कामयाबी और जुनून का नाम है सुरेश सुर

--अभिनय की दुनिया में चमकने की चाह रखने वाला : सुरेश सुर

कदम बढ़ाया है जो आगे ,रुकने का नाम न लें
मत बैठो तुम थक कर ,जब तक विजय पताका थाम न लें

इन पंक्तियों को सार्थकता प्रदान कर रहे हैं i-Sur Studio कूल्लु के डिरेक्टर सुरेश सुर ।
आनी उपमण्डल की ग्राम पंचायत कुटेढ़ के हिमरी कुटेढ़ में जन्मे सुरेश सुर आज किसी बड़ी प्रेरणा से कम नहीं ।मधुर-मिलसार व्यवहार और कार्यकुशलता इनकी पहचान है। इनका हुनर आज सर चढ़ कर बोलता नज़र आ रहा है । यही कारण है कि सुरेश आज सबके दिलों पर राज कर रहे हैं । बचपन से ही गीत-संगीत में रुचि रखने वाला यह शख्स निरन्तर बुलंदियों की ओर अग्रसर है । सुरेश सुर 2007 में मुम्बई के किशोर नामित कपूर एक्टिंग स्कूल से पासआउट है। जहां पर बॉलीबुड के कई सितारों ने इनको जीवन मे आगे बढ़ने की एक नई राह दिखाई । बॉलीवुड स्टार रणवीर ,टीवी स्टार विशाल गांधी और मराठी स्टार  भूषण पाटिल के साथ किन्नौर नामित और रज़ा मुराद जैसे नामी और प्रतिष्ठित  कलाकारों से एक्टिंग की बारीकियां सीखी । कस्तूरी ,जिया जले और डोली सजा के जैसे प्रतिष्ठत टीवी शो में काम करके अपनी एक नई पहचान कायम की। हिमाचल गीत-संगीत और पुरातन संस्कृति के संरक्षण हेतु i-Sur Film Studio बनाया जिसमें न जाने कितने वीडियो बना चुके हैं । हिमाचल के रीति-रिवाजों और परम्पराओं को संजोए रखने का एक अनूठा प्रयास इनकी हर एक वीडियो में झलकता है । यही कारण है कि यू ट्यूब पर इनके वीडियो मिलियनज़ लोग देखते है । इतना ही नहीं सुरेश सुर चंडीगढ़ में एक कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में रेडियो जॉकी का भी काम कर चुके है। इसके अलावा सुरेश सुर की फ़ोटोग्राफ़ी ,सिनेमाटोग्राफी और वीडियो एडिटिंग में भी महारत हासिल है।  हाल में ही सुरेश सुर ने एक मराठी टीवी शो नकुशी में भी काम किया है। जल्द इस बहुआयामी चेहरे को बॉलीबुड की एक नामी हस्ती के रूप में देखेंगे । इनके प्रयासों और सराहनीय कार्यों के लिए इन्हें कई नामी संस्थाएं और प्रशासन भी सम्मानित कर चुका है ।
सभी युवाओं से सुरेश सुर सिर्फ़ इतना ही कहना चाहते है कि :
 गीत- संगीत हमारी पहचान है । यह प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक और मार्गदर्शक रहा है । गीत, संगीत ने धार्मिक एवम सामजिक ढांचे को विकसित करने का भी काम किया है । इसने हमे अध्यात्म से जोड़कर रखा है । आज गीत, संगीत ने भारत को पूरी दुनिया में एक विशिष्ट और अलग पहचान दी है तथा हर स्तर पर, हर वर्ग  के लोगों को अपनी और आकृष्ट किया है |आदिकाल से अब तक गीत, संगीत हमारे परम्परा, संस्कार, रिवाज़ के उत्थान और तरक्की के गवाह रहें  हैं | गीत, संगीत इंसान  के लिए प्रकृति का एक अनूठा वरदान है, यह एक अद्भुत उपहार है जो सिर्फ गिने चुने लोगों को ही मिलता है ।
💐💐💐💐💐💐💐💐
सुरेश सुर को "आनी टुडे" की ओर से जन्मदिवस की शुभकामनाएं और भविष्य के लिए मंगलकामनाएं 🎂🌷

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...