Sunday, 21 June 2020

राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय कोठी के चार होनहारों को मिलेगी छात्रवृत्ति

----राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय कोठी के चार होनहार को मिलेगी मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति



प्रदेश सरकार समाज के कमजोर वर्गो के अलावा होनहार विद्यार्थियों को मेधावी छात्रवृत्ति योजना, अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना और ठाकुर सेन नेगी छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्तिया प्रदान कर रही है। विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना के दृष्टिगत सरकार ने उन्हें छात्रवृत्तियों के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।

राजकीय उत्कृष्ठ जमा दो विद्यालय के शिक्षक बालकृष्ण कटोच ने बताया कि जिलास्तर और पाचवीं कक्षा की परीक्षा को बी-ग्रेड एवं इससे ऊपर की रैंकिंग से उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण संस्थानों के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) को छात्रवृत्ति पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए प्राधिकृत एजेंसी बनाया गया है। खंडस्तर पर पहले एवं दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों की अलग से वरिष्ठता सूची तैयार की जाती है । प्रत्येक शिक्षा खंड में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाली दो लड़कियों एवं दो लड़कों का चयन किया जाता है और सफल पात्र विद्यार्थी को 800 रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । उन्होंने कहा कि शिक्षा खण्ड आनी से विद्यालय के गौरव कुमार ने प्रथम ,दक्ष कटोच ने द्वीतीय स्थान हासिल किया । वहीं,श्रुति बिष्ट ने प्रथम व कशिश ने दूसरा स्थान हासिल किया।  उन्होंने कहा कि पूरे शिक्षा खण्ड में केवल राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोठी के होनहारों ने ही यह परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
उन्होंने मेधावी छात्रवृत्ति के लिए चयनित होनहारों को शुभकामनाएं प्रदान की है ।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...