*नशे के विरुद्ध दलाश में जगाया अलख*
*नेहरू युवा केंद्र कूल्लु के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
आनी उपमंडल के दलाश में नशे को जड़ से उखाड़ने के संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र कूल्लु के द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट *सहभागिता आपकी और हमारी* की निरंतरता में लोगों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश के प्रधानाचार्य धर्म पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए नेहरू युवा केंद्र की नशे के खिलाफ़ छिड़ी मुहीम की सहराहना की। इस दौरान नशे को दूर करने के संदर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । बच्चों ने भाषण ,कवितापाठ,नाटक,समूह गान,एकल गान प्रस्तुत किये । "नशा है विनाश का कारण" नुक्कड़ नाटक ने आम जनमानस को नशे के कुप्रभावों और विसंगतियों पर प्रकाश डाला । भाषण प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम,अदिति ने द्वितीय तथा विजय ने तृतीय स्थान हासिल कहीं।स्नेहा,मुस्कान,पूजा ने बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत कर नशे के बढ़ते दुष्परिणामों पर हमला बोला । पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार ने नशे का सेवन और नशे की रोकथाम के लिए अधिनियम में वर्णित धाराओं और जुर्मानें के सम्बन्ध में जानकारी दी । युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी दीवान राजा ने नशे को दूर करने के लिए सभी युवाओं को संगठित होकर कार्य करने का आह्वाहन किया और जिल्ला कूल्लु पुलिस समेत आनी पुलिस और नेहरू युवा केंद्र की इस मुहीम की सहराहना की । खेल विभाग से टिंकू शर्मा ने भी सभी युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात की । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धर्म पाल , सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी लुहरी पवन कुमार,आचार्य विनोद कुमार
,जिलाध्यक्ष युवा भारत दीवान राजा,भारत स्वाभिमान के अनिल आर्य, नेहरू युवा केंद्र के बबली,टायलर किशोर,जिला सलाहकार समिति के टिंकू शर्मा,संतोष ,महेंद्र सिंह,सुशील कुमार,सुधीर,नेहा,निशा समेत कई अन्य मौजूद रहे।
*नेहरू युवा केंद्र कूल्लु के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम*
आनी उपमंडल के दलाश में नशे को जड़ से उखाड़ने के संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र कूल्लु के द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट *सहभागिता आपकी और हमारी* की निरंतरता में लोगों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश के प्रधानाचार्य धर्म पाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए नेहरू युवा केंद्र की नशे के खिलाफ़ छिड़ी मुहीम की सहराहना की। इस दौरान नशे को दूर करने के संदर्भ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । बच्चों ने भाषण ,कवितापाठ,नाटक,समूह गान,एकल गान प्रस्तुत किये । "नशा है विनाश का कारण" नुक्कड़ नाटक ने आम जनमानस को नशे के कुप्रभावों और विसंगतियों पर प्रकाश डाला । भाषण प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम,अदिति ने द्वितीय तथा विजय ने तृतीय स्थान हासिल कहीं।स्नेहा,मुस्कान,पूजा ने बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत कर नशे के बढ़ते दुष्परिणामों पर हमला बोला । पुलिस विभाग से सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार ने नशे का सेवन और नशे की रोकथाम के लिए अधिनियम में वर्णित धाराओं और जुर्मानें के सम्बन्ध में जानकारी दी । युवा भारत सोशल मीडिया प्रभारी दीवान राजा ने नशे को दूर करने के लिए सभी युवाओं को संगठित होकर कार्य करने का आह्वाहन किया और जिल्ला कूल्लु पुलिस समेत आनी पुलिस और नेहरू युवा केंद्र की इस मुहीम की सहराहना की । खेल विभाग से टिंकू शर्मा ने भी सभी युवाओं से ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात की । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धर्म पाल , सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी लुहरी पवन कुमार,आचार्य विनोद कुमार
,जिलाध्यक्ष युवा भारत दीवान राजा,भारत स्वाभिमान के अनिल आर्य, नेहरू युवा केंद्र के बबली,टायलर किशोर,जिला सलाहकार समिति के टिंकू शर्मा,संतोष ,महेंद्र सिंह,सुशील कुमार,सुधीर,नेहा,निशा समेत कई अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment