Sunday, 18 March 2018

आग की भेंट चढ़ते आनी के जंगल,हर तरफ धुंआ ही धुंआ 🔥🌿🍀🌴

आनी क्षेत्र में इन दिनों चौतरफ़ा आग का कहर बरपाया है । आग लगने से जहाँ एक एक ओर क्षेत्रवासियों के मकानों ,खेत-खलिहानों की फसलों को नुकसान हो रहा है तो वहीं अमूल्य वन्य सम्पदा जलकर राख में तब्दील होती जा रही है । असंख्य बेजुवानों के आश्रय नष्ट हो रहे हैं और स्वतः भी जलकर राख हो रहे हैं । पिछले दिनों ग्राम पंचायत बखनाओ ,कराणा के जंगलों में निरन्तर धुंआ ही धुंआ नज़र आ रही है । आग लगाने वाले इन शरारती तत्वों पर कड़ा शिंकजा कसने की आवश्यकता है ताकि वन जैसी अमूल्य सम्पदा बची रह सके ।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...