Sunday, 10 September 2023

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा


 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

(Diwan Raja,Anni Today )

हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में विख्यात है।  यहां के लोगों की देवी देवताओं के प्रति असीम व अटूट श्रद्धा है। 


यहां लगभग हर गांव व कुटुंब में देवी देवताओं के मंदिर विराजमान हैं।


 हिमाचल प्रदेश के विभिन्न गांवों में हमेशा से देव परंपराओं का पालन व निर्वाह किया जाता रहा है। देवताओं के सम्मान में ग्रामीण साल भर समय-समय पर विभिन्न मेलों का आयोजन करते हैं। मेलों का आयोजन यूं ही मनोरंजन के लिए नहीं किया जाता है, हर मेले को मनाने के पीछे कोई न कोई मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। इस दौरान ग्रामीण अपनी लोक संस्कृति के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं। वहीं, इन मेलों द्वारा युवा पीढ़ी को अपनी देव व लोक संस्कृति को करीब से जानने का अवसर प्राप्त होता है।


इन दिनों क्षेत्र के आराध्य एवं गणपति शमशरी महादेव जतराला  मेले के चलते क्षेत्र के दौरे पर हैं।इस दौरान कई ऐतिहासिक घटनाएं भी सामने आ रही हैं ।

पिछले कल शमशरी महादेव कोहिला से खुन्न के लिए रवाना हुए। आज खुन्न के साथ लगते क्षेत्र शगागी पहुंचे। 

यहां एक ऐतिहासिक घटना पेश आई जिसे सभी ने अपने कैमरे में कैद किया।  

विडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग शमशरी महादेव व उनके भक्तों पर मिट्टी के ठेलों जिन्हें स्थानीय बोली में जेबड़ा कहा जाता है, आटे की आरी, कुंगशी से हमला कर रहे हैं।


इसके पीछे क्या है वजह :


जानकारी के मुताबिक शगागी क्षेत्र कभी मलाणा गांव के प्रसिद्ध देवता जमलू का हुआ करता था और ग्रामीणों के अनुसार यहां के लोग भी जमलू को ही मानते थे। और उनके सानिध्य में जतराला या अन्य मेलों का आयोजन होता था । फिर एक दिन शमशरी महादेव यहां पहुंचे और इस क्षेत्र पर कब्जा करके इसे अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया। चूंकि यहां के लोग देवता जमलू को मानते थे तो उस समय सुबह के समय जब गांव की औरतें तरह तरह के पकवान ,खाना बनाने के लिए आटा गूंथ रही होती है जब उन्हें पता चलता है की शमशरी महादेव क्षेत्र पर कब्जा करना चाह रहे हैं तो उन्हें रोकने के लिए आटे की आरियां और जो उस समय वहां के लोगों के हाथों में आया उससे शमश्री महादेव पर हमला बोल देते हैं जिसके चलते शमशरी महादेव पर आटा, कुंगशी, घास, कांटे व अन्य चीजों से हमला करते हैं । ताकि वे इस सीमा को पार न कर सके।  लेकिन शमशरी महादेव की इस युद्ध में जीत होती है । जिसके बाद जमलू देवता वापिस अपने गांव चले जाते हैं और शमशरी महादेव इस क्षेत्र पर आधिपत्य स्थापित करते हैं। जिसके बाद यहां के लोग भी  शमशरी महादेव को मानते हैं और उनके सम्मान में मेले का आयोजन किया जाता है।

 

बताते चलें, यह क्षेत्र लढ़ागी से लेकर शगागी तक उनके सबसे बड़े बेटे नाग गडूमी का था , जिस पर उनका अधिकार था लेकिन नाग गडूमी ने इसे शमशरी महादेव को सौंप दिया , इस शर्त पर कि महादेव जब भी यहां इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे तो उन्हें अपने रथ में जगह देंगे और वहां बिठाएंगे ।


इन क्षेत्रों में यह परंपरा सदियों से निभाई जा रही है ,बीते दिनों कोहिला में ऐसा नजारा देखने को मिला और कल यहां पर गडूमी नाग महादेव के रथ पर सवार होंगे । 

