आनी में इस अवसर पर रविवार ( आज ) सुबह दुर्गा माता मंदिर से एक प्रभात फेरी निकाली गाई।
काफी सालों के बाद एक बार फिर से आनी में ऐसे आयोजन शुरू हुए हैं, जो धार्मिक होने के साथ साथ हम सब को एकसूत्र में पिरोने लगे हैं।
सबसे बड़ी बात है कि आनी कस्बे का युवा वर्ग, बुजुर्ग वर्ग के साथ खड़ा होने लगा है।
भगवान आनी कस्बे के इस प्यार,सौहार्द को किसी की बुरी नजर ना लगाए।
No comments:
Post a Comment