Monday, 13 April 2020

-----आनी टुडे अपनी संस्कृति से जुड़ने का एक माध्यम: शिवानी ठाकुर  

पहाड़ी टोपी में प्रिया ठाकुर ने मारी बाज़ी वहीं पहाड़ी धाठु में चमकी शबू ठाकुर तो पहाड़ी पहनावे में अंजली ठाकुर आगे 


आनी टुडे प्रायोजित "आपणा आऊटर सिराज़" कार्यक्रम के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस में आनलाइन प्रतियोगितायें करवाई जा रही है ।कार्यक्रम की ब्रांड प्रमोटर शिवानी ठाकुर ने बताया कि पेज के माध्यम से पुरातन संस्कृति पर आधारित पहाड़ी नृत्य,पहाड़ी टोपी,पहाड़ी धाठु,पहाड़ी गलबात व पहाड़ी पहनावा जैसी अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है । जिसमें समूचे हिमाचल के विभिन्न जिलों के लोग भाग ले रहे हैं ।

रविवार को पहाड़ी टोपी,पहाड़ी धाठु,पहाड़ी पहनावा जैसी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम हिमाचल की बेहतरीन पहाड़ी डांसर शिवानी ठाकुर ने ऑनलाइन आकर घोषित किये । उन्होंने पारंपरिक संस्कृति को संजोए रखने की सभी युवाओं से अपील की और सभी विजेताओं को बधाई दी ।  पहाड़ी टोपी में प्रिया ठाकुर ,गांव जाओं  तहसील आनी जिला कुल्लू को विजेता चुना गया , पहाड़ी धाठु में शबू ठाकुर, गांव खडोरन ,कोठी ,आनी जबकि पारम्परिक पहाड़ी पहनावे में अंजली ठाकुर,जाओं, आनी,कुल्लू को विजेता चुना गया।

इस मौके पर शिवानी ठाकुर ने बताया कि पहाड़ी संस्कृति को बढ़ाने का प्रयास जारी है और हमारी मेहनत रंग ला रही है। हर जिला, गांव से लोग जुड़ रहे हैं ।
उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और कोरोनो से बचने ,घर पर रहने की सलाह दी । वहीं उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलने व सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़ारी दिशा-निर्देशों के पालन करने की अपील की ।





(Diwan Raja ,Anni Today )

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...