  बरहाल ,मेले में खूब जश्न का माहौल है। करीब चार दिनों बाद शमश्री महादेव यहां से बटाला के लिए प्रस्थान करेंगे।

Saturday, 20 November 2021

केबीसी में शिमला का 9 वर्षीय अरुणोदय

 यह लगी नाटी अरुणोदय शाबाश,हिमाचली संस्कृति हमारा गौरव

एपिसोड 25 और 29 नवम्बर को प्रसारित होगा

💐तब तक यह वीडियों देखे


शिमला के सेंटएडवर्ड स्कूल में अरुणोदय शर्मा जो 9 साल के हैं  चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। कोटखाई के देवगढ़ पंचायत से संबंधित है। 

छोटे पर्दे के जानदार कार्यक्रम  केबीसी  में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का गौरव इस छात्र को मिला है ,खास यह है अरुणोदय ने पहाड़ी नाटी व अपनी मधुर बातों से सदी के महानायक को भी अपना कायल कर दिया।  

 हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नाटी डालता है और इस बच्चे पर प्यार उड़ेलते हुए स्वयं #अमिताभ_बच्चन भी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर स्वयं नाटी डालते है। यह एपिसोड 25 और 29 नवम्बर को प्रसारित होगा।

अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा जी डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिसर है औऱ माता  ममता पॉल जी महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ के पद पर कार्य कर रही है। 


जब तक अरुणोदय का पूरा एपिसोड आएगा  तब तक आप यह #SonyEntertainmentTelevision द्वारा जारी वीडियो देखें।


#जय_हिमाचल

#केबीसी

#kbc

#अमिताभबच्चन #नाटी #अरुणोदय #शिमला


Sunday, 21 June 2020


---दुनिया की दुर्गम यात्रा में शुमार श्रीखंड यात्रा इस वर्ष नहीं हो पाएगी : चेत सिंह,उपाध्यक्ष ,श्रीखण्ड यात्रा ट्रस्ट व एसडीएम आनी

● हिमालय की गोद में बसा श्रीखंड महादेव
(Diwan Raja,AnniToday)

दुनिया की बेहद दुर्गम व रोमांचकारी यात्राओं में शुमार हिमालय की गोद में 18570 फ़ीट की ऊंचाई पर स्तिथ पवित्र स्थल श्रीखण्ड महादेव के दर्शन इस वर्ष श्रदालु नहीं कर पाएंगे । श्रीखण्ड महादेव यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते इस यात्रा पर रोक लगा दी गई है । यात्रा से पहले जो जूना अखाड़ा निमरण्ड से माता अम्बिका की छड़ी यात्रा दर्शनों के लिए निकलती थी ,उस पर भी रोक लग गई है । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है । यह यात्रा 15 जुलाई से शुरू होती थी जिसमें देश-विदेश के हज़ारों श्रदालु दर्शन करने के लिए निकलते थे । उन्होंने सभी से नियमों के पालन करने की अपील की है । उन्होंने बताया कि कोई भी श्रदालु चोरी-छिपे जाने का प्रयास न करें ,जगह जगह पुलिस की तैनाती रहेगी ।

●● जानते है इस यात्रा के बारे में 

हिमालय की गोद में विराजमान श्रीखंड महादेव के दर्शन करना आसान नहीं है। यह जिला कुल्लू के आनी में है लेकिन निरमंड से होकर ही यहां पहुंचा जा सकता है। यहां पहुंचने के लिये पैदल ही चलना पड़ता है। दुनिया की सबसे दुर्गम धार्मिक यात्राओं में शामिल होने के बावजूद श्रीखंड यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यात्रा में पहुंचते हैं। कुल्लू जिला के आनी में यह इलाका है। निरमंड से श्रीखंड यात्रा के लिए 32 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई श्रद्धालुओं के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है।

● चढ़नी पड़ती है 18570 फीट की ऊंचाई : 
आम तौर पर कैलाश मानसरोवर की यात्रा सबसे कठिन व दुर्गम धार्मिक यात्रा मानी जाती है। उसके बाद किसी का नंबर आता है तो वो है अमरनाथ यात्रा, लेकिन हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव की यात्रा अमरनाथ यात्रा से भी ज्यादा कठिन है। अमरनाथ यात्रा में जहां लोगों को करीब 14000 फीट की चढ़ाई करनी पड़ती है तो श्रीखंड महादेव के दर्शन के लिए 18570 फीट की ऊचाई पर चढ़ना होता है और यहां पहुंचने का रास्ता भी बेहद खतरनाक है। अमरनाथ से भी कठिन श्री खंड महादेव की इस यात्रा में रूह कांप जाती है।

● सुंदर घाटियों के बीच से गुजरता है ट्रैक:
18 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड यात्रा के दौरान सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की भी कमी पडती है। श्रीखंड जाते समय करीब एक दर्जन धार्मिक स्थल व देव शिलाएं हैं। श्रीखंड में भगवान शिव का शिवलिंग हैं। श्रीखंड से करीब 50 मीटर पहले पार्वती, गणेश व कार्तिक स्वामी की प्रतिमाएं भी हैं। श्रीखंड महादेव हिमाचल के ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से सटा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस चोटी पर भगवान शिव का वास है। इसके शिवलिंग की ऊंचाई 72 फीट है। यहां तक पहुंचने के लिए सुंदर घाटियों के बीच से एक ट्रैक है।

● श्रीखंड महादेव के कठिन रास्तों में खच्चर नहीं चल सकता:
अमरनाथ यात्रा के दौरान लोग जहां खच्चरों का सहारा लेते हैं। वहीं, श्रीखण्ड महादेव की 35 किलोमीटर की इतनी कठिन चढ़ाई है, जिसपर कोई खच्चर घोड़ा चल ही नहीं सकता। श्रीखण्ड का रास्ता रामपुर बुशैहर से जाता है। यहां से निरमण्ड, उसके बाद बागीपुल और आखिर में जांव के बाद पैदल यात्रा शुरू होती है।

● क्या है पौराणिक महत्व:
 श्री खंड महादेव की पौराणिक मान्यता है कि भस्मासुर राक्षस ने अपनी तपस्या से शिव से वरदान मांगा था कि वह जिस पर भी अपना हाथ रखेगा तो वह भस्म होगा। राक्षसी भाव होने के कारण उसने माता पार्वती से शादी करने की ठान ली इसलिए भस्मापुर ने शिव के ऊपर हाथ रखकर उसे भस्म करने की योजना बनाई लेकिन भगवान विष्णु ने उसकी मंशा को नष्ट किया। विष्णु ने माता पार्वती का रूप धारण किया और भस्मासुर को अपने साथ नृत्य करने के लिए राजी किया। नृत्य के दौरान भस्मासुर ने अपने सिर पर ही हाथ रख लिया और भस्म हो गया। आज भी वहां की मिट्टी व पानी दूर से लाल दिखाई देते हैं।

● मेडिकल चेकअप के बाद यात्रा की अनुमति:
सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाएगा और उनसे पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। मेडिकल चेकअप के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा आरंभ करने की अनुमति दी जाती है। यात्रा के दौरान बचाव दल और मेडिकल टीमें हर समय तैनात रहती है। पंजीकरण के बगैर किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती।
(Diwan Raja,Anni Today)


राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय कोठी के चार होनहारों को मिलेगी छात्रवृत्ति

----राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय कोठी के चार होनहार को मिलेगी मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति



प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गो के अलावा होनहार विद्यार्थियों को मेधावी छात्रवृत्ति योजना, अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना और ठाकुर सेन नेगी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्तिया प्रदान कर रही है। विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना के दृष्टिगत सरकार ने उन्हें छात्रवृत्तियों के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।

राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय के शिक्षक बालकृष्ण कटोच ने बताया कि जिलास्तर और पाचवीं कक्षा की परीक्षा को बी-ग्रेड एवं इससे ऊपर की रैंकिंग से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण संस्थानों के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) को छात्रवृत्ति पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए प्राधिकृत एजेंसी बनाया गया है। खंडस्तर पर पहले एवं दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों की अलग से वरिष्ठता सूची तैयार की जाती है । प्रत्येक शिक्षा खंड में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाली दो लड़कियों एवं दो लड़कों का चयन किया जाता है और सफल पात्र विद्यार्थी को 800 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा खण्ड आनी से विद्यालय के गौरव कुमार ने प्रथम ,दक्ष कटोच ने द्वीतीय स्थान हासिल किया । वहीं,श्रुति बिष्ट ने प्रथम व कशिश ने दूसरा स्थान हासिल किया।  उन्होंने कहा कि पूरे शिक्षा खण्ड में केवल राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोठी के होनहारों ने ही यह परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
उन्होंने मेधावी छात्रवृत्ति के लिए चयनित होनहारों को शुभकामनाएं प्रदान की है ।
----अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दलाश के गंच्छवा में जगाई योग की अलख
(Diwan Raja, Anni Today)
पूरे विश्व भर में विश्व योग दिवस पर घर-घर योग की अलख जलाई गई। भारत में भी योग दिवस पर योग एवं प्राणायम के माध्यम से कोरोना रूपी काल को दूर भगाने का सन्देश दिया गया ।

आनी खण्ड की ग्राम पंचायत डिंगीधार के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गंच्छवा के प्रांगण में भी लोगों ने योग एवं प्राणायाम किया । 
बताते चलें , गांव की अनिता आनन्द पिछले कई महीनों से गांव में योग ,प्राणायाम व अन्य क्रियाओं के माध्यम से एक स्वस्थ समाज जे निर्माण का संदेश देने में जुटी है।  

इस मौके पर भारत स्वाभिमान व पतंजलि योगपीठ के अनिल आर्य विशेष रूप से मौजूद रहे उन्होंने कहा कि भारत के 6 आस्तिक दर्शनों में से योग दर्शन भी एक है। इस दर्शन के प्रवर्तक महर्षि पतंजलि है। उनका यह योग दर्शन समाधि, साधन विभूति तथा कैवल्य नाम के 4 पदों में विभक्त है। वैसे तो उपनिषदों में भी योग के अनेक प्रसंग है। योग वही है जिससे इंद्रियां साधक के बस में हो जाती हैं। लेकिन इस विषय को एक स्वतंत्र दर्शन के रूप में उपनिबंध करने का श्रेय महर्षि पतंजलि को ही प्राप्त है। इसमें किसी को भी कोई संदेह नहीं है। योग शब्द मुख्य रूप से चित्त वृत्तियों को एकाग्र करने के अर्थ में प्रसिद्ध है। जैसा कि महर्षि पतंजलि सूत्र में कहा गया है। वायु समान चित्र का सर्वदा निरोध करना अत्यंत दुष्कर है। इसलिए बार-बार अभ्यास करने एवं वैराग्य की आश्रय लेने से वह भी संभव हो जाता है ।

वहीं,योग साधिका अनिता आनन्द ने कहा कि योग के अभ्यास से मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा अन्य गंभीर बीमारियां सही हो जाती हैं। मौजूदा समय में जो कोरोना वायरस है इससे लड़ने के लिए योग के माध्यम से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा की जा सकती है और योग के माध्यम से कोरोना को मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि योग को नियमित करना जरूरी है। गाए-बागये योग करने से साधक को उतना लाभ नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। इसे देखते हुए सामूहिक योग कार्यक्रम नहीं हो सका। लेकिन लोगों ने घर-घर में योगाभ्यास करके इस दर्शन को मजबूत बनाना है ।  योग सभी रोगों को भगाता है।
इस मौके पर सुरेंद्र भारती, पूनम,शारदा,हिमानी,प्रीति,सुंदर,सुषमा,महेंद्र,निशा,राहुल,प्रकृति,रोशन लाल,कांता, चेतन,हीरा देवी,सेनु,डिंपू व महक आदि मौजूद रहे।



