यह लगी नाटी अरुणोदय शाबाश,हिमाचली संस्कृति हमारा गौरव
एपिसोड 25 और 29 नवम्बर को प्रसारित होगा
💐तब तक यह वीडियों देखे
शिमला के सेंटएडवर्ड स्कूल में अरुणोदय शर्मा जो 9 साल के हैं चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। कोटखाई के देवगढ़ पंचायत से संबंधित है।
छोटे पर्दे के जानदार कार्यक्रम केबीसी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का गौरव इस छात्र को मिला है ,खास यह है अरुणोदय ने पहाड़ी नाटी व अपनी मधुर बातों से सदी के महानायक को भी अपना कायल कर दिया।
हिमाचली संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए नाटी डालता है और इस बच्चे पर प्यार उड़ेलते हुए स्वयं #अमिताभ_बच्चन भी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर स्वयं नाटी डालते है। यह एपिसोड 25 और 29 नवम्बर को प्रसारित होगा।
अरुणोदय के पिता जगदीश शर्मा जी डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी ऑफिसर है औऱ माता ममता पॉल जी महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ के पद पर कार्य कर रही है।
जब तक अरुणोदय का पूरा एपिसोड आएगा तब तक आप यह #SonyEntertainmentTelevision द्वारा जारी वीडियो देखें।
#जय_हिमाचल
#केबीसी
#kbc
#अमिताभबच्चन #नाटी #अरुणोदय #शिमला