Saturday, 17 March 2018

दलाश बहुतकनीकी संस्थान शुरू करने बारे बैठक आयोजित

दलाश विश्राम गृह मे हुई जागरूकता बैठक बहुतकनिकी संस्थान रदद् होने पर हुआ चिन्तन

दलाश विश्राम गृह मे दलाश बहुतकनीकि शिक्षण संस्थान रदद् होने पर एक औपचारिक जागरूकता  बैठक हुई
बैठक मे दलाश बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान रदद् होने पर लोगों ने गंभीर चिन्तन करते हुयेबहुतकनिकी शिक्षण संस्थान जल्द खोलने हेतु पार्टी , विशेष संगठन से उपर उठकर ,संघर्ष समिति' माध्यम से एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया
संर्घष समिति को गठित करने के लिये 27 मार्च 11:00बजे विश्राम गृह दलाश मे विशेष बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमे दलाश,डिगिधार,ब्यूंगल पंचायत प्रधानों सहित सभी बार्ड सदस्यों , भाजपा,कांग्रेस शक्ति केन्द्र,व्यापार मंडल दलाश, दलाश क्षेत्र के सभी महिला मंडलों व युवक मंडलों  सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठितजनों सहित आम जन मानसको आमन्त्रित किया जायेगा व बहुतकनिकी संस्थान जल्द खुलवाने हेतु अगामी रणनिति की योजना बनाई जायेगी
आमन्त्रण के बाद  बैठक मे उपरोक्त संगठनों की उपस्थिति व अनुपस्तिथि का भी जागरूता समिति मूल्याकंन करेगी

आज की बैठक मे पंचायत प्रधान दलाश मोहर सिंह,जिला परिषद सदस्य कुंगशलोकेन्द्र, भारत स्वाभिमान से अनिल आर्य,सोहनी राम राठी, पूर्व प्रधान डिंगीधार बंसी लाल, किसान सभा से हरविन्द्र,केहर,टिकम,राजेश,सुनील,कमलू,व्यापार मंडल से  हतिन्द्र,संजीव,नरेश,कुलदीप कालिया,जोगिन्द्र ,महिन्द्र,पिकूं,विशाल,सतपाल,संजय सहित महिला मंडल दलाश से सुनीता,सोनू,मीना,गीता सहित मातृशक्ति उपस्थित रही

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...