Monday, 13 April 2020

-----आनी टुडे अपनी संस्कृति से जुड़ने का एक माध्यम: शिवानी ठाकुर  

पहाड़ी टोपी में प्रिया ठाकुर ने मारी बाज़ी वहीं पहाड़ी धाठु में चमकी शबू ठाकुर तो पहाड़ी पहनावे में अंजली ठाकुर आगे 


आनी टुडे प्रायोजित "आपणा आऊटर सिराज़" कार्यक्रम के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस में आनलाइन प्रतियोगितायें करवाई जा रही है ।कार्यक्रम की ब्रांड प्रमोटर शिवानी ठाकुर ने बताया कि पेज के माध्यम से पुरातन संस्कृति पर आधारित पहाड़ी नृत्य,पहाड़ी टोपी,पहाड़ी धाठु,पहाड़ी गलबात व पहाड़ी पहनावा जैसी अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है । जिसमें समूचे हिमाचल के विभिन्न जिलों के लोग भाग ले रहे हैं ।

रविवार को पहाड़ी टोपी,पहाड़ी धाठु,पहाड़ी पहनावा जैसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम हिमाचल की बेहतरीन पहाड़ी डांसर शिवानी ठाकुर ने ऑनलाइन आकर घोषित किये । उन्होंने पारंपरिक संस्कृति को संजोए रखने की सभी युवाओं से अपील की और सभी विजेताओं को बधाई दी ।  पहाड़ी टोपी में प्रिया ठाकुर ,गांव जाओं  तहसील आनी जिला कुल्लू को विजेता चुना गया , पहाड़ी धाठु में शबू ठाकुर, गांव खडोरन ,कोठी ,आनी जबकि पारम्परिक पहाड़ी पहनावे में अंजली ठाकुर,जाओं, आनी,कुल्लू को विजेता चुना गया।

इस मौके पर शिवानी ठाकुर ने बताया कि पहाड़ी संस्कृति को बढ़ाने का प्रयास जारी है और हमारी मेहनत रंग ला रही है। हर जिला, गांव से लोग जुड़ रहे हैं ।
उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और कोरोनो से बचने ,घर पर रहने की सलाह दी । वहीं उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलने व सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़ारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की अपील की ।





(Diwan Raja ,Anni Today )

Friday, 30 November 2018

महंगाई पर कांग्रेस हुई लाल

----महंगाई पर कांग्रेस हुई लाल
● युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर किया धरना प्रदर्शन

युवा कांग्रेस ने महंगाई का ठीकरा राज्य और केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए शुक्रवार को आनी मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने धरना प्रदर्शन की अगुवाई की ।धरने में सैंकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर बाज़ार में जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करके अपना गुस्सा जगजाहिर किया । युवा कांग्रेस ने विश्राम गृह आनी से बाज़ार तक धरना दिया । युवा काँग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार जमाखोरों एवं कालाबाजारियों की सहानुभूति की सरकार है उन्होंने कहा कि जबसे मोदी की सरकार आई है तबसे महंगाई आसमान छू रही है। लोग महंगाई के कारण बेहाल हो गए हैं। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसके कारण महंगाई में आग लग चुकी है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को रोकने में असफल नजर आ रही है। वहीं पूर्व विधायक प्रत्याशी परस राम ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम जनता को ठगा जा रहा है । हिमाचल सरकार ने बस के किराए बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है। वहीं उन्होनें कहा कि आनी विधानसभा के सड़कों के बुरे हाल है । शिक्षा,स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में स्टाफ की कमी नेताओं को नज़र नहीं आ रही है । उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा के लोग 2019 के लोकसभा चुनावों में इसका बदला लेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर,पूर्व प्रत्याशी परस राम,आनी कांग्रेस के महासचिव शेर सिंह,हितेश कायथ,फकीर चन्द वर्मा,महिला नेत्री सीमा वर्मा,आनी विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाल बिट्टू ,सोनू,सह प्रभारी चंदन शर्मामीना ठाकुर,प्रदेश सचिव चेतन चौहान,प्रदेश महासचिव गोविंद शर्मा,पप्पू सत्य,टीटू समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...