जलयात्रा से दलाश में भागवत का शुभारंभ हुआ । इस जल यात्रा के गवाह क्षेत्र के असंख्य श्रदालु बनें । स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने सबको हिन्दू नव वर्ष व नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस पावन आयोजन का शुभारंभ किया । उन्होंने दलाश क्षेत्र में इस तरह के आयोजन को आध्यात्मिक बताते हुए अपनी पारम्परिक व प्राचीन संस्कृति के संरक्षण की बात कही । इस अवसर पर उन्होंने इस पावन कथा के सफल आयोजन के लिए दस हज़ार रुपये , मंदिर सराय निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की । साथ ही उन्होंने दलाश बहुतकनीकी संस्थान को शीघ्र खुलनवाने का भी आश्वासन दिया । इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान उत्तम ठाकुर , प्रधान मोहर सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योगपीठ अनिल आर्य समेत असंख्य श्रदालु मौजूद रहे ।
आभार : अनिल आर्य (दलाश)
आभार : अनिल आर्य (दलाश)
No comments:
Post a Comment