Sunday, 1 April 2018

जीत की ख़ातिर बस जुनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसां खून चाहिए,ये आसमा भी आएगा जमी पर,बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए !!!

जीत की ख़ातिर बस जुनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसां खून चाहिए,ये आसमा भी आएगा जमी पर,बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए !!!

नृत्य और अभिनय (Dance&Acting) की दुनिया का चमकता सितारा - मुकेश माईकल 
आनी खण्ड की ग्राम पंचायत कराड़ के गाँव बखांडा का यह चमकता हुआ सितारा आज एक बड़ी पहचान और मुकाम की ओर





बढ़ता चला जा रहा है । अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय कोठी से ग्रहण कर जमा दो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी से उत्तीर्ण की । बचपन से ही मन में नृत्य और अभिनय की दुनिया में जाने का जुनून सर पर था । छोटे-छोटे मंचों से अपनी कला को तराशता यह चेहरा बढ़ता ही चला गया । क्षेत्र के मेलों ,त्योहारों ,पार्टियों से अपने जीवन को शुरू करते हुए धीरे -धीरे प्रदेश के कई बड़े और प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कला का जलबा बिखेरता रहा । 
माईकल ने इसी जोश के चलते गुलशन कुमार टी-सीरीज़ अकादमी नोएडा सेक्टर 16 में प्रवेश पाया जहाँ उन्होंने अपने नृत्य और अभिनय को एक नई पहचान दी । माईकल ने स्टार प्लस पर प्रसारित धारावाहिक "मेरी दुर्गा" में भी बतौर अभिनय काम किया और क्षेत्र के इस कलाकार को एक नई पहचान मिली । इस दौरान माईकल का संपर्क कई नामी हस्तियों से हुआ जिन्होंने इस युवा के हुनर की सहराहना की ।
इतना ही नहीं आनी क्षेत्र का यह युवा अब 7 अप्रैल को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता/अभिनेत्रियों जैकलिन फर्नांडीज़ ,वरुण धवन,रणवीर कपूर,प्रभु देवा समेत कई नामी हस्तियों के साथ अपने नृत्य का जलबा बिखेरेगा । अभी सफ़र यही नहीं थमता । माईकल का शौक बॉलीबुड में एक नई जगह बनाने का है जिसके लिए निरन्तर प्रयासरत है। सभी युवाओं से माईकल सिर्फ इतना कहना चाहता है कि "कोई भी लक्ष्य बड़ा और मुश्किल नहीं होता बस आपका दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास कायम रहना चाहिए तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं" क्षेत्र के ऐसे युवा को आनी टुडे की तरफ से उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं 💐👌

No comments:

Post a Comment

शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा

 ---- शगागी में क्यों फैंके शमशरी महादेव पर बिच्छू बूटी,घास व आटा (Diwan Raja,Anni Today ) हिमाचल प्रदेश देव भूमि के नाम से पूरे विश्व में व...