Saturday, 17 March 2018

आनी में विशाल भगवती जागरण

💐 *जय माता की* 💐
*आनी में विशाल भगवती  जागरण 24 मार्च,शनिवार को।*
●दुर्गा माता आनी के आशीर्वाद से *राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम* में होगा जागरण।
● *ज्वालामुखी से आएगी ज्वाला माँ की अखंड ज्योति।*
● कस्बे में निकलेगी ज्वाला जी से आई अखंड ज्योत की भव्य शोभा यात्रा।
●आनी क्षेत्र में पहली होगा इस तरह का भव्य जागरण।
 ● नवरात्रों में पहली बार होने वाले इस तरह के भव्य आयोजन में लोकप्रसिद्ध भजन गायक *करनैल राणा* के भजनों से गुंजायमान होगा आनी कस्बा।
● राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में सजेगा दुर्गा माता का भव्य दरबार,भजन कीर्तन के साथ निकलेंगी भव्य झांकियां।
●दुर्गा माता मंदिर कमेटी, व्यापार मंडल आनी और आम भक्तजनों के सहयोग से होगा जागरण का आयोजन।
●आयोजन कमेटी ने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में 24 मार्च शनिवार को रात भर चलने वाले जगराते में भाग लेने का किया आह्वाहन।

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...