-------ब्रेन ट्यूमर से ग्रस्त रोहित को दी आर्थिक मदद
-------पूर्व छात्र संघ च्वाई ने दिया 13000/- का चैक
पूर्व छात्र संघ च्वाई की एकदिवसीय मासिक बैठक वन विश्राम गृह च्वाई में आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता प्रधान चुनी लाल ठाकुर ने की । संघ के महासचिव दीवान राजा ने बताया कि इस अहम् बैठक का उद्देश्य ग्राम पंचायत बखनाओ के गाँव डिंगीधार निवासी सतपाल के छः वर्षीय सुपुत्र रोहित कुमार जिसे ब्रेन ट्यूमर है उसकी आर्थिक मदद करना था । उन्होंने बताया कि बच्चे का आईजीएमसी शिमला में ऑपरेशन हो जाने के बाद चिकित्सकों द्वारा बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ रैफ़र किया गया है जहाँ उसकी सर्जरी होनी है । पहले ही बहुत खर्च हो जाने की वजह से परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टुटा है । एक तरफ अनमोल बेटे की ज़िंदगी तो दूसरी तरफ़ धन की कमी । ऐसे में पूर्व छात्र संघ च्वाई ने प्राथमिकी तौर पर तेरह हज़ार की धनराशि प्रदान की जिसमें से दस हज़ार संघ द्वारा तो तीन हज़ार संघ के कोषाध्यक्ष जय सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर की ।संघ के अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष जय सिंह ,सहसचिव सचिन सूद समेत अन्य सदस्यों ने सतपाल को चैक प्रदान किया । जल्द ही
कुछ और भी आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व छात्र संघ 22 अप्रैल को वन विश्राम गृह च्वाई में एक आम सभा आयोजित करेगा जिसमें सभी प्रबुद्धजन समेत छात्र/छात्राएं अपने अपने विचार रखेंगे और संघ की सदस्यता को बढ़ावा देंगे । इस दौरान संघ के अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर,महासचिव दीवान राजा,सहसचिव सचिन सूद,कोषाध्यक्ष जय सिंह समेत सदस्य प्रकाश ,हरिभजन,सतपाल मौजूद रहे ।
-------पूर्व छात्र संघ च्वाई ने दिया 13000/- का चैक
पूर्व छात्र संघ च्वाई की एकदिवसीय मासिक बैठक वन विश्राम गृह च्वाई में आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता प्रधान चुनी लाल ठाकुर ने की । संघ के महासचिव दीवान राजा ने बताया कि इस अहम् बैठक का उद्देश्य ग्राम पंचायत बखनाओ के गाँव डिंगीधार निवासी सतपाल के छः वर्षीय सुपुत्र रोहित कुमार जिसे ब्रेन ट्यूमर है उसकी आर्थिक मदद करना था । उन्होंने बताया कि बच्चे का आईजीएमसी शिमला में ऑपरेशन हो जाने के बाद चिकित्सकों द्वारा बच्चे को पीजीआई चंडीगढ़ रैफ़र किया गया है जहाँ उसकी सर्जरी होनी है । पहले ही बहुत खर्च हो जाने की वजह से परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टुटा है । एक तरफ अनमोल बेटे की ज़िंदगी तो दूसरी तरफ़ धन की कमी । ऐसे में पूर्व छात्र संघ च्वाई ने प्राथमिकी तौर पर तेरह हज़ार की धनराशि प्रदान की जिसमें से दस हज़ार संघ द्वारा तो तीन हज़ार संघ के कोषाध्यक्ष जय सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर की ।संघ के अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष जय सिंह ,सहसचिव सचिन सूद समेत अन्य सदस्यों ने सतपाल को चैक प्रदान किया । जल्द ही
कुछ और भी आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व छात्र संघ 22 अप्रैल को वन विश्राम गृह च्वाई में एक आम सभा आयोजित करेगा जिसमें सभी प्रबुद्धजन समेत छात्र/छात्राएं अपने अपने विचार रखेंगे और संघ की सदस्यता को बढ़ावा देंगे । इस दौरान संघ के अध्यक्ष चुनी लाल ठाकुर,महासचिव दीवान राजा,सहसचिव सचिन सूद,कोषाध्यक्ष जय सिंह समेत सदस्य प्रकाश ,हरिभजन,सतपाल मